Holidayrider.Com

सिंगापुर के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी – Singapore Tourist Places In Hindi

Singapore Tourist Places In Hindi : सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया में एक द्वीप शहर है। यह भूमध्य रेखा के उत्तर में एक डिग्री की दूरी पर, मलय प्रायद्वीप के दक्षिणी सिरे पर, दक्षिण में इंडोनेशिया के रियाउ द्वीप (Riau Islands) समूह और उत्तर में प्रायद्वीपीय मलेशिया के साथ स्थित है। सिंगापुर के क्षेत्र में 62 अन्य द्वीपों के साथ एक मुख्य द्वीप है। सिंगापुर की गगनचुंबी इमारतें (Sky Kissing Buildings) पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। यहां के आकर्षक पर्यटन स्थल, शॉपिंग मॉल, लजीज व्यंजन, रोमांचक डिस्कोथेक (Discotheques) और नाइटलाइफ हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं। शायद यही कारण है कि दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा सिंगापुर में सबसे अधिक पर्यटक आते हैं। अगर आप सिंगापुर ट्रिप की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ लें जिसमे हम आपको सिंगापुर के मशहूर पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • सिंगापुर चिड़ियाघर घूमने की जगह – Singapore Zoo Tourist Places In Hindi
  • सिंगापुर में घूमने की जगह यूनिवर्सल स्टूडियो – Universal Studios Tourist Place In Singapore In Hindi
  • सिंगापुर फ्लायर घूमने की जगह – Singapore Flyer Ghumne Ki Jagah In Hindi
  • सिंगापुर में घूमने की जगह बॉटनिक गार्डेन – Botanic Gardens Singapore Ka Parytan Sthal In Hindi
  • सिंगापुर का टूरिस्ट स्थल चाइना टाउन – Chinatown Tourist Place In Singapore In Hindi
  • चांगी बीच सिंगापुर में घूमने की जगह – Changi Beach Singapore Mein Ghumne Ki Jagah In Hindi
  • सिंगापुर में घूमने की जगह सैंटोसा द्वीप – Sentosa Islanda Singapore Ka Parytan Sthal In Hindi
  • सिंगापुर कैसे पहुंचे – How To Reach Singapore In Hindi
  • सिंगापुर जाने का सही समय – When To Visit Singapore In Hindi
  • सिंगापुर में कहां रुकें – Where To Stay In Singapore In Hindi
  • सिंगापुर की लोकेशन का मैप – Singapore Location
  • सिंगापुर की फोटो गैलरी – Singapore Images

1. सिंगापुर चिड़ियाघर घूमने की जगह – Singapore Zoo Tourist Places In Hindi

सिंगापुर चिड़ियाघर घूमने की जगह - Singapore Zoo Tourist Places In Hindi

सिंगापुर चिड़ियाघर में लुप्तप्राय (Endangered) जानवरों को देखना वास्तव में काफी आश्चर्यजनक होता है। यह सिंगापुर के घूमने लायक सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। यहां 300 से अधिक प्रजातियों के जानवर हैं जिनमें जिराफ, कोआलास (Koalas), दरियाई घोड़ा (Zebras) और सफेद टाइगर आदि प्रमुख हैं। इस चिड़ियाघर को जानवरों के आवास के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। फ्रोजन टुंड्रा में आप ध्रुवीय भालू (Polar Bears) और विभिन्न नस्ल के कुत्ते देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रितिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म कृष सिंगापुर चिड़ियाघर में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी।

2. सिंगापुर में घूमने की जगह यूनिवर्सल स्टूडियो – Universal Studios Tourist Place In Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगह यूनिवर्सल स्टूडियो - Universal Studios Tourist Place In Singapore In Hindi

यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप (Sentosa Island) में स्थित एक रोमांचकारी गंतव्य है। परिवार के साथ घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह हॉलीवुड की फिल्मों का केंद्र है। यहां निःसंदेह आप अपने पसंदीदा हॉलीवुड कलाकार से मिल सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सल स्टूडियो के अंदर दुनिया के कई बेहतरीन रेस्टोरेंट (Restaurants), और कैफे (Cafes) हैं। साथ ही यूनिवर्सल स्टूडियो में फैशनेबल कपड़ों का मार्केट भी है जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं। आप यहां साइंस फाई सिटी, प्राचीन मिस्र क्षेत्र, लॉस्ट वर्ल्ड ऑफ डायनासोर (Lost World Of Dinosaurs) सहित कई मजेदार चीजें देख सकते हैं।

3. सिंगापुर फ्लायर घूमने की जगह – Singapore Flyer Ghumne Ki Jagah In Hindi

सिंगापुर फ्लायर घूमने की जगह - Singapore Flyer Ghumne Ki Jagah In Hindi

अगर आप ऊंचाई से सिंगापुर की खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो सिंगापुर फ्लायर से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता है। वास्तव में सिंगापुर फ्लायर दुनिया का सबसे ऊंचा (Wheel) है जिसके ऊपर से 360 डिग्री लुभावने दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है। फ्लायर के ऊपर से रात के समय सिंगापुर शहर के भव्य दृश्यों  (Gorgeous Night Views) को देखा जा सकता है। सिंगापुर फ्लायर के ऊपर से, आप मरीना की खाड़ी के क्षितिज, शहर के प्रतिष्ठित स्थलों और पड़ोसी मलेशिया और इंडोनेशिया की झलक देख सकते हैं।

4. सिंगापुर में घूमने की जगह बॉटनिक गार्डेन – Botanic Gardens Singapore Ka Parytan Sthal In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगह बॉटनिक गार्डेन - Botanic Gardens Singapore Ka Parytan Sthal In Hindi

सिंगापुर में बोटैनिकल गार्डन देखने लायक हैं। इस जगह का आकर्षण पर्यटकों को खूब लुभाता है क्योंकि यहां आने के बाद लोग काफी तरोताजा महसूस करते हैं। यह यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल सिंगापुर का पहला स्थल है। इस उद्यान में विदेशी वनस्पतियों की दुर्लभ और स्थानिक प्रजातियों का खजाना है। इस गार्डेन के अंदर आप सिंगापुर के राष्ट्रीय फूल आर्किड (Orchid) को देख सकते हैं। इसके अलावा यहां के झीलों में अनोखे बत्तख और हंसों को देख सकते हैं। सिंगापुर घूमने आने वाले पर्यटक प्रमुख रूप से इस स्थान को जरूर देखते हैं।

और पढ़े:  पशुपतिनाथ मंदिर की यात्रा और रोचक तथ्यों की जानकारी 

5. सिंगापुर का टूरिस्ट स्थल चाइना टाउन – Chinatown Tourist Place In Singapore In Hindi

सिंगापुर का टूरिस्ट स्थल चाइना टाउन - Chinatown Tourist Place In Singapore In Hindi

चाइना टाउन हमेशा पर्यटकों से भरा रहता है। यदि आप सिंगापुर छुट्टियां बिताने जा रहे हैं और आपने टाइना टाउन नहीं देखा तो आपकी यात्रा अधूरी ही रह जाएगी। चाइना टाउन एक व्यस्त मार्केट है और यहां चाइनीज भोजन (Chinese Food), आकर्षक सामानों से लदी दुकानों और पारंपरिक चीनी उत्पाद मिलते हैं। इसके अलावा यहां इस जगह पर श्री मरिअम्मन हिंदू मंदिर (Sri Mariamman Hindu Temple) और बुद्ध टूथ अवशेष मंदिर भी हैं। ये दोनों चाइना मार्केट के प्रमुख आकर्षण हैं। चाइना मार्केट में स्थित सबसे रंगीन चीनी मंदिरों में से एक, थियान हॉक केंग (Thian Hock Keng) भी आपको जरुर घूमना चाहिए।

6. चांगी बीच सिंगापुर में घूमने की जगह – Changi Beach Singapore Mein Ghumne Ki Jagah In Hindi

चांगी बीच सिंगापुर में घूमने की जगह - Changi Beach Singapore Mein Ghumne Ki Jagah In Hindi

यह सिंगापुर का सबसे मशहूर बीच है। यह आप सिंगापुर के ट्रिप पर हैं तो आपको चांगी बीच जरूर जाना चाहिए। इस जगह पर एक समुद्र तट पार्क है जो सिंगापुर के सबसे पुराने तटीय पार्कों में से एक है। 28 किलोमीटर के समुद्र तट पर एक शांत परिवेश, चांगी बीच में लगभग 3.3 किमी लंबा पार्क है जो चांगी प्वाइंट और चांगी फेरी रोड (Changi Ferry Road) के बीच स्थित है। परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए यह बेहतर जगह है। यहां आप सूर्यास्त (Sun Sets) का अद्भुत नजारा भी देख सकते हैं और बीच के किनारे गुनगुनी धूप का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां भोज पार्टी और समुद्री भोजन (Seafood) का भी आनंद उठा सकते हैं। यदि आपके पास पर्याप्त समय हो तो आप चांगी गांव की भी यात्रा कर सकते हैं।

7. सिंगापुर में घूमने की जगह सैंटोसा द्वीप – Sentosa Islanda Singapore Ka Parytan Sthal In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगह सैंटोसा द्वीप - Sentosa Islanda Singapore Ka Parytan Sthal In Hindi

जब हम सोचते हैं कि सिंगापुर में क्या देखना है, तो हमारे दिमाग हमेशा सैंटोसा द्वीप का नाम जरूर आता है। वास्तव में यह एक अद्भुत गंतव्य है जहां आप बेहतर तरीके से मनोरंजन कर सकते हैं और सिंगापुर के मशहूर व्यंजनों का आनंद भी उठा सकते हैं। अगर आप जीवंत समुद्र को देखना चाहते हैं और यहां के शांत वातावरण का अनुभव करना चाहते हैं तो यहां स्थित सिलोसो बीच (Siloso Beach) एक अच्छा आकर्षण का केंद्र है। यहां अंडरवाटर वर्ल्ड एक्वेरियम (Underwater World Aquarium) है जहाँ आप डॉल्फिन के साथ तैर सकते हैं। सेंटोसा द्वीप पर स्थित सिंगापुर की प्रसिद्ध मूर्ति, मेरिलियन (Merlion) आपको अवश्य देखना चाहिए। इसके अलावा आप यहां स्थित सिंगापुर का एकमात्र संरक्षित किला फोर्ट सिलोसो (Fort Siloso) भी देख सकते हैं।

और पढ़े:  अमेरिका के 20 प्रमुख दर्शनीय और पर्यटन स्थल

8. सिंगापुर कैसे पहुंचे – How To Reach Singapore In Hindi

सिंगापुर कैसे पहुंचे - How To Reach Singapore In Hindi

भारत के प्रमुख शहरों से सिंगापुर पहुंचने के लिए कई सीधी एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। आप जेट एयरवेज, एयर इंडिया, इंडिगो, मालिंडो एयर (Malindo Air), विस्तारा (Vistara), कतर एयरवेज, सिंगापुर एयरलाइंस, इतिहाद एयरवेज आदि एयरलाइंस से आसानी से सिंगापुर के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा (Singapore Changi Airport) पहुंचने के बाद आप वहां से बस, ट्रेन या फिर कैब से मुख्य शहर तक पहुंच सकते हैं।

9. सिंगापुर जाने का सही समय – When To Visit Singapore In Hindi

सिंगापुर जाने का सही समय - When To Visit Singapore In Hindi

सिंगापुर की उष्णकटिबंधीय वर्षावन की जलवायु पूरे वर्ष यहां के तापमान को एक समान रखती है। पर्याप्त वर्षा के कारण यहां हमेशा ही मौसम नम रहता है। हालांकि सिंगापुर में लगभग हमेशा पर्यटकों की भीड़ रहती है, लेकिन भारत से सिंगापुर घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय जुलाई से सितंबर के बीच माना जाता है। सिंगापुर में इस मौसम में सबसे अधिक भारतीय पर्यटक आते हैं। इसका कारण यह है कि इस मौसम में यहां सिंगापुर के सभी प्रमुख कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों और भोजन उत्सवों का आयोजन किया जाता है। यही वजह है कि पर्यटक सिंगापुर की सैर करने के साथ साथ यहां के उत्सवों का भी आनंद उठा लेते हैं।

10. सिंगापुर में कहां रुकें – Where To Stay In Singapore In Hindi

सिंगापुर में कहां रुकें - Where To Stay In Singapore In Hindi

सिंगापुर एक ऐसा देश है जहां पर्यटकों की सामर्थ्य और आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न कीमत में ठहरने के लिए होटल, गेस्ट हाउस और लॉज उपलब्ध है। आप अपने बजट के अनुसार सिंगापुर की सबसे सस्ती यात्रा की योजना बना सकते हैं। सिंगापुर में पांच सितारा होटलों (5 Star Hotels) में रुकने की कीमत 20,000 से 55,000 तक प्रति रात है। यहां 4,000 से 12,000 में आपको किराए पर कमरे मिल सकते हैं। अधिकांश होटल सेंटोसा द्वीप, क्लार्क क्वे (Clarke Quay) और ऑर्चर्ड रोड (Orchard Road) में स्थित हैं। इसके अलावा चाइना टाउन और सिंगापुर के लिटिल इंडिया क्षेत्रों में भी आपको सस्ते दामों पर होटल मिल सकते हैं।

और पढ़े:  चीन के बारे में जानकारी

इस आर्टिकल में आपने सिंगापुर के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस को जाना है आपको यह आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप  यहां क्लिक  करें। और आप हमें  फ़ेसबुक  और  ट्विटर  पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

11. सिंगापुर की लोकेशन का मैप – Singapore Location

12. सिंगापुर की फोटो गैलरी – Singapore Images

  • पोखरा नेपाल में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगह
  • बैंकॉक के बारे में जानकारी
  • नेपाल के दर्शनीय स्थल और घूमने की 10 खास जगह
  • एंजिल जलप्रपात की जानकारी
  • कैलाश मानसरोवर यात्रा की जानकारी
  • चीन की महान दीवार के बारे में जानकारी

Telegram

Leave a Comment Cancel reply

You will be redirected to your dashboard shortly. We will also call you back in 24 hrs .

  • 30 सिंगापुर दर्शनीय स्थल जहाँ आप अपने परिवार सहित जा सकते है

23 Mar 2023

सिंगापुर एक ऐसे सपने की तरह है जिसमे चकाचौंध और रोमांच पूरी तरह लिप्त है। दुनिया के हर एक व्यक्ति की एक अंदरूनी चाह होती है, कि वो अपनी जिंदगी को वैसे ही सितारों की तरह जगमगा सके जैसे ये शहर जगमगाता है। सिंगापुर दर्शनीय स्थल लोगों को आकर्षित करते है, वो भी इस कदर कि लोग चाह कर भी अपनी मोह माया से छुटकारा ना पा सके। ये शहर लोगों को उसी तरह फँसाता है, जैसे चूहेदानी चूहे को फँसाती है। फ़र्क बस इतना है कि चूहा उसमे कैद होकर रह जाता है और व्यक्ति कैद होकर भी लुत्फ़ उठाता है।

सिंगापुर का मौसम

Singapore weather

अगर आप सैनटोसा द्वीप के खुले वातावरण का लुत्फ़ उठाना चाहते है तो गर्मी के मौसम में जून से अगस्त के बीच का समय सबसे सटीक है। अगर आप चाइना के नये साल के उत्सव में शामिल होना चाहते है तो,आप जनवरी में आएं,यह त्योहार साल की पहली पूर्णिमा को मनाया जाता है। अगर आप खरीदारी के बेहद शौकीन है तो,जून से अगस्त के महीने आपके हैं क्योंकि इस दौरान यहाँ की सबसे बडी़ सेल होती है। वैसे यहाँ का मौसम साल भर लगभग समान ही रहता है। अगर आप भीड़भाड़ से घबराते हैं तो, दिसंबर, जनवरी और जून में आने की ना सोचें। अगर आप दिसंबर या जनवरी में यहाँ आना चाहते है तो, अपने साथ छाता ज़रुर रखें क्योंकि इस दौरान लगातार बारिश होती हैं।

30 सिंगापुर दर्शनीय स्थल

अब बिना समय गवाए हम जानते हैं 10 सिंगापुर दर्शनीय स्थल के बारे में जो इस शहर को बेहद रंगीन और खूबसूरत बनाते है:

1. र्गाडन्स बाए द बे

Gagden bae da be

रात को बेहद रोमांचक और आँखों को चौंधियाने वाली ये जगह हमें ऐसी सपनों की दुनिया में पहुँचाती है जहाँ केवल आनंद की मदमस्त हवा है। यहाँ का फ्लावर डोम और क्लाउड फॉरेस्ट इतना मन मोह लेने वाला है कि इसकी प्रशंसा करते करते आप थक नहीं पाएंगे। थकान महसूस होने पर यहाँ खाने-पीने की शालीन व्यवस्था है। इसे तीन अलग भागों में बाँटा गया है-सेंट्रल, साउथ एवं ईस्ट। इसे देखने के बाद आपका पछताने का प्रतिशत शून्य हो जाएगा।

Singapore Holiday Packages On TravelTriangle

Go on a luxurious Singapore holiday and visit Universal Studios, Singapore flyer, Gardens by the Bay, Marina Life Park, and Marina Bay Sands. Packages Inclusive of airport transfer, 4 star hotel stay, breakfast, visa, sightseeing, & more at unbelievably affordable rates!

tourist places in singapore in hindi

Fascinating Singapore 4D/3N Package @ Rs 21,000

Plan your trip today!

tourist places in singapore in hindi

Marvelous Singapore Family 5D/4N Package @ Rs 35,000

Get quotes from multiple travel experts.

tourist places in singapore in hindi

Singapore & Malaysia Tour 7D/6N Package @ Rs 39,000

Compare & customize quotes before booking.

tourist places in singapore in hindi

Singapore & Bali Honeymoon 8D/7N Package @ Rs 41,000

Have Questions? Talk to our travel experts today.

tourist places in singapore in hindi

Singapore & Malaysia Honeymoon 8D/7N @ Rs 49,999

Best prices guaranteed. EMI option available.

tourist places in singapore in hindi

See more at TRAVELTRIANGLE.COM

2. बोटैनिक गार्डन

Botanic garden

अगर आप सिंगापुर शहर की चकाचौंध से कुछ वक्त का अंतराल चाहते है और प्रकृति की शरण लेना चाहते है तो इससे बेहतर जगह और कोई हो ही नहीं सकती। प्रकृति प्रेमी यहाँ से निराश होकर नहीं लौटेंगे। हरियाली से परिपूर्ण ये जगह आपको लोभित करेगी। पक्षियों की चहचहाहट और पेड़ो से गुजरती हुई बहती हवा की तरंग आपके अंतःमन को तृप्त कर देंगी। यहाँ कुछ छोटी झीलें भी है जिसकी सरसराहट कानों को सुकून देती है।

और जानें : 25 Free Things To Do In Singapore

3. चाईनाटाउन

Chinatown

हाट,बाजार के शोरगुल से परिचित होने के लिए आप यहाँ आ सकते है। यहाँ से आप चाइना की पारंपरिक वस्तुओं को बटोरकर काफी सारी यादें घर ले जा सकते है। अगर आप यहाँ आए है तो मरियम्मन हिन्दू मंदिर एवं बुद्ध टूथ रेलिक मंदिर अवश्य जाऐं। चाइना का सबसे रंगीन मंदिर, थिआन हॉक केंग भी यहीं स्थित है, जो यहाँ का सबसे प्राचीन मंदिर है। यह मन को आध्यात्मिकता प्रदान करने का अच्छा केन्द्र है।

4. पंगगोल वॉटरवे पार्क

Punggol Waterway Park

अगर आप अपने परिवार के साथ, मुख्यतः बच्चों के साथ कहीं घूमना चाहते है तो, आप इसे प्राथमिकता ज़रूर दें। वॉटर वे की असीम सुंदरता को निहारने के लिए, नेचर केव यहाँ का सबसे अच्छा भाग है। जिसे देखने पर आपको शांति और सुकून का आभास होगा। रीक्रिऐशन ज़ोन, एक बहुत ही उम्दा भाग है,जहाँ आप अपने परिवार के साथ, पानी और रेत के खेलों का मज़ा ले सकते है। इसकी ग्रीन गैलरी पूरी तरह पेड़-पौधों से लदी हुई है, जो ताज़गी का एहसास कराती है।

और जानें : Solo Travel In Singapore: A Guide To Relish The Best Of The Gateway Of Asia

5. सिंगापुर फ्लायर

Singapore flyer

इस शहर को देखने का सबसे अच्छा तरीका है, ऊपर से निहारना, जैसे कोई पक्षी उड़ते हुए हर जगह का नज़ारा आँखों में बाँधते हुए उड़ता है। अगर आपको कभी मौका मिले तो सूर्यास्त का नज़ारा यहाँ से आँखों में भरा जा सकता है। यह एशिया का सबसे बड़ा जिआंट व्हील है, जिसकी ऊँचाई 165 मीटर है। यहाँ से इंडोनेशिया और मलेशिया के कुछ भाग भी दिखते है। इसे तकनीक का सबसे अच्छा उदाहरण माना जाता है।

6. सिंगापुर ज़ू

Singapore zoo

यह एक पारिवारिक स्थल है, यहाँ कुछ जानवरों की बेहद खूबसूरत और विलुप्त प्रजातियाँ रहती है। यहाँ 300 से भी अधिक प्रजातियाँ है, जिसमे-जिराफ़, कोआला, ज़ैब्रा और वाईट टाइगर शामिल है। इसके फ्रोज़न टुुण्ड्रा में ध्रुवीय भालू और रैकोन डॉग की प्रजातियाँ है। फ्रेजाइल फॉरेस्ट, कीड़ों से भरा हुआ है। कुछ और आकर्षित चीज़े, जैसे-स्पलेश सफारी शो, ओरंगुतन एक्सिबिट और जंगल ब्रेकफास्ट भी आकर्षण का केंद्र है। यहाँ आकर आप भरपूर आनंद पा सकेंगे।

और जानें : Blast From The Past: 11 Spectacular Historical Places In Singapore

7. यूनिवर्सल स्टूडियोस़

यूनिवर्सल स्टूडियोस़

यह सैनटोसा द्वीप पर स्थित है, जो सिंगापुर की सबसे रोमांचक जगह है। यह भी एक पारिवारिक जगह है ,जो आपको मनोरंजन, उत्सुकता, हर्ष-उल्लास प्रदान करेगी। यहाँ आपको अपना स्वाद बेहतर करने के लिए बहुत सारे रेस्टोरेंट, कैफे आदि मिलेंगे। यहाँ आकर आप “वॉक ऑफ फेम” भी जा सकते है, जहाँ आपको हॉलीवुड की हस्तियों के साथ पोज़ देने का मौका मिलेगा। आपके रोमांच को बनाए रखने के लिए यहाँ रोलर कोस्टर, बैटलस्टार गैलैक्टिका भी है।

और जानें : 16 Best Adventurous Activities in Singapore

8. चंघी म्यूज़ियम

Changhi Museum

यह सबसे प्रसिद्ध सिंगापुर आकर्षक स्थल है। यहाँ आप द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पीड़ित लोगो की कहानी जान सकते है। पत्रों, तस्वीरों और कुछ रेखा चित्रों के द्वारा कहानियाँ बयान की जाती है। यात्रियों को ऑडियो गाइड भी मिलते है, जो इन संग्रहालय के बारे में उन्हें बताते चलते हैं। यहाँ बनी पेंटिंग बॉम्बार्डियर स्टेनली वॉर्न द्वारा बनाई गई है। इसे पाँच ज़ोन में बाँटा गया है-बीच में गिफ्ट शॉप का ज़ोन है।

और जानें : 14 Ethereal Festivals In Singapore

9. चंघी बीच

Cheeni Beach

इस जगह एक बीच पार्क है जो सिंगापुर के सबसे प्राचीन तटीय पार्क में से एक है। 28 हेक्टेयर में फैले इस बीच में 3.3 किमी लंबा पार्क है। जो लोगों के बीच, पिकनिक स्पॉट के लिए जाना जाता है। ओवरनाईट कैंपिंग के लिए भी यह एक मशहूर जगह है, जहाँ सूर्यास्त को देखते हुए एक अद्भुत रात बिताई जा सकती है। खाने के शौकीनों के लिए यहाँ सी फूड भी मिलता है। पानी की लहरों के बीच समय बिताने का अलग ही मज़ा है, जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती।

10. ऑर्चड रोड

 Orchard Road

जो लोग शॉपिंग के बेहद शौकीन है, उनका यहाँ आना तो बनता ही है। जिन्हें फैशन की जानकारी नहीं है,वो भी यहाँ आकर खो जाएंगे। हर तरफ मॉल, विभिन्न ब्रैंडों के स्टोर अपनी ओर आकर्षित कर ही लेंगे। और जब आप खरीदारी करते-करते थक जाऐं तो कुछ वक्त आप यहाँ मौजूदा सिनेमा घरों में भी बिता सकते है।

और जानें : 20 Romantic Places To Visit In Singapore For Honeymoon

11. चांगी एक्सपीरियंस स्टूडियो, चांगी हवाई अड्डा

चांगी एक्सपीरियंस स्टूडियो सिंगापुर दर्शनीय स्थल में सबसे खूबसूरत जगह है

Image Credit: Changi Airport for Facebook

क्या आपने सोचा है कि दुनिया के सबसे पुरस्कृत हवाई अड्डे के पर्दे के पीछे क्या होता है? सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे की आभासी दुनिया के माध्यम से चांगी एक्सपीरियंस स्टूडियो में एक रोमांचक यात्रा पर जाएं और जानें कि हवाई अड्डे को क्या खास बनाता है। सिंगापुर के नवीनतम जीवनशैली गंतव्य, ज्वेल चांगी हवाई अड्डे के भीतर स्थित, यह अपनी तरह का पहला डिजिटल आकर्षण आगंतुकों को अत्याधुनिक तकनीकी अनुभवों के माध्यम से चांगी के अतीत, वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इंटरैक्टिव प्रदर्शन, गेम और मल्टीमीडिया शो वाले 20 से अधिक टचप्वाइंट के साथ, जिसमें एक बगीचा जो गाता हैं।

स्थान: ज्वेल चांगी हवाई अड्डा, 78 एयरपोर्ट ब्लव्ड, एल4, सिंगापुर खुलने का समय: प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश शुल्क: SGD 25 (वयस्क) | एसजीडी 17 (बच्चे)

12. जुरोंग बर्ड पार्क

वॉटरफॉल एवियरी दुनिया का सबसे बड़ी वॉक-इन एवियरी में से एक है

Image Credit: Aamanatullah for Wikimedia Commons जुरोंग बर्ड पार्क में, आगंतुकों को लगभग 5000 पक्षियों से मिलने का मौका मिलेगा जो 400 और उससे अधिक प्रजातियों के विविध केंद्र से संबंधित हैं। यह पक्षी पार्क 20.2 हेक्टेयर में फैला हुआ है और शहर के पश्चिमी भाग में स्थित है। जुरोंग में, आप न केवल दूरबीन के माध्यम से पक्षियों को देखेंगे, बल्कि सिंगापुर के कुछ सबसे खूबसूरत पक्षियों के करीब भी जाएँगे। जब आप यहां आएं तो वॉटरफॉल एवियरी को देखना न भूलें, जो दुनिया की सबसे बड़ी वॉक-इन एवियरी में से एक है और 600 पक्षियों का घर है। जहां तक ​​नाम की बात है, यह लगभग 30 मीटर ऊंचे एक आश्चर्यजनक झरने से आता है।

स्थान: 2 जुरोंग हिल, सिंगापुर, 628925 प्रवेश शुल्क: वयस्क- $29; 3 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चे- $19 खुलने का समय: सुबह 8.30 बजे से शाम 6 बजे तक

13. रिवर सफारी

रिवर सफारी सिंगापुर दर्शनीय स्थल में घूमने के लिए अच्छी जगह है

Image Credit: Orderinchaos for Wikimedia Commons

रिवर सफ़ारी देखने लायक है क्योंकि उनके पास सबसे प्यारा लाल पांडा है। इसका जंग-रंग का फर और लोमड़ी का फर आपको इससे प्यार करने पर मजबूर कर देगा। लेकिन इस नदी-थीम वाली सफारी में सिर्फ पांडा के अलावा देखने के लिए और भी जानवर हैं। यह पार्क 6000 से अधिक जानवरों का घर है, जिनमें से 40 लुप्तप्राय हैं। जब आप यहां आएं तो मीठे पानी के एक्वेरियम को जरूर देखें, जो दुनिया में सबसे बड़ा है। परिवार और बच्चों को अपने साथ लाएँ और उनकी आँखों को शुद्ध आश्चर्य से भर दें।

स्थान: रिवर सफारी 80 मंडई लेक रोड, सिंगापुर, 729826 पर प्रसिद्ध सिंगापुर चिड़ियाघर के ठीक बगल में स्थित है। कीमत: वयस्क- $27; 3 से 12 वर्ष के बच्चे- $18; वरिष्ठ नागरिक- $14 खुलने का समय: सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

14. बटरफ्लाई पार्क और इंसेक्ट किंगडम

बटरफ्लाई पार्क और इंसेक्ट किंगडम सिंगापुर में देखने लायक सबसे अच्छी चीजों में से एक है

Image Credit: Terence Ongfor Wikimedia Commons

बटरफ्लाई पार्क और इंसेक्ट किंगडम सिंगापुर में देखने लायक सबसे अच्छी चीजों में से एक है। आराम करने के लिए एक अद्भुत जगह, यह हरा-भरा साम्राज्य सुस्वादु उष्णकटिबंधीय हरियाली से भरा है जो प्रकृति की सभी सुंदरताओं को दर्शाता है। यहां तितलियों और कीड़ों की अद्भुत किस्में हैं जो आपको बांधे रखेंगी। बच्चों और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। आगंतुकों को निश्चित रूप से सुंदर वर्षावनों और इस स्थान की आकर्षक खुशबू के साथ-साथ यह स्थान जो अद्भुत इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करता है, पसंद आएगा। आपकी सभी इंद्रियों के लिए एक सच्चा अनुभव।

स्थान: 51 इम्बिया रोड, सेंटोसा 099702 खुलने का समय: दोपहर 2 बजे। गाइडेड टूर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। प्यूपा शनिवार और रविवार तक लटकता रहता है। दोपहर 3 बजे- बटरफ्लाई रिलीज प्रवेश शुल्क: वयस्क- एस$14.40; बच्चे- S$49.00.

15. नेशनल ऑर्किड पार्क

नेशनल ऑर्किड पार्क सिंगापुर दर्शनीय स्थल देखने लायक जगहों में से एक है

Image Source: Shutterstock नेशनल आर्किड पार्क अद्भुत दृश्यों से भरपूर 3 हेक्टेयर खूबसूरत, हरी-भरी भूमि पर फैला हुआ है। इस बगीचे में हर चीज की सटीक योजना बनाई गई है और उसे लगाया गया है। पर्यटक इसे यहां रखे गए 2000 संकरों में देख सकते हैं, जो 1000 से अधिक प्रजातियों से संबंधित हैं। यहां फैली वनस्पतियां चार ऋतुओं-शरद, ग्रीष्म, वसंत और शीत ऋतु के अनुसार बदलती रहती हैं। शरद ऋतु अपने साथ अमूर्त छटाएँ लेकर आती है, ग्रीष्म ऋतु लाल और गुलाबी रंगों से भरी होती है, वसंत अपने साथ सुंदर पीला, सुनहरा और क्रीम लेकर आता है, जबकि शीत ऋतु सफेद और बैंगनी रंगों के साथ अपनी प्रचुरता प्रदर्शित करती है।

स्थान: क्लूनी रोड, सिंगापुर बोटेनिक गार्डन खुलने का समय: सुबह 8:30 बजे से शाम 7 बजे तक प्रवेश शुल्क: $5

16. मैकरिची जलाशय

मैकरिची जलाशय सिंगापुर में घूमने के लिए सर्वोत्तम स्थान है

Image Credit: Erwin Soo for Wikimedia Commons

यदि आप प्रकृति द्वारा प्रदान की जाने वाली चीज़ों का आनंद लेते हुए टहलने के साथ तरोताजा होना या आराम करना चाहते हैं तो मैकरिची आपके लिए उपयुक्त स्थान है। यह स्थान वास्तव में वर्षा जल को संग्रहित करने के लिए था और यह अभी भी सिंगापुर की जलग्रहण प्रणाली का एक हिस्सा है। लेकिन इसके अलावा, जलाशय एक ऐसी जगह के रूप में कार्य करता है जहां प्रकृति प्रेमी और जल खेल प्रेमी इकट्ठा हो सकते हैं। पेड़ों की चोटी पर चलना आपको एक ऊंचे पुल पर चलने की अनुमति देता है जिससे आपको ऐसा लगेगा जैसे आप पेड़ों के बीच से गुजरते हुए दुनिया के शीर्ष पर हैं। यात्रा शांतिपूर्ण है और यह 11 किमी लंबी है। प्रवेश बिंदु पर भी भोजन उपलब्ध है।

स्थान: लोर्नी रोड, सिंगापुर खुलने का समय: सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

17. सिलोसो बीच

सिलोसो बीच सिंगापुर दर्शनीय स्थल में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थान है

Image Credit: Skirtick for Wikimedia Commons यह अद्भुत समुद्र तट द्वीप शहर-राज्य में नए साल के कुछ सबसे बड़े और घटित समारोहों का आयोजन करता है। यहां कुछ स्वादिष्ट रेस्तरां हैं जो प्रचुर मात्रा में भोजन प्रदान करते हैं और बार आपको अपना मनोरंजन करने देंगे। तो अपना स्विमसूट पहन लें, गर्म पानी में डुबकी लगा लें या आप बस अपनी समुद्रतटीय छतरी खोलकर धूप सेंक सकते हैं। फिर बार में कुछ स्वादिष्ट पेय पीएं या अचानक खरीदारी की होड़ में शामिल हों। जब आख़िरकार रात आती है, तो अद्भुत पार्टियों के साथ इस स्थल की भावना को महसूस करें।

स्थान: 51 इम्बिया वॉक, सेंटोसा, सिंगापुर, 099538 खुलने का समय: 24 घंटे खुला

18. बुकिट बटोक हिल

बुकिट बटोक हिल सिंगापुर में घूमने के लिए लोकप्रिय स्थान है

Image Credit: Adhir Kirtikar for Wikimedia Commons बुकिट बटोक हिल इस शहर में घूमने के लिए अद्भुत स्थानों में से एक है, जो अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है, क्योंकि यह दैनिक शहरी जीवन की सभी हलचल से दूर स्थित है। व्यापक पहाड़ियाँ नीले क्रिस्टल-साफ़ पानी के सुंदर दृश्य पेश करती हैं, जो कुछ शांति और शांति पाने के लिए एक शानदार स्थान है। आप जंगलों के बीच से गुजरने वाली उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी टहल सकते हैं और हरे-भरे हरियाली की गोद में रह सकते हैं। लेकिन अगर आप लंबे समय तक हरियाली को देखते-देखते थक गए हैं, तो यहां एक लहरदार इलाका है जो कसरत के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

स्थान: 26 बुकिट बटोक ईस्ट एवेन्यू 2 हिलव्यू रीजेंसी, सिंगापुर 659920, सिंगापुर समय: प्रकाश का समय- शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक।

19. तंजोंग बीच

तंजोंग सिंगापुर दर्शनीय स्थल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है

Image Credit: BouncedPhoton for Wikimedia Commons सेंटोसा द्वीप पर स्थित, यह अपनी बैकपैकिंग आबादी और प्रकृति प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध है जो हरियाली के लिए यहां आते हैं। एक समुद्र तट तौलिया लाएँ, सुनहरी रेत पर बैठें और धूप सेंकते हुए मौसम का आनंद लें। यह उन लोगों के लिए घूमने के लिए एक शानदार जगह है जो कुछ शांति और शांति चाहते हैं। सुनिश्चित करें कि आप प्रकृति के समय के साथ पानी और आकाश को अपना रंग बदलते देखने के लिए शाम तक रुकें। यहां की रेत साफ है और आनंद का माहौल है। अगर आपको यहां रहते हुए भूख लग जाए तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां बहुत सारे थीम वाले बिस्टरो, रेस्तरां और बार हैं जो आपकी प्यास और भूख को बुझाने में आपकी मदद करेंगे। समुद्र तट पर बार सुबह 11 बजे तक नहीं खुलते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

स्थान: 120 तंजोंग बीच वॉक, सिंगापुर, 098942 खुलने का समय: 24/7

20. मरीना बे सैंड्स

मरीना बे सैंड्स सिंगापुर में घूमने के लिए अद्भुत जगहों में से एक है

Image Credit: Some Form of Human for Wikimedia Commons यदि आप अंतहीन विलासिता का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको सिंगापुर के सबसे प्रतिष्ठित होटल और शानदार रिसॉर्ट मरीना बे सैंड्स की यात्रा करनी होगी, जो दुनिया के सबसे बड़े इन्फिनिटी पूल और सिंगापुर के क्षितिज के अनूठे दृश्यों का दावा करता है। एक बार यहां आने के बाद, आप अनगिनत शानदार सुविधाओं से दूर नहीं जाना चाहेंगे, जिनमें विश्व स्तरीय भोजन, स्पा, फिटनेस सेंटर, मनोरंजन, शॉपिंग के रास्ते और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा, आप अपने भव्य कमरे में आराम कर सकते हैं और पूरे दिन शहर के अनूठे दृश्यों में डूबे रह सकते हैं।

स्थान: 10 बेफ्रंट एवेन्यू अवलोकन डेक खुलने का समय: सोम-गुरुवार सुबह 9:30 बजे से रात 10 बजे तक; शुक्र-रविवार सुबह 9:30 बजे से रात 11 बजे तक आकर्षण: स्काईपार्क होटल में इन्फिनिटी पूल, आर्टसाइंस संग्रहालय, डबल हेलिक्स ब्रिज और गार्डन बाय द बे प्रवेश शुल्क: वयस्कों के लिए S$23, वरिष्ठ नागरिकों के लिए S$20, 2 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए S$17

21. सेंटोसा द्वीप कॉम्प्लेक्स

सेंटोस द्वीप कॉम्पलेक्स सिंगापुर दर्शनीय स्थल में सबसे अच्छी जगह है

Image Source: Shutterstock आकर्षक खरीदारी स्थल, सिंगापुर, समुद्र तट गंतव्य के रूप में बहुत लोकप्रिय नहीं है। लेकिन जो लोग उस अनुभव की तलाश में हैं, उनके लिए सेंटोसा द्वीप कॉम्प्लेक्स सही जगह है। सिंगापुर के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों से इसकी निकटता इसे और अधिक लोकप्रिय बनाती है। और सबसे अच्छी बात – यह हर प्रकार का आराम और विलासिता प्रदान करता है जिसका आप सपना देख सकते हैं!

खुलने का समय: सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रवेश शुल्क: S$6 आकर्षण: कयाकिंग, स्किम-बोर्डिंग, सिलोसो बीच पर बीच-वॉलीबॉल, मेरलियन प्रतिमा, फोर्ट सिलियोसो (सिंगापुर का एकमात्र संरक्षित किला), यूनिवर्सल स्टूडियो, अंडरवाटर वर्ल्ड और वेव हाउस में पानी के खेल

22. लिटिल इंडिया

लिटिल इंडिया सिंगापुर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है

Image Credit: Just a Brazilian man for Wikimedia Commons

हर कोई सिंगापुर को गगनचुंबी इमारतों, उन्नत वास्तुकला और प्रकृति के अनुकूल पार्कों वाले आधुनिक शहर के रूप में जानता है। रंगों से भरपूर और ऊर्जा से भरपूर इसके आकर्षक सांस्कृतिक पक्ष के बारे में शायद ही कोई जानता हो। और अंदाज़ा लगाइये – वह संस्कृति सिंगापुर की नहीं है! यह सही है। आप सिंगापुर की उन ग्लैमरस गलियों में छिपा हुआ भारत का एक छोटा सा हिस्सा पा सकेंगे और यह देश जितना ही तुच्छ होगा।

स्थान: सेरांगून, सिंगापुर खुलने का समय: विभिन्न आकर्षणों पर निर्भर करता है

23. किडज़ानिया सिंगापुर

किडज़ानिया बच्चों वाले परिवारों के लिए घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है

Image Source: Shutterstock किडज़ानिया बच्चों वाले परिवारों के लिए घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है क्योंकि यह छोटे बच्चों को मनोरंजक तरीकों से शिक्षित और मनोरंजन प्रदान करता है। यह कमोबेश एक इनडोर थीम पार्क है जिसे युवाओं को सबसे रचनात्मक तरीकों से ज्ञान प्रदान करने के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में विकसित किया गया है। हवाई जहाज उड़ाने, स्वादिष्ट भोजन पकाने, भूमिका निभाने से लेकर इंटरैक्टिव मीडिया के माध्यम से सीखने तक, यह शानदार काल्पनिक शहर उन्हें दुनिया के किसी भी अन्य स्थान के विपरीत, वास्तविक जीवन के अनुभव प्रदान करेगा। यदि आप सिंगापुर में परिवार के साथ आनंद लेने के लिए सर्वोत्तम चीज़ों की तलाश में हैं, तो किडज़ानिया की यात्रा की योजना बनाएं।

स्थान: 31 बीच व्यू, #01-01/02, सिंगापुर खुलने का समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

24. डॉल्फिन द्वीप इंटरेक्शन प्रोग्राम

डॉल्फिन द्वीप इंटरेक्शन प्रोग्राम सिंगापुर दर्शनीय स्थल में से एक है

Image Source: Shutterstock

दुनिया में केवल कुछ ही स्थान हैं जो लोगों को जीवन में एक बार डॉल्फ़िन को करीब से देखने और उनके साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करते हैं। सिंगापुर उनमें से एक है! लोगों को इंडो-पैसिफ़िक बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन के साथ तैरने का मौका प्रदान करने वाला, डॉल्फ़िन द्वीप सिंगापुर के सबसे अच्छे आकर्षणों में से एक है जिसे आप इस द्वीप राष्ट्र में छुट्टियां मनाते समय देखने से नहीं चूक सकते।

स्थान: डॉल्फिन द्वीप, सेंटोसा द्वीप, सिंगापुर समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

25. आईएफली सिंगापुर

आईएफली सिंगापुर सिंगापुर दर्शनीय स्थल में सबसे अच्छी जगहों में से एक है

Image Source: Shutterstock स्काइडाइविंग का प्रयास करने से बहुत डर लगता है? खैर, ऐसी गतिविधि के बारे में क्या ख्याल है जो आपको जोखिम के बिना बिल्कुल वैसा ही अनुभव प्रदान करती है? बस सिंगापुर में आईएफली पर पहुंचें जो आपको “हवा” में उछाल देगा और कुछ ही समय में आपका एड्रेनालाईन बढ़ जाएगा! इस जगह द्वारा उपयोग की जाने वाली वर्चुअल की अवधारणा और तकनीक के लिए धन्यवाद, वे सचमुच आपको ऐसा महसूस कराएंगे जैसे आप 13,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे हवाई जहाज पर कूद गए हैं और अब जमीन की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

स्थान: आईफ़्लाई सिंगापुर, 43 सिलोसो बीच वॉक #01-01 सिंगापुर समय: सुबह 9 बजे से रात 9:30 बजे तक

26. शेफ चान्स रेस्तरां

शेफ चान्स रेस्तरां सिंगापुर दर्शनीय स्थल में काफी प्रसिद्ध है

Image Source: Shutterstock स्वादिष्ट भोजन के साथ आपकी भूख को संतुष्ट करने के लिए, शेफ चांस रेस्तरां निस्संदेह सिंगापुर में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। प्राचीन चीनी सजावट, शास्त्रीय मेनू और वर्षों की प्रतिष्ठा इसे सिंगापुर में अवश्य देखने लायक रेस्तरां में से एक बनाती है। आप अपनी भूख को शांत करने के लिए यहां विभिन्न प्रकार के सिंगापुरी, चीनी और यहां तक ​​कि मलेशियाई व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। और सबसे अच्छी बात – इसका पता लगाना बहुत आसान है!

स्थान: 93 स्टैमफोर्ड रोड # 01 सिंगापुर का राष्ट्रीय संग्रहालय 06, सिंगापुर खुलने का समय: दोपहर का भोजन- सुबह 11:45 से दोपहर 2:30 बजे तक, रात का खाना- शाम 6:15 बजे से रात 10:30 बजे तक अवश्य आज़माएँ: कुरकुरा भुना हुआ चिकन

27. क्रेजी एलिफेंट पब

क्रेजी एलफेंट पब सिंगापुर दर्शनीय स्थल में घूमने के लिए अच्छी जगहों में से एक है

शानदार संगीत, त्वरित सेवा, अच्छे और उचित मूल्य वाले पेय, लाइव प्रदर्शन और बहुत कुछ के साथ, क्रेज़ी एलीफेंट पब पीने और पार्टी करने के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है। आख़िरकार, सिंगापुर में छुट्टियों का क्या मतलब अगर आप बाहर जाकर इसकी शानदार नाइटलाइफ़ का पता नहीं लगाते? और ऐसा करने के लिए पागल हाथी से बेहतर जगह क्या हो सकती है!

स्थान: 3ई रिवर वैली रोड, #01-03/04, सिंगापुर खुलने का समय: शाम 5 बजे से 3 बजे तक

28. क्लार्क क्वे

क्लार्क क्वे सिंगापुर दर्शनीय स्थल में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है

Image Source: Shutterstock सिंगापुर के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक, क्लार्क क्वे, शहर के अतीत का एक हिस्सा है जो आज भी चल रहा है। 19वीं सदी का पूर्ववर्ती वाणिज्यिक केंद्र अब अपने ट्रेंडी रेस्तरां, आकर्षक पब, समुद्र तट पर मनोरंजन और पुशकार्ट विक्रेताओं के लिए लोकप्रिय है। यह डेट के लिए एकदम सही जगह है, जहां आप या तो किसी रेस्तरां में फैंसी भोजन कर सकते हैं या पब में ड्रिंक कर सकते हैं, साथ ही बाहर के खूबसूरत समुद्र तट के दृश्यों को भी देख सकते हैं।

स्थान: 3 रिवर वैली रोड, सिंगापुर 179024 खुलने का समय: सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आकर्षण: नदी टैक्सियाँ, ज़िरका नाइट क्लब, जी-मैक्स रिवर्स बंजी, कैनरी एंकर किरायेदार

29. टाइगर स्काई टावर

टाइगर स्काई टावर सिंगापुर दर्शनीय स्थल में ये जगह काफी लोकप्रिय है

Image Source: Shutterstock मूल रूप से कार्ल्सबर्ग स्काई टॉवर नाम वाला यह सिंगापुर का सबसे ऊंचा अवलोकन टॉवर है। टावर समुद्र तल से 131 मीटर की ऊंचाई पर है और यह एक आदर्श स्थान है जो आपके अंदर के फोटोग्राफर को बाहर लाएगा। आप अपने आस-पास के अद्भुत मनोरम दृश्यों को देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे। तस्वीरों के एक दौर के बाद, आप आराम करना चुन सकते हैं और पूरे सिंगापुर में प्रसिद्ध आकर्षणों के जीवंत 360-दृश्यों का आनंद लेने के लिए वातानुकूलित केबिन में आराम कर सकते हैं।

स्थान: 41 इम्बिया रोड, सेंटोसा द्वीप, सिंगापुर 099707 प्रवेश शुल्क: वयस्क- एस$18.00; बच्चा- S$10.00 खुलने का समय: सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक

30. ट्रिक आई म्यूज़ियम

ट्रिक आई म्यूज़ियम सिंगापुर दर्शनीय स्थल में से एक है

Image Source: Shutterstock वास्तविकता को पीछे छोड़ दें और इस अनूठे संग्रहालय में केवल अपनी स्वतंत्र कल्पना को अपने साथ लाएँ। यह स्थान सबसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित ऑप्टिकल कला संग्रहालयों में से एक है और सिंगापुर में जाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह संग्रहालय संवर्धित वास्तविकता कारकों और विशेषताओं का उपयोग करता है। यह एआर सुविधा यहां कला प्रदर्शनियों को जीवंत बनाने में मदद करती है। लेकिन यह सिर्फ 3D नहीं है. इन एआर सुविधाओं को ऑप्टिकल भ्रम के साथ 80 कला प्रतिष्ठानों में रखा गया है जो आपके दिमाग को अद्भुत ध्वनियों, रोशनी और अन्य रोमांचक विशेष प्रभावों से भर देंगे।

स्थान: 26 सेंटोसा गेटवे #01-43/44, सिंगापुर 098138 प्रवेश शुल्क: वयस्क-$25.00; बच्चे- एस$20.00; वरिष्ठजन- $20.00 खुलने का समय: सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक

सिंगापुर दर्शनीय स्थल सही मायनों में एक ऐसा तोहफ़ा है, जिसे ग्रहण करने में कोई कभी नहीं कतरा पाएगा। यहाँ के अद्भुत सौंदर्य से आपको ऐसा जुड़ाव महसूस होगा जो, आपको यहाँ दोबारा आने पर मजबूर कर देगा। एशिया की सबसे खूबसूरत शहरों में सिंगापुर का नाम भी शामिल है, इसलिए अपने जीवन के कुछ अनमोल पल यहाँ आकर ज़रूर बिताऐं, आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी। यहाँ हर तरह का व्यक्ति आकर अपनी रूचि की जगह पा सकता है। सिंगापुर पर्यटन हर साल लोगों की भारी भीड़ को अपनी तरफ आकर्षित करता है। अंग्रेज़ी को यहाँ आधिकारिक दर्जा प्राप्त है, ताकि किसी भी स्थान से आए व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अपनी सिंगापुर यात्रा के लिए ट्रैवल ट्राऐंगल से बुकिंग कीजिए।

हमारी संपादकीय आचार संहिता और कॉपीराइट अस्वीकरण के लिए कृपया यहां क्लिक करें ।

सिंगापुर दर्शनीय स्थल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:-

सिंगापुर में किन जगहों पर जाना मुफ़्त है?

सिंगापुर में कई जगहें मुफ़्त हैं, जैसे कि नेशनल म्यूज़ियम, सिंगापुर बॉटेनिकल गार्डन्स, और सेंटोसा आइलैंड के कुछ हिस्से। इसके अलावा, सिंगापुर के कई मंदिर, जैसे कि श्री मारीम्मन जी मंदिर और श्री वीरमाकली अम्मान जी मंदिर, मुफ्त दर्शन के लिए उपलब्ध हैं।

सिंगापुर में 3 दिनों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें कौन सी हैं?

यदि आपके पास सिंगापुर में केवल तीन दिन हैं तो गार्डन ऑफ द बे, चाइनाटाउन, यूनिवर्सल स्टूडियोज, सेंटोसा द्वीप, स्काई टॉवर कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आपको अवश्य जाना चाहिए।

सिंगापुर के सर्वश्रेष्ठ रात्रि आकर्षण कौन से हैं?

सिंगापुर के सर्वश्रेष्ठ रात्रि आकर्षण में नाइट सफारी, मरीन बे, और गार्डन्स बाय द बे शामिल हैं। यहाँ पर आप जीवन्त जानवरों के साथ रात्रि सफारी का आनंद ले सकते हैं और मरीन बे के चमकते हुए नगरपलिका का दृश्य देख सकते हैं। गार्डन्स बाय द बे का दृश्य भी रात में अद्वितीय है, जिसमें दीपकों की रौशनी में उज्ज्वल फूलों का समृद्धि होता है।

सिंगापुर जाने का सबसे अच्छा समय कब है?

सिंगापुर की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय यहां के सुहावने मौसम के कारण फरवरी और अप्रैल के बीच है। हालाँकि, सिंगापुर को पूरे वर्ष भर चलने वाले गंतव्य के रूप में जाना जाता है।

सिंगापुर के सबसे प्रसिद्ध पारिवारिक आकर्षण कौन से हैं?

सिंगापुर में कुछ बेहतरीन पारिवारिक-अनुकूल स्थान हैं: 1. खाड़ी के किनारे उद्यान 2. सिंगापुर नाइट सफारी 3. किडज़ानिया सिंगापुर 4. पलावन समुद्री डाकू जहाज 5. एडवेंचर कोव वॉटरपार्क 6. कलाविज्ञान संग्रहालय

सिंगापुर में सबसे लोकप्रिय संग्रहालय कौन सा है?

सिंगापुर का सबसे लोकप्रिय संग्रहालय 'नेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ सिंगापुर' है, जो स्थानीय और ऐतिहासिक साक्षरता, कला, और भौतिकी के लिए प्रमुख स्थानीय स्रोत है।

चांगी बीच पर कौन सी गतिविधियाँ की जा सकती हैं?

समुद्र तट की सुंदरता की प्रशंसा करने के अलावा, आप मछली पकड़ने भी जा सकते हैं, एक शांत पिकनिक मना सकते हैं, बारबेक्यू का आनंद ले सकते हैं, कई जल क्रीड़ा कर सकते हैं या विमान उतारने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।

सिंगापुर में क्या खरीदने के लिए प्रसिद्ध है?

सिंगापुर में खरीदने के लिए कुछ बेहतरीन चीज़ें शामिल हैं: 1. सिंगापुर स्लिंग 2. लघु मेरलियन (स्मारिका) 3. आर्किड इत्र 4. एशियाई कलाकृतियाँ 5. बक-क्वा (बीबीक्यू मांस) 6. या-कुन काया स्प्रेड (नारियल जाम) 7. सिंगापुर ने पेनीज़ दबाया 8. लक्सा पेस्ट

सिंगापुर घूमने के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?

सिंगापुर की यात्रा के लिए 5 से 6 दिन पर्याप्त हैं, जिसमें आप बेहतरीन आकर्षणों की यात्रा कर सकते हैं, सभी अद्भुत गतिविधियों का अनुभव कर सकते हैं और साथ ही कुछ ख़ाली समय का आनंद भी ले सकते हैं।

पर्यटकों के लिए सिंगापुर में ठहरने के लिए सबसे अच्छा क्षेत्र कौन सा है?

पर्यटकों के लिए सिंगापुर में ठहरने के लिए कुछ सर्वोत्तम क्षेत्र शामिल हैं: 1. ऑर्चर्ड रोड 2. औपनिवेशिक जिला 3. मरीना खाड़ी 4. क्लार्क, रॉबर्टसन, और बोट क्वेज़ 5. बुगिस और कम्पोंग ग्लैम 6. चाइनाटाउन 7. लघु भारत 8. सेंटोसा द्वीप

Looking To Book An International Holiday?

Book memorable holidays on TravelTriangle with 650+ verified travel agents for 65+ domestic and international destinations.

tourist places in singapore in hindi

Trip to Sri Lanka at Rs 13,500/-

Plan Your Vacation Today!

tourist places in singapore in hindi

Trip to Singapore at Rs 20,499/-

Get Quotes From Local Experts

tourist places in singapore in hindi

Mauritius Holiday Starting at Rs 65,000/-

Talk to Our Experts Today

tourist places in singapore in hindi

Maldives Honeymoon Trip at Rs 39,800/-

Pay with easy EMI Option

tourist places in singapore in hindi

Europe Trip at Rs 89,999/-

All Inclusive Deals

tourist places in singapore in hindi

Vacation in Dubai at Rs 27,499/-

tourist places in singapore in hindi

Hong Kong Holiday at Rs 24,999/-

Money Safe Guarantee

tourist places in singapore in hindi

Thailand Holiday at Rs 7,999/-

Flights Excluded

Recent Posts

tourist places in singapore in hindi

Les meilleurs 27 des endroits à visiter en Grèce en 2024 pour des vacances parfaites en Méditerranée

tourist places in singapore in hindi

12 Les plus fascinants endroits à visiter en Finlande pour explorer le paradis préservé en 2024.

tourist places in singapore in hindi

8 Pays européens les moins chers à visiter depuis l’Inde.

Endroits à visiter en Europe en juillet

10 Fabuleux endroits à visiter en Europe en juillet 2023 pour des vacances que vous n’oublierez jamais.

Endroits à visiter au Royaume-Uni

10 Endroits à visiter au Royaume-Uni qui rendront votre voyage plus classique que vous ne l’aviez imaginé

Bucket List for Families in the World that you must explore!

Top 10 Bucket List For Families In The World That You Must Include

Trending Blogs

tourist places in singapore in hindi

20 Mysterious Places In India To Visit In 2023 More Bizarre Than The Bermuda Triangle

tourist places in singapore in hindi

10 Scariest Roads In India That Are A Driver’s Nightmare

tourist places in singapore in hindi

101 Places To Visit In India Before You Turn 30 in 2024

Skiing In Krasnaya Polyana

35 Exotic Places To Visit In December In India 2024 To Enjoy A Surreal Vacation

a couple in front of taj mahal

60 Best Honeymoon Destinations In India In 2024

Best honeymoon destinations in the world

95 Best Honeymoon Destinations In The World In 2023 For A Romantic Escape!

Best Places To Visit In India By Month

Best places to visit outside india by month.

  • TravelTriangle
  • Singapore »
  • Tour Packages
  • Honeymoon Packages
  • Family Packages
  • Budget Tour Packages
  • Luxury Tour Packages
  • Adventure Tour Packages
  • Group Tour Packages
  • Kerala Tour Packages
  • Goa Tour Packages
  • Andaman Tour Packages
  • Sikkim Tour Packages
  • Himachal Tour Packages
  • Uttarakhand Tour Packages
  • Rajasthan Tour Packages
  • Tour Packages From Delhi
  • Tour Packages From Mumbai
  • Tour Packages From Bangalore
  • Tour Packages From Chennai
  • Tour Packages From Kolkata
  • Tour Packages From Hyderabad
  • Tour Packages From Ahmedabad
  • Kerala Tourism
  • Goa Tourism
  • Sikkim Tourism
  • Andaman Tourism
  • Himachal Tourism
  • Uttarakhand Tourism
  • Rajasthan Tourism
  • Hotels in Kerala
  • Hotels in Goa
  • Hotels in Sikkim
  • Hotels in Andaman
  • Hotels in Himachal
  • Hotels in Uttarakhand
  • Hotels in Rajasthan

Travelling Knowledge

Travelling Knowledge

Top 18] हनीमून के लिए सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें | Best places to visit in singapore in hindi

हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में सिंगापुर का सपना देखा? द्वीप शहर मानव निर्मित और प्राकृतिक दोनों तरह के स्थलों और ध्वनियों का एक सच्चा चमत्कार है।पानी और रोशनी के अद्भुत प्रदर्शन से लेकर कई समुद्र तटों तक, सिंगापुर विज्ञान-कथा वास्तुकला, अरबों डॉलर के बागानों, समकालीन कला, सिंगापुर के पर्यटन स्थल नए होटलों और निश्चित रूप से एक खुदरा जॉयराइड के बारे में है। द्वीप देश किसी को भी निराश नहीं करता है जो इस जगह पर छुट्टी मनाने जाता है क्योंकि  हनीमून के लिए सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें हैं  । ऐसी कई जगहें हैं जहां एक नवविवाहित जोड़ा कुछ यादगार पल बिताने के लिए जा सकता है। 

यह उन लोगों के लिए एक आदर्श स्थान है जो एक घटित होने वाली जगह को पसंद करते हैं और अपने साथी के साथ कुछ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना चाहते हैं। साथ ही  हनीमून के लिए सिंगापुर जाने   का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल के बीच का है।

Table of Contents

18 सिंगापुर में घूमने की जगह – Singapore tourist places in hindi

सिंगापुर के ये आकर्षण जोड़ों के हनीमून पर जाने के लिए एकदम सही हैं। अपने कीमती किसी के साथ  हनीमून के लिए सिंगापुर के दर्शनीय स्थल पर ले जाएं और उनके साथ कुछ यादगार यादें बनाएं!

चांगी पॉइंट कोस्टल वॉक – Changi Point Coastal Walk in Hindi

tourist places in singapore in hindi

हनीमून के लिए सिंगापुर में घूमने के लिए सबसे रोमांटिक   जगहों में से  एक चांगी पॉइंट है जो समुद्र, अपतटीय केलॉन्ग और नावों के शानदार दृश्य के लिए तटीय सैर के लिए जाना जाता है। जब आप अपने प्रियजन के साथ एक आश्चर्यजनक सूर्यास्त का आनंद लेते हैं, तो विरासत के पेड़ों, पहाड़ी की चोटी और हरे-भरे हरियाली से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यह सिंगापुर में सबसे लोकप्रिय  हनीमून स्थानों में से एक है।  रोमांस 101!

पता:  6 चांगी विलेज रोड, सिंगापुर 509907 समय:  खुला 24 घंटे

Top] 18 उडुपी के पास घूमने की जगहें | Best Places Near Udupi in hindi

 सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें द रिट्ज-कार्लटन – The Ritz-Carlton in Hindi

tourist places in singapore in hindi

द रिट्ज-कार्लटन, मिलेनिया में ठहरने के लिए सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें में से एक है।  यह न केवल सिंगापुर के क्षितिज और मरीना खाड़ी के अपने बेजोड़ दृश्य के लिए जाना जाता है, बल्कि डेल चिहुली  ,  एंडी वारहोल  और  फ्रैंक स्टेला  जैसे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आधुनिक और समकालीन कला का संग्रह भी है । सुनिश्चित करें कि आप विशेष रूप से आपके लिए रिट्ज बाथ बटलर द्वारा तैयार ‘दूसरा हनीमून डिप’ में भीगते हुए मनोरम दृश्य का आनंद लें। हनीमून ट्रैक पर!  हर नुक्कड़ से लग्जरी रीकिंग के साथ, यह जोड़ों के लिए सिंगापुर में घूमने   के लिए सबसे रोमांटिक  जगहों में से एक है।

  • टैरिफ:  INR 31,200 से आगे (दोहरे साझाकरण के आधार पर)
  • रेटिंग:  4.6/5
  • पता:  7 रैफल्स एवेन्यू, मरीना बे, सिंगापुर 039799

Top 20] बैंकॉक में करने के लिए चीजें | Things to do in Bangkok in Hindi

बुकित बटोक टाउन पार्क – Bukit Batok Town Park in Hindi

tourist places in singapore in hindi

बुकित बटोक टाउन पार्क  सिंगापुर में हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगहों में से  एक है । जोड़ों और शादी के फोटोग्राफरों के लिए एक लोकप्रिय स्थान, जिओ गुइलिन मुख्य रूप से अपने खूबसूरत लैंडस्केप दृश्यों के लिए जाना जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा जिओ गुइलिन के नाम से जानी जाने वाली सुरम्य शांत झील के अलावा, सुंदर जंगलों में रोमांटिक सैर करें। हनीमून सेल्फी का समय!

पता:  बुकित बटोक ईस्ट एवेन्यू 5, सिंगापुर 659081 समय:  24 घंटे खुला

Top 25] भोपाल के पास घूमने की जगह | Best Places To Visit Near Bhopal In Hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें सिंगापुर नदी – Singapore River in Hindi

tourist places in singapore in hindi

सिंगापुर में एक हनीमून शहर के ऐतिहासिक तत्वों को देखने के लिए  क्लार्क क्वे के साथ बहाव के बिना अधूरा है, जो आपको  मरीना बे सैंड्स , द  मेरलियन  और अन्य प्रसिद्ध स्थलों का एक अद्भुत दृश्य प्रदान करता है।  या अपने प्रियजन के साथ लाइट शो देखने के  लिए नदी पर एक सुंदर, सुंदर शाम बिताएं ।  यह वास्तव में सिंगापुर  की सबसे खूबसूरत और  सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें में से एक है।

टिकट की कीमत:  वयस्क के लिए $25, बच्चे के लिए $15 (12 वर्ष और उससे कम) अवधि:  40 मिनट का समय:  9 AM-11PM (रात 10:30 बजे अंतिम नाव)

Top 30] शिलांग में घूमने की जगह | Best Places To Visit In Shillong in Hindi

ज्वेल बॉक्स सिंगापुर – Jewel box singapore in Hindi

tourist places in singapore in hindi

ज्वेल बॉक्स सिंगापुर की सबसे अच्छी और सबसे सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें में से एक है  । बंदरगाह सहित पूरे शहर का मनोरम दृश्य देखने के लिए, सिंगापुर में प्राकृतिक रूप से बनाए गए सबसे अच्छे स्थानों में से एक,  माउंट फेबर पार्क पर जाएँ ।  यह भी सुनिश्चित करें कि आप पार्क में  केबल कार की सवारी में अपने साथी के साथ आराम से रहें या शहर में घूमते  समय ज्वेल बॉक्स को रोमांटिक डिनर के लिए आरक्षित करें । रोमांस के बीच हवा में बस एक नया मोड़ आया।

रेटिंग:  3.5/5 पता:  109 माउंट फेबर रोड फैबर पीक, सिंगापुर 099203, सिंगापुर

Top 7] गोवा में दूधसागर फॉल्स के पास करने के लिए सबसे अच्छी चीजें | Things to do at dudhsagar falls in Hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें मरीना बे सैंड्स – Marina Bay Sands in hindi

tourist places in singapore in hindi

मरीना बे सैंड्स जोड़ों के लिए सिंगापुर के सबसे अच्छे आकर्षणों में से एक है। मरीना बे सैंड्स में लेज़र लाइट शो का आनंद लेते हुए धीमी गति से टहलें, वाटर जेट, लेज़र और फायर गीज़र का शानदार प्रदर्शन जो आपकी सांसों को रोक देगा। मरीना बे सैंड्स के ऊपर सिंगापुर के  360 डिग्री दृश्य  को देखते हुए KU  DÉ TA क्लब लाउंज में शैंपेन  के साथ इसका पालन करें । सिंगापुर में इस सबसे  रोमांटिक पलायन पर शाम रोमांस के अगले स्तर पर पहुंच जाएगी।

पता:  10 बेफ्रंट एवेन्यू, सिंगापुर 018956

Top 15] अहमदाबाद के पास पिकनिक स्थल | Best Picnic Spots Near Ahmedabad in Hindi

गार्डन बाय द बे – Gardens By The Bay in Hindi

tourist places in singapore in hindi

यदि आप सिंगापुर में अपने हनीमून पर हैं, तो गार्डन बाय द बे वह जगह है जहां आप नहीं जा सकते। बगीचे हैं और फिर अत्याधुनिक उद्यान हैं.. आश्चर्यजनक ऊर्जा और जल-संरक्षण  सुपरट्री  और मानव निर्मित पर्वत बायोम के तहत देशी और विदेशी पौधों को देखें।  सिंगापुर में हनीमून पर घूमने के लिए  इन भयानक जगहों पर रोमांस का भविष्य यहाँ है ।  गार्डन बाय द बे के पास घूमने के लिए बहुत सारे स्थान हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।

पता:  18 मरीना गार्डन डॉ, सिंगापुर 018953 समय:  दैनिक 5 पूर्वाह्न – 2 पूर्वाह्न

Top 9] दिल्ली के पास पर्यटन स्थल | Best hill stations near delhi in Hindi

सेंटोसा के समुद्र तट – Beaches of Sentosa island in Hindi

tourist places in singapore in hindi

सेंटोसा द्वीप को सिंगापुर हनीमून स्थलों  की सूची में होना चाहिए । सिंगापुर में अपने प्राचीन समुद्र तटों , समुद्री खेलों और रिट्रीट के लिए जाना जाता है, अपने प्यार के साथ सफेद रेत पर एक सुकून भरी सुबह का आनंद लें। बटरफ्लाई पार्क और इन्सेक्ट किंगडम में प्रकृति की सैर के लिए जाएं या सिलोसो बीच पर बीच वॉलीबॉल के खेल के लिए जाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि आप अपने दिन के रोमांटिक अंत के लिए शानदार स्पा बोटानिका में ‘स्पा टू-गेदर डे’ में शामिल हों।

बॉटैनिकल गार्डन सिंगापुर – The botanic gardens singapore in hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

अपने दिन की खूबसूरत शुरुआत के लिए इस हरे-भरे रिट्रीट और कुंवारी वर्षावन में घूमें। 2000 से अधिक ऑर्किड के आकर्षक संग्रह के बीच, नेशनल ऑर्किड गार्डन में अपना रास्ता बनाएं।  बॉटैनिकल गार्डन में बसे भव्य कॉर्नर हाउस रेस्तरां में एक स्वादिष्ट अभियान द्वारा इसका पालन करें। क्या दिन बेहतर हो सकता है? यह हनीमून के लिए सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें में से एक है।

पता:  1 क्लूनी रोड, सिंगापुर 259569 समय:  5AM-12AM

Top 09] इंडिया में सर्दियों में घूमने की जगह | Winter Honeymoon Destinations in India in Hindi

सेंट जॉन्स आइलैंड लॉज – St john’s island lodge in hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

सेंट जॉन्स द्वीप के नीले लैगून और शांत वातावरण का आनंद लें। शहर से केवल 15 मिनट की दूरी पर, यह सुदूर द्वीप हरे-भरे बगीचों और पेड़ों से भरा हुआ है। व्यस्त शहर से दूर इस पैराडिसियाकल द्वीप पर एक रोमांटिक पिकनिक बिताएं और अगर आप मूड में हैं, तो कुछ डॉल्फ़िन भी देखें।  हनीमून के लिए सिंगापुर घूमने का सबसे अच्छा समय   फरवरी से अप्रैल का है। मार्च में सिंगापुर में बहुत सारे रोमांचक रोमांच हैं जो आप कर सकते हैं ।

यह जोड़ों के लिए सिंगापुर के कई शानदार आकर्षणों की सतह को खरोंच रहा है।  गगनचुंबी इमारतों  की छाया में एक  विदेशी नाइटलाइफ़  , साहसिक  पानी के खेल  , अद्भुत  व्यंजन  और आकर्षक  मंदिर  , सिंगापुर एक विशिष्ट रोमांटिक पलायन है।

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें चिंग मंदिर सिंगापुर – Yueh hai ching temple singapore in hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

यह यूनेस्को विरासत मंदिर चीन की प्राचीन संस्कृति को दर्शाता है और इसे अक्सर ‘प्यार का मंदिर’ कहा जाता है। यह मंदिर एक है  हनीमून   के लिए सिंगापुर में घूमने लायक जगहें एक साथ अपने नए जीवन की एक सुंदर शुरुआत करने के लिए। इसके साथ ही, मंदिर सोने के सोने के ऐतिहासिक अलंकरण और चीनी मिट्टी की मूर्तियों का भी घर है।

पर स्थापित:  1826 पता:  30बी फिलिप सेंट, सिंगापुर 048696

Top 12] शिमला में घूमने की जगह | Best tourist places in shimla in hindi

एस्प्लेनेड रूफ गार्डन – Esplanade Roof Garden in hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

एस्प्लेनेड रूफ गार्डन की ऊंचाई पर खड़े शहर और मरीना बे के मनोरम दृश्य का आनंद लें। मैनीक्योर किए गए लॉन और छोटे झाड़ीदार पेड़ों से सुसज्जित, यह सिंगापुर के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है। आगंतुकों के बैठने और शहर के शानदार दृश्य को देखने के लिए जगह में आरामदायक बैठने की जगह है। भीड़ से दूर एक सुकून भरी शाम का आनंद लेने के लिए,

यह स्थान सिंगापुर के सबसे अच्छे हनीमून स्थानों में से एक है और सूरज ढलने के बाद अपने साथी के साथ घूमने के लिए एक बढ़िया स्थान है। यह हनीमून के लिए सिंगापुर की सबसे प्यारी जगहों में से एक है।

पता : 8 रैफल्स एवेन्यू, सिंगापुर 039802 खुलने का समय : दैनिक सुबह 10 बजे – रात 9 बजे

सिंगापुर में घूमने की जगह सिंगापुर फ्लायर – Singapore Flyer in hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

सिंगापुर में अपने हनीमून पर अपने जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डेट करना चाहते हैं? सिंगापुर फ़्लायर एक साथ डिनर हथियाने के लिए  सिंगापुर में सबसे अच्छे युगल हैंगआउट स्थानों में से एक है।  जब आप शैंपेन की चुस्की लेते हैं और मनोरम व्यंजनों का आनंद लेते हैं, तो एक शानदार ऊंचाई से शहर के मनोरम दृश्यों का आनंद लें। यह सिंगापुर में आपके हनीमून के लिए सबसे सिंगापुर के दर्शनीय स्थल में से एक है।

पता:  30 रैफल्स एवेन्यू, s039803 खुलने का समय:  8:30 पूर्वाह्न – 10:30 अपराह्न

Top 19] हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर में घूमने लायक जगह | Best Places to visit in jammu and kashmir in hindi

सिंगापुर के दर्शनीय स्थल यूनिवर्सल स्टूडियो – Universal Studios Singapore in Hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

हनीमून के लिए सिंगापुर में घूमने के लिए  यूनिवर्सल स्टूडियो सबसे अच्छी  सिंगापुर के दर्शनीय स्थल में से एक  है और हर दूसरे यात्री का सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक बार इसे देखे। तो, अगर आप सिंगापुर की यात्रा कर रहे हैं, तो इसे मिस क्यों करें? और हम पर विश्वास करें, एक दूसरे के करीब आने के लिए एक साहसिक अनुभव से बेहतर कुछ नहीं है।  यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर  न केवल रोमांच से भरा है, बल्कि खाने के लिए और भी बहुत कुछ है।

पता:  8 सेंटोसा गेटवे, सिंगापुर 098269 समय:  सुबह 10 बजे – शाम 6 बजे

फोर्ट कैनिंग हिल सिंगापुर – Fort canning hill singapore in Hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

एक साथ हाथ पकड़ने और पहाड़ी से मनोरम दृश्य देखने के बारे में क्या? ठीक है, यदि आप रुचि रखते हैं, तो फोर्ट कैनिंग हिल आपको किसी और की तरह आश्चर्यचकित करेगा। यह एक पहाड़ी पर स्थित किला है और सुंदर दृश्य प्रस्तुत करता है। अगर आप दोनों को इतिहास पसंद है तो यह जगह आपको जरूर पसंद आएगी।  यह हनीमून के लिए सिंगापुर में घूमने   के लिए सबसे रोमांटिक  जगहों में से एक है।

पता:  रिवर वैली रोड, सिंगापुर 179037 समय:  24 घंटे खुला रहता है

Top 15]हनीमून के लिए केरल की जानकारी | Best honeymoon places in kerala in Hindi

माउंट फैबर सिंगापुर – Mount faber singapore in hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

मनोरंजन और मस्ती की एक और पहाड़ी-शीर्ष फंतासी से भरी दुनिया, माउंट फेबर में से एक है  हनीमून के लिए सिंगापुर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें  । जबड़ा छोड़ने वाले दृश्यों को भिगोते हुए आप पहाड़ी पर एक केबल कार से गुजरेंगे। एक बार जब आप शिखर पर पहुंच जाते हैं, तो आपके पास करने के लिए बहुत सी अद्भुत चीजें होंगी। बाद में आप बिशन के आकर्षक कैफे में से एक में एक त्वरित कॉफी की तारीख के लिए जा सकते हैं।

पता:  काम्पोंग बहरू रोड का जंक्शन और, तेलोक ब्लांगा रोड, सिंगापुर 099448 समय:  24 घंटे खुला

समुद्री जीवन पार्क सिंगापुर – Marine life park singapore in Hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

मरीन लाइफ पार्क  सिंगापुर में हनीमून कपल्स के लिए घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से  एक है जहाँ आप एक दिन संग्रहालय में घूमने और मछलियों और अन्य समुद्री जीवों को देखने में बिता सकते हैं। यह दुनिया के सबसे बड़े एक्वैरियम में से एक है। तो, यह आपके हनीमून पर एक अनिवार्य यात्रा करता है। आप तस्वीरें ले सकते हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं। यह आश्चर्यजनक रूप से आपके लिए दिन बिताने के लिए एक मजेदार जगह होगी। तुम देखोगे।

स्थान:  8 सेंटोसा गेटवे सेंटोसा द्वीप, सिंगापुर 098269 समय:  सुबह 10 बजे – शाम 7 बजे

Top 24] पुणे में घूमने की जगह | पुणे के पास पर्यटन स्थल | Best places to visit in pune in Hindi

हेंडरसन वेव्स सिंगापुर – Henderson waves singapore in Hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

हेंडरसन वेव्स सिंगापुर में एक शांत  युगल हैंगआउट स्थान है  जहाँ आप लोग शाम को रोमांटिक सैर कर सकते हैं और ऊपर से द्वीप की हरी-भरी हरियाली की प्रशंसा कर सकते हैं। पुल का निर्माण लहरों के रूप में किया गया है और इसकी आधुनिक वास्तुकला काबिले तारीफ है। जब आप पर्यटकों की भीड़ को छोड़ना चाहते हैं, तो इस जगह पर जाना याद रखें। यहां टहलना  सिंगापुर में मुफ्त चीजों में से एक है ।

स्थान:  हेंडरसन रोड, सिंगापुर 159557 समय:  NA

हाजी लेन सिंगापुर – Haji lane singapore in hindi

सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

यदि आप अपने सिंगापुर हनीमून ट्रिप  पर एक शानदार खरीदारी अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं , तो आप लोगों को हाजी लेन जाना चाहिए। जीवंत सड़क रंगीन भित्ति चित्रों और डिज़ाइनर बुटीक के लिए प्रसिद्ध है जहाँ से आप विचित्र डिज़ाइनर कपड़े और एक्सेसरीज़ खरीद सकते हैं। यदि आप एक-दूसरे को हनीमून उपहार देते हैं तो यह  सिंगापुर  के सबसे महान हनीमून स्थलों में से एक है। दुष्ट कपड़े धोने, डलसेट फाई, और फैबुलस फैड्स कुछ डिजाइनर बुटीक हैं जिन्हें देखने के लिए। 

अपनी भूख को ताज़ा करने के लिए आपको आकर्षक कैफे भी मिलेंगे। यह वास्तव  में सिंगापुर में सबसे अच्छे हनीमून स्थानों में  से एक है यदि आप एक दुकानदार और असाधारण जोड़े हैं

स्थान:  सिंगापुर का कम्पोंग ग्लैम पड़ोस समय:  सुबह 10 बजे – रात 9 बजे

Top 25] दिल्ली के पास सबसे खूबसूरत रिसॉर्ट्स | Best Resorts Near Delhi in hindi

अब जब आप एक चमकदार हनीमून बिताने के लिए सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें के बारे में जानते हैं, तो क्या आप अपने साथी के साथ हनीमून के लिए सिंगापुर के दर्शनीय स्थल का पता लगाने के लिए तैयार हैं? सिंगापुर की यात्रा की योजना बनाएं और अपनी छुट्टी को एक रोमांटिक और स्वप्निल पलायन बनाएं।

हनीमून के लिए सिंगापुर के दर्शनीय स्थल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

A. सिंगापुर में सिर्फ एक जगह नहीं है जिसे खूबसूरत कहा जा सकता है।  मरीना बे सैंड्स, मेरलियन स्टैच्यू और गार्डन बाय द बे से, सिंगापुर में कई शानदार जगहें हैं जिन्हें आप अपने हनीमून पर देख सकते हैं।

A. जोड़े गार्डन बाय द बे में पिकनिक ले सकते हैं, सिंगापुर नदी को एक क्रूज पर पाल सकते हैं, फोर्ट कैनिंग हिल में रोमांटिक सैर कर सकते हैं, ईसीपीसीएन मार्ग की सवारी कर सकते हैं, या सिंगापुर चिड़ियाघर में दोस्ताना ओरंगुटान के साथ भोजन कर सकते हैं।

A. आप 3 दिनों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा और क्रूज यात्रा पर जा सकते हैं।

A. आप बॉलिंग कर सकते हैं, मछली पकड़ने जा सकते हैं, सिंगापुर में आधी रात को गार्डन्स एट बे में घूम सकते हैं।

A. हनीमून के लिए सिंगापुर में ठहरने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से कुछ हैं डी’रिसॉर्ट, कोस्टा सैंड्स रिसॉर्ट, रिज़ॉर्ट वर्ल्ड सेंटोसा और कई अन्य।

A. हनीमून के लिए सिंगापुर एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। सिंगापुर में हनीमून के लिए पैकेज 28,000 रुपये से शुरू होते हैं।

A. नहीं, सिंगापुर में खाना इतना महंगा नहीं है। यदि आप हॉकर के स्टॉल पर खाना खा रहे हैं, तो यह वास्तव में सस्ता होगा। हालांकि, रेस्तरां काफी महंगे हैं।

A. सिंगापुर एक एशियाई देश है जो घूमने के लिए अद्वितीय स्थान और अद्भुत अनुभव प्रदान करता है।  हां, आपको सिंगापुर के लिए पासपोर्ट की जरूरत है।

क्या आप बिजिनेस करना चाहते है  :  Click Here

Share this:

Leave a reply cancel reply.

सिंगापुर में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

दुनिया के सबसे अमीर देशों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक सिंगापुर में घूमने की जगह बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक है जो हर साल दुनियाभर से लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां के पर्यटन स्थल पर्यटकों को कभी निराश नहीं करते यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। सिंगापुर एक द्वीप शहर है इस शहर में आप को एक से बढ़कर एक आसमान छूती इमारतें देखने को मिल जाएगी।

यहां का लाइफस्टाइल पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। यह शहर चकाचौंध और रोमांच भरी दुनिया से लिप्त है। यह शहर एक ऐसा शहर है जिसने बहुत ही कम समय में अपने आप को बहुत विकसित बना लिया। परिवार के साथ छुट्टियां बिताना हो या फिर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करना हो सिंगापुर बहुत अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है।

Table of Contents

सिंगापुर में घूमने की जगह – Singapore Me Ghumne Ki Jagah

अगर आप दुनियां में कही शानदार जगह पर घूमने की तलाश में हैं तो सिंगापुर आप के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। सिंगापुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

1. सिंगापुर चिड़ियाघर – Singapore Zoo, In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

सिंगापुर चिड़ियाघर सिंगापुर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर आप कई प्रकार के वन्य जीव देख सकते हैं जिसमे आपको आलास, जिराफ, भालू, सफेद टाइगर और दरियाई घोड़ा आदि शामिल हैं।

भारी संख्या में पर्यटक इस चिड़ियाघर को देखने आते हैं। अगर आप वन्य जीव प्रेमी है तो अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान इस चिड़ियाघर को देखना नहीं भूले।

2. सिंगापुर फ्लायर – Singapore Flyer, In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

ऊंचाई से सिंगापुर शहर का मनमोहक नजारा देखने के लिए सिंगापुर फ्लायर शानदार विकल्प है। यहां से आप सिंगापुर का बहुत ही आकर्षक दृश्य देख सकते हैं। यह एशिया का सबसे बड़ा और खूबसूरत जिआंट व्हील है

जिसकी ऊंचाई 165 मीटर है। इसके अलावा यहां से आप मलेशिया और इंडोनेशिया का कुछ हिस्सा भी देख सकते हैं। फ्लायर के ऊपर से रात के समय सिंगापुर शहर का नजारा देखना आप के लिए यादगार पल होगा।

3. यूनिवर्सल स्टूडियो – Universal Studios, Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर में घूमने की फेमस जगह है जो सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में स्थित एक खूबसूरत लोकप्रिय रोमांचकारी गंतव्य है। परिवार के साथ घूमने के लिए यह स्थान काफी अच्छा है। मनोरंजन के साथ-साथ आप को यहां पर कई रेस्टोरेंट और कैफे भी देखने को मिल जाएंगे

जहां पर आप कई स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। यह स्थान हॉलीवुड की फिल्मों का केंद्र भी है। इसके अलावा यहां पर आप प्राचीन मिस्र क्षेत्र, साइंस फाई सिटी और लास्ट वर्ल्ड ऑफ डायनासोर आदि कई मजेदार चीजों को भी देख सकते हैं।

4. चाइना टाउन – Chinatown, Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

चाइना टाउन सिंगापुर में घूमने की खूबसूरत जगह है जो कि एक व्यस्त मार्केट है यहां पर आप को चाइनीज फूड के साथ-साथ कई आकर्षक सामानों से लदी दुकानें देखने को मिल जाएगी। भारी संख्या में पर्यटक यहां पर आते हैं।

यहां पर श्री मरीअम्मन हिंदू मंदिर और बुद्ध टूथ अवशेष मंदिर भी मौजूद है जो इस मार्केट के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। अगर आप सिंगापुर की यात्रा कर रहे हैं तो चाइना टाउन को देखने जरूर जाएं।

5. चांगी बीच – Changi Beach, Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

चांगी बीच सिंगापुर के सबसे प्रसिद्ध बीचों में से एक है जहां पर आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ भरपूर मौज मस्ती कर सकते हैं। इस जगह पर एक समुद्र तट पार्क है जो की सिंगापुर के सबसे पुराने तटीय पार्कों में से एक है।

यहां से आप सूर्यास्त का बहुत ही मनमोहक नजारा देख सकते हैं इसके अलावा यह बीच पिकनिक मनाने के लिए भी काफी अच्छा स्थान है।

  • नेपाल के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी

6. बॉटनिक गार्डेन – Botanic Garden, Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

बोटनिक गार्डन सिंगापुर में घूमने की जगह में एक शानदार जगह है जिसको यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है। यहां पर आने के बाद आप अपने आप को एकदम रिलेक्स और तरोताजा महसूस करेंगे।

इस गार्डन में कई दुर्लभ वनस्पतियो की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। यहां का शान्त खूबसूरत वातावरण पर्यटकों को बहुत पसंद आता है

7. सैंटोसा द्वीप – Sentosa Islanda, Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

सेंटोसा द्वीप सिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शामिल हैं जहां पर काफी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। मनोरंजन के लिए यह स्थान वास्तव में एक बेहद अद्भुत और खूबसूरत लोकप्रिय गंतव्य है जो यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांच से भर देता है।

इसके अलावा आप यहां पर सिंगापुर के मशहूर स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद उठा सकते हैं। अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान इस द्वीप को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।

8.पंगगोल वॉटरवे पार्क – Panggol Watarway Park, Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

अपने परिवार और बच्चों के साथ शांत वातावरण में सुकून भरा समय बिताने के लिए यह पार्क बहुत अच्छा स्थान है। इस वॉटर वे की असीम सुंदरता पर्यटकों को भाव विभोर कर देती है।

रिक्रीऐशन जोन बेहद उम्दा हिस्सा है जहां पर आप अपने परिवार के साथ रेत और पानी के खेलों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। इसकी ग्रीन गैलरी हरे भरे पेड़ पौधों से लदी हुई है जो ताजगी से भर देती है।

9. ऑर्चड रोड – Orchard Road, Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

अगर आप अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान खरीददारी करना चाहते हैं तो यह स्थान आप के लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प है। यहां पर मौजूद मॉल्स में आप को एक से बढ़कर एक ब्रांडेड शोरूम देखने को मिल जाएंगे जहां से आप कई फैशनेबल कपड़ों और जूतों आदि की खरीददारी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर सिनेमा घर भी मौजूद है।

10. चंघी म्यूजियम – Changhi Museum, Singapore In Hindi

सिंगापुर में घूमने की जगहSingapore Tourist Places In Hindiसिंगापुर के सबसे प्रमुख दर्शनीय स्थलोंसिंगापुर कैसे जाएं

चंघी म्यूजियम भी सिंगापुर में घूमने की जगह में एक आकर्षक जगह है जहां पर आप तस्वीरों, कुछ रेखा चित्रों और पत्रों के माध्यम से द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पीड़ित लोगों की कहानी के बारे में जान सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर ऑडियो गाइड भी मिलते हैं जो संग्रहालय के बारे में जानकारी देते हैं। अगर आप सिंगापुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस संग्रहालय को भी देखने जा सकते हैं।

सिंगापुर में घूमने का यात्रा – Singapore Travel Plan

दोस्तों सिंगापुर बहुत ही खूबसूरत देश है, अगर आपको यहां पर जाने का मौका मिलता है तो आपके पास जबरदस्त यात्रा प्लान जरूर होना चाहिए, सिंगापुर में अच्छे से घूमने के लिए आप 10 से 15 दिन का टूर प्लान बुक करवा लीजिये, सबसे पहले आपको Marina Bay Sands पर जरूर जाना चाहिए, यहां परआप प्रसिद्ध रिसोर्ट में जा सकते हैं तथा आनंद ले सकते हैं, इसके बाद आपको Gardens by the Bay नामक स्थान पर जरूर जाना चाहिए, पास में लाइट शो भी होता है।

इसके बाद दूसरे दिन की यात्रा में आप Sentosa Island पर घूमने के लिए जा सकते हैं, यहां पर पास में चीन टाउन नामक स्थान भी है, इस स्थान पर भी आपको जरूर जाना चाहिए, अगर आप सिंगापुर में घूमने के लिए गए हुए हैं और आप भारतीय हैं तो आपके यहां का लिटिल इंडिया जरूर देखना चाहिए।

  • दुबई के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी

सिंगापुर घूमने जाने का सही समय – Best Visiting Time Singapore In Hindi

सिंगापुर घूमने के लिए आप पूरे साल में किसी भी समय जा सकते हैं सिंगापुर का वातावरण पूरे साल भर ही बेहद सुखद और पर्यटन के अनुकूल होता है। हालाकि अगर आप सिंगापुर में विभिन्न प्रदर्शनियों, भोजन उत्सवों और प्रमुख कार्यक्रमों का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप को जुलाई से लेकर सितंबर के बीच में सिंगापुर की यात्रा करनी चाहिए।

सिंगापुर के फेमस फूड – Famous Food In Singapore In Hindi

सिंगापुर में आप को खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ-साथ कई स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन भी देखने को मिल जाएंगे जिनके स्वाद का आनंद उठाना नही भूले। बक कूट तेह, डीयान जिन, च्वी कुएह, ओर लुआक, करी पफ, वाटन मी और रोटी पराटा आदि सिंगापुर के मशहूर स्वादिष्ट भोजन और व्यंजन है।

सिंगापुर कैसे जाएं – How To Reach Singapore In Hindi

भारत के मुंबई और दिल्ली जैसे कई प्रमुख शहरों से सिंगापुर के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल जाएगी जिससे आप आराम से सिंगापुर पहुंच सकते हैं। सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जिसकी मदद से आप अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं।

सिंगापुर के प्रसिद्ध मंदिर – Famous Temple In Singapore In Hindi

सिंगापुर में आप को कई फेमस हिंदू मंदिर देखने को मिल जाएंगे जहां पर आप दर्शन करने जा सकते हैं। श्री मरिअम्मन मंदिर, श्री श्रीनिवास पेरूमल मंदिर, श्री वीरमाकालीअम्मन मंदिर, श्री थेंडायुथापानी मंदिर और श्री सिवन मंदिर आदि सिंगापुर के प्रमुख मंदिर है जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

सिंगापुर का नक्शा – Map Of Singapore

1 – सिंगापुर कहां पर स्थित है.

Ans – सिंगापुर इंडोनेशिया और मलेशिया के बीच स्थित है।

2 – सिंगापुर की राजधानी कौनसी है?

Ans – सिंगापुर का आकार एक बड़े शहर जितना ही है इसलिए सिंगापुर की राजधानी सिंगापुर ही है।

3 – सिंगापुर क्यों प्रसिद्ध है?

Ans – सिंगापुर एक आधुनिक और बेहद विकसित शहर है। यह शहर प्राकृतिक और आधुनिक पर्यटन स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है।

Singapore Tourist Places In Hindi

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सिंगापुर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो कमेंट कर के जरूर बताएं और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

' src=

Bhavesh Gadri

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

TravelFeed

10+ सिंगापुर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

Singapore Me Ghumne ki Jagah: वर्तमान समय में लगभग सभी लोगों को घूमना फिरना काफी ज्यादा पसंद है और आज के समय में ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में एक से बढ़कर एक घूमने लायक जगहे मौजूद हैं, जिनमें से एक जगह सिंगापुर भी है। सिंगापुर एक रोमांच से भरपूर जगह है।

आप सभी सिंगापुर के बारे में तो जानते ही होंगे। यह एक ऐसा शहर है, जिसने बड़े ही कम समय में अपने आप को काफी ज्यादा विकसित बना लिया है। यहां पर घूमने लायक बहुत सी बेहतरीन जगहे मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए देश विदेश के लोगों का आना जाना लगा ही रहता है।

दुनिया के पसंदीदा और सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थलों में से एक सिंगापुर शहर भी है। सिंगापुर में बहुत से दर्शनीय स्थल भी मौजूद है, जो कि दिखने में काफी ज्यादा सुंदर और मनमोहक प्रतीत होते हैं।

Singapore-Me-Ghumne-ki-Jagah

यदि आप भी सिंगापुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हमको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सिंगापुर में घूमने की जगह (Singapore Ghumne ki Jagah), सिंगापुर घूमने का खर्चा, सिंगापुर जाने का बेस्ट टाइम (Best Time to Visit Singapore) और इससे जुड़े हुए सभी तरह की जानकारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। तो चलिए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में जानते हैं।

सिंगापुर में घूमने की जगह | Singapore Me Ghumne ki Jagah

Table of Contents

सिंगापुर के बारे में रोचक तथ्य

सिंगापुर एक बहुत ही सुंदर और बड़ा शहर तो है ही बल्कि इसके साथ-साथ सिंगापुर से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य भी मौजूद है, जोकि निम्नलिखित है:

  • सिंगापुर दुनिया के सबसे अमीर और महंगे देशों में से एक है।
  • सिंगापुर में मौजूद हर एक छठा आदमी मिलिनेयर होता है।
  • सिंगापुर एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक शहर है, जिसे घूमने के लिए हर साल लाखों लोगों द्वारा आना जाना लगा ही रहता है।
  • सिंगापुर में एक से बढ़कर एक घूमने लायक और बहुत ही रोमांचक पर्यटक स्थल मौजूद हैं।
  • सिंगापूर घूमने की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहाँ पर पानी पर एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

सिंगापुर में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Singapore Tourist Places in Hindi)

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि सिंगापुर एक बहुत ही अच्छा और सुंदर शहर है। यहाँ पर आप अपनी फैमिली के साथ घूम सकते है। इस देश में छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक घुमने की एक से एक दिलचस्प जगह है। तो चलिए बिना समय गवाएं परिवार के साथ सिंगापुर में घूमने की बेहतरीन जगहों (places to visit in singapore with family) के बारे में जानते हैं।

गार्डन बाय द वे

गार्डन बाय द वे सिंगापुर में मौजूद एक बहुत ही सुंदर जगा है, जो कि काफी ज्यादा चमकदार और रोमांचक प्रतीत होता है। सिंगापुर के इस जगह में फ्लावर डोम और क्लाउड फॉरेस्ट भी मौजूद है, जो कि दिखने में काफी ज्यादा मनमोहक लगते हैं।

Gardens by the Bay

सिंगापुर के इस जगह को तीन हिस्सों में बांटा गया है, जो कि सेंट्रल, साउथ और ईस्ट भाग है। इस जगह पर खाने-पीने की भी काफी अच्छी व्यवस्था की गई होती है। इसीलिए इस जगह पर जरूर घूमना चाहिए। गार्डन बाय द बे की यात्रा और लाइट शो देखने के लिए यह मुफ़्त है।

क्लाउड फ़ॉरेस्ट, फ़्लॉवर डोम और OCBC स्काईवे तक पहुँच के लिए टिकट खरीदने की आवश्यकता होती है। एक वयस्क के लिए 1500 रुपये और एक बच्चे के लिए 800 रुपये की टिकट लगती है। गार्डन बाय द बे में आप 2 से 4 घंटे आराम के साथ बिता सकते है।

सिंगापुर फ्लायर

यदि आप सिंगापुर की सुंदरता को ऊंचाइयों से देखना चाहते हैं और आपको ऊंचे-ऊंचे झूले झूलने का शौक है तो आपके लिए सिंगापुर फ्लायर एक बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि यह जगह बहुत ही ज्यादा सुंदर है। यहां से सिंगापुर को एक अलग ही नजरिए से देखा जा सकता है।

Singapore Flyer

इस जगह से सूर्यास्त का नजारा भी काफी ज्यादा सुंदर दिखता है। सिंगापुर फ्लायर दुनिया का सबसे बड़ा जायंट व्हील है, जिसकी ऊंचाई 165 मीटर है। सिंगापुर फ्लायर 360 डिग्री शहर के दृश्य प्रस्तुत करता है। इस जगह को तकनीकी का काफी अच्छा उदाहरण भी माना जाता है। क्योंकि इस जगह से इंडोनेशिया और मलेशिया के कुछ भाग भी नजर आते हैं।

सिंगापुर फ़्लायर पर एक ‘उड़ान’ के लिए टिकट की कीमत 13 वर्ष या उससे अधिक आयु के पर्यटकों के लिए 1800 रुपये, 3 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 1000 रुपये और सिंगापुर के निवासियों या 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए 1300 रुपये है। 3 साल से कम उम्र के बच्चे नि: शुल्क प्रवेश कर सकते हैं।

सिंगापुर फ़्लायर की सवारी को पूरा होने में लगभग 30 मिनट से 1 घंटे का समय लगेगा। यदि आप टिकट खरीदते हैं, जिसमें भोजन शामिल है तो आपकी सवारी अधिक समय तक चलेगी।

सिंगापुर जू

यदि आप परिवार के साथ सिंगापुर घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए सिंगापुर में मौजूद सबसे अच्छा पारिवारिक स्थल सिंगापुर जू हो सकता है। सिंगापुर जू में जानवरों की बहुत ही खूबसूरत और विलुप्त प्रजातियां मौजूद है, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।

Singapore Zoo

इस जगह पर जानवरों की 300 से भी अधिक प्रजातियां मौजूद है, जैसे कि जिराफ, जेबरा, कुआला, रकून डॉग, वाइट टाइगर, ध्रुवी भालू इत्यादि जानवर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा भी सिंगापुर जू में सफारी शो, एक्जीबिट और जंगल ब्रेकफास्ट भी है, जिसका आनंद आप ले सकते हैं। सिंगापुर चिड़ियाघर भी बचाए गए वन्यजीवों के लिए देश के नामित केंद्रों में से एक है।

सिंगापुर चिड़ियाघर जाने का सबसे अच्छा समय जब यह खुलता है तब होता है। सिंगापुर चिड़ियाघर के खुलने का समय सुबह 8.30 बजे शुरू होता है। अगर आप अच्छे से इस जगह को घूमना चाहते है तो आप सुबह के समय ही चले जाये। वीकेंड में यहाँ पर बहुत भीड़ रहती है।

सिंगापुर चिड़ियाघर में घूमने की टिकट की कीमत 13 वर्ष या उससे अधिक आयु के पर्यटकों के लिए 2700 रुपये, 3 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 1800 रुपये और सिंगापुर के निवासियों या 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए 1100 रुपये है।

चंघी बीच सिंगापुर में मौजूद सबसे प्राचीन बीच में से एक है। यह बीच कुल 28 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जिसमें 3.3 किलोमीटर का एक लंबा पार्क भी हैं, जो कि बहुत ही ज्यादा सुंदर है। यह बीच पिकनिक स्पॉट के लिए भी बहुत ही अच्छा जगह है।

Changi Beach

इस जगह पर सूर्यास्त का नजारा बहुत ही मनमोहक दिखता है। इसी कारण से इस जगह पर ओवरनाइट कैंपिंग भी किया जाता है। इस जगह पर पर खाने पीने का भी व्यवस्था किया गया होता है।

चंघी म्यूजियम

चंघी म्यूजियम सिंगापुर का सबसे प्रसिद्ध और आकर्षक स्थल है। इस जगह पर बहुत से प्राचीन चीजें देखने को मिलती है। चंघी म्यूजियम के अंतर्गत सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान पीड़ित और जख्मी लोगों की कहानी बताई गई है। इस म्यूजियम के अंदर कहानियां पत्रों, तस्वीरों और कुछ ड्राइंग के जरिए बताई गई है।

Changi-Chapel-Museum

इस म्यूजियम के अंदर कुछ ऑडियो गाइड भी होते हैं, जो कि घूमने आए लोगों को म्यूजियम में मौजूद चीजों के बारे में जानकारी देने का काम करते हैं और इस म्यूजियम को कुल 5 भागों में बांटा गया है।

यह भी पढ़े: 10+ दुबई में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

यूनिवर्सल स्टूडियोज

यूनिवर्सल स्टूडियोज सैनटोसा द्वीप में मौजूद एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक जगह है, जो कि सिंगापुर के सबसे रोमांचक जगहों में से एक है। यूनिवर्सल स्टूडियोज सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया का पहला और एकमात्र यूनिवर्सल स्टूडियो थीम पार्क है। यूनिवर्सल स्टूडियो के अंतर्गत “वॉक ऑफ फेम” नामक जगह दी मौजूद है।

Universal Studios Singapore

जहां पर बहुत से हॉलीवुड हस्तियों के पोस्टर मौजूद हैं, जिनके साथ आप पोज देकर फोटो खिंचवा सकते हैं। इसके अलावा भी इस जगह पर रेस्टोरेंट और कैसे जैसे खाने-पीने के जगहें मौजूद हैं।

यूनिवर्सल स्टूडियोज में दुनिया के सबसे ऊंचे रोलरकोस्टर, बैटलस्टार गैलेक्टिका, तिल स्ट्रीट स्पेगेटी स्पेस चेज़ और पुस इन बूट्स की जायंट जर्नी राइड्स है। इस जगह पर घूमने के लिए आपको लगभग 4 से 5 घंटे लगेंगे।

13 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों के लिए टिकटों की कीमत 4000 रुपये, 4 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए 4000 रुपये और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के पर्यटकों के लिए 4000 रुपये है। 4 साल से कम उम्र के बच्चे नि: शुल्क प्रवेश कर सकते हैं।

यदि आप खरीदारी और बाजार घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह जगह बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि यह जगह सिंगापुर में मौजूद एक बहुत ही बड़े बाजार में से एक है। यहां पर आपको चाइना से जुड़े हुए बहुत सी अनोखी अनोखी वस्तुएं देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप यादों के रूप में खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

ChinaTown

इस चाइना टाउन के पास ही मरियम्मन हिंदू मंदिर, बुद्ध टूथ रोलिक मंदिर, धिआन हॉक केंग मंदिर भी स्थित है। तो आप यहां पर भी जरूर घूमे।

बोटैनिकल गार्डन

सिंगापुर जितना ज्यादा चमक धमक वाला शहर है, उतना ही शांत वातावरण वाला भी शहर है। यहां पर काफी अच्छा वातावरण से भरा हुआ प्राकृतिक स्थल भी मौजूद है, जो कि मन को शांत रखने में काफी ज्यादा मदद करता है। बोटैनिक गार्डन सिंगापुर में मौजूद एक बहुत ही सुंदर, शांत व प्राकृतिक स्थल है, जो कि पूरे सिंगापुर के शांत वातावरण में से एक है।

Botanical-garden

यह जगह पूरी तरह से हरियाली से भरा हुआ है और इस जगह पर पक्षियों की चहचहाहट, पेड़ों से बहती हुई शीतल हवाएं और छोटी जी भी मौजूद है, जो कि बहुत ही ज्यादा मनमोहक प्रतीक होता है। सिंगापुर बॉटैनिकल गार्डन रोजाना सुबह 5 बजे से आधी रात तक खुला रहता है और देखने के लिए कुछ भी खर्च नहीं होता है।

मरीना बे सैंड्स

मरीना बे सैंड्स एक रिज़ॉर्ट कॉम्प्लेक्स है, जिसमें शोपहोलिक्स के लिए द शॉप्स मॉल, कला-कट्टरपंथियों के लिए एक कला-विज्ञान संग्रहालय और स्क्रीनिंग के लिए दो विशाल थिएटर हैं। इसमें 500 टेबल और 1,600 स्लॉट मशीनों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा एट्रियम कैसीनो है।

Marina-Bay-Sands-Singapore

अन्य प्रमुख आकर्षण सेलिब्रिटी-शेफ-रेस्तरां और दो फ्लोटिंग क्रिस्टल मंडप के साथ दुनिया का सबसे बड़ा रूफटॉप इन्फिनिटी पूल हैं। मरीना बे सैंड्स में दुनिया का सबसे ऊंचा स्विमिंग पूल बनाया गया है, जो 57 मंजिल के उंचाई पर है और उसकी लम्बाई 150 मीटर है।

बुकित तिमाह हिल

बुकित तिमाह यह जगह है, जहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी आक्रमण देखा गया था और वह भी जहां अंग्रेजों ने सिंगापुर के जापानी कब्जे की शुरुआत को चिह्नित करते हुए 15 फरवरी 1942 को आत्मसमर्पण किया था।

Bukit Timah Hill

आप सड़क मार्ग से वहां आसानी से पहुंच सकते हैं। आप अपर बुकिट तिमाह रोड तक बस ले सकते हैं और बुकित तिमाह शॉपिंग सेंटर पर उतर सकते हैं या डाउनटाउन लाइन एमआरटी ले सकते हैं और ब्यूटी वर्ल्ड एमआरटी स्टेशन पर उतर सकते हैं।

बुकित तिमाह नेचर रिजर्व (और कारपार्क) रोजाना सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है। बुकित तिमाह हिल ठंडी जगह का एहसास दिलाता है।

यह भी पढ़े: 10+ थाइलैंड में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

सिंगापुर में खाने के लिए क्या-क्या फेमस है?

सिंगापुर में बहुत से अलग-अलग तरह के भोजन देखने को मिलते हैं, जिनमें खासतौर पर बहुधर्मियां व्यंजन शामिल है। सिंगापुर में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जाता है, जिनमें निम्नलिखित फूड शामिल होते हैं:

  • पोर्क रिब सुप

सिंगापुर में रुकने की जगह

हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक सिंगापोर घूमने आते है। यहाँ की होटल्स भी लोगों के लिए आकर्षण बन चुकी है। सिंगापुर में रहने के लिए अनुकूल क्षेत्र में मरीना बे, ऑर्चर्ड रोड, क्लार्क क्वे, सिविक सेंटर चाइना टाउन, लिटिल इंडिया और सेंटोसा आइलैंड जैसी जगह है।

आपको यहाँ पर सस्ते से लेकर महंगे तक सारे ऑप्शन रहने के लिए मिल जायेंगे। जहां पर आप जहां चाहे वहां रुक सकते हैं और सिंगापुर को अच्छी तरीके से घूम के सिंगापुर की सुंदरता को अपने आंखों में बसा सकते हैं।

सिंगापुर घूमने का सबसे अच्छा समय (Best Time to Visit Singapore)

सिंगापुर एक बहुत ही अच्छा और सुंदर शहर है, जिसे देखने के लिए हर मौसम में लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। सिंगापुर में ऐसे बहुत से अलग अलग पर्यटक स्थल मौजूद है, जिसे देखने के लिए अलग अलग मौसमों में जाना अच्छा रहता है।

सिंगापुर में फरवरी से अप्रैल के दौरान औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है, जो सबसे सही समय घूमने के लिए माना जाता है। यहाँ पर जून से जुलाई तक सबसे गर्म महीने होते हैं, जहां औसत तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के निशान तक पहुंच जाता है।

लेकिन दूसरी ओर यदि आप कुछ रिटेल थेरेपी के लिए देश की यात्रा करना चाहते हैं तो सिंगापुर जाने का सबसे अच्छा समय ग्रेट सिंगापुर सेल के दौरान है, जो जून से जुलाई के बीच आयोजित किया जाता है। यदि आप खाने के शौक़ीन हैं तो आपको लगभग उसी समय सिंगापुर के पर्यटन द्वारा आयोजित सिंगापुर फ़ूड फेस्टिवल में अवश्य जाना चाहिए।

सिंगापुर में मौजूद सैनटोसा द्वीप का वातावरण काफी ज्यादा मनमोहक है, जिसे देखने का सही समय गर्मी के मौसम में जून से अगस्त के बीच में होता है। यदि आप सिंगापुर में मनाए जाने वाले नए साल के उत्सव में शामिल होना चाहते हैं तो जनवरी का महीना बहुत ही अच्छा होता है और सिंगापुर में इस त्यौहार को साल की पहली पूर्णिमा को मनाया जाता है।

सिंगापुर में जून से लेकर अगस्त तक के महीने में सबसे बड़ा सेल लगता है। यदि आप खरीदारी करने के शौकीन है तो आपके लिए यह समय बहुत अच्छा हो सकता है। यदि आपको बारिश का मौसम अच्छा लगता है तो आप के लिए दिसंबर से जून तक का महीना बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। तो कुल मिलाकर के सिंगापुर में हर मौसम में घुमा जा सकता है क्योंकि सिंगापुर का मौसम साल भर लगभग एक समान ही रहता है।

फरवरी से अप्रैल महीने तक सिंगापुर में शुष्क मौसम रहता है। इस मौसम के दौरान आमतौर पर देश में सबसे कम बारिश, सबसे कम आर्द्रता और सबसे अधिक धूप होती है। पर्यटकों के लिए यह सीजन घूमने के लिए सबसे बेहतरीन (Best Season to Visit Singapore) मानी जाती है।

सिंगापुर कैसे पहुंचे?

सिंगापुर जाने के लिए सबसे अच्छा माध्यम एयरलाइंस का होता है। इसीलिए यदि आप सिंगापुर जाना चाहते हैं तो आप एयर लाइन के मार्ग का चुनाव कर सकते हैं। सिंगापुर जाने के लिए आप किसी भी राज्य में मौजूद एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप निवास करते हैं।

सिंगापूर जाने का हवाई खर्चा आपके स्थल पर निर्भर करता है जैसी कि दिल्ली के बदले कोलकत्ता से हवाई टिकट का रेट कम होगा।

सिंगापुर कैसे घूमे?

सिंगापुर में घूमने लायक बहुत सी जगहे मौजूद है तो इस हिसाब से आप का मन जहां करें आप उस जगह पर जाकर सिंगापुर को अच्छे से घूम सकते हैं। सिंगापुर में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली दुनिया की सबसे अच्छी और कम खर्चीली है। सिंगापुर में सड़क पर कैब ले सकते हैं। कैब में पूरा सिंगापुर घूमने का खर्चा मिनिमम 5000 रुपये से 6000 रुपये तक आएगा।

सिंगापुर घूमने का खर्चा

अगर हम बात करें सिंगापुर जाने का कितना खर्चा आयेगा तो यह सब आपके बजट पर निर्भर करता है। सिंगापुर आप हवाई मार्ग के माध्यम से जा सकते है। इसलिए आप कब एयर टिकट बुक करवाते है इस पर भी खर्चा निर्भर रहता है। क्योंकि अगर आप एयर टिकट पहले से करवाते है तो आपको सस्ते दाम में मिल जाती है।

इसके साथ-साथ घूमने का ख़र्चा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने कितने दिनों तक जाने की योजना बना रहे है। 75,000 रूपये के बजट के साथ आप 5-6 दिनों तक आसानी से घूम सकते हैं।

इसमें ट्रेवल इन्शुरन्स, होटल एकोमोडेशन विथ ब्रेकफास्ट, मोबाइल का रिचार्ज, टैक्सी, घूमने के प्लेस की एंट्री फ्री, डिनर, लंच और थोड़ी सी शॉपिंग का खर्चा शामिल है। अगर आप ज्यादा रेट की होटल में रहना पसंद करते है और ज्यादा शॉपिंग करते है तो यह बजट बढ़ भी सकता है।

सिंगापुर घूमते वक्त अपने साथ क्या रखें?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि सिंगापुर को आप किसी भी समय में घूमने के लिए जा सकते हैं। क्योंकि सिंगापुर का वातावरण हर मौसम में एक समान ही रहता है। इसलिए यदि आप सिंगापुर गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको कुछ समर टाइप के कपडे साथ में ले जाना चाहिए।

यदि आप सर्दियों के मौसम में घूमने जा रहे हैं तो आपको कुछ गर्म कपड़े भी साथ में ले जाना चाहिए और इसके अलावा यदि आप बरसात के मौसम में घूमने जा रहे हैं तो आपको छाता या रेनकोट जैसे चीजें भी साथ में ले जानी चाहिए।

इसके अलावा सबसे जरूरी चीज कि आप अपने साथ वीसा और पासपोर्ट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स, करेंसी, कैमरा, मोबाइल फोन, गोगल्स, पोर्टेबल चार्जर, फर्स्ट एड बॉक्स, पानी की बोतल और कुछ जरूरी सामान भी रख सकते है।

सिंगापुर फोटो गैलरी (Singapore Tourist Places Images)

Gardens by the Bay

सिंगापुर में घूमने लायक सिंगापुर जू, सिंगापुर फ्लायर, गार्डन बाय द वे, यूनिवर्सल स्टूडियोज, चंघी बीच, चंघी म्यूजियम, बोटैनिक गार्डन, चाइना टाउन, सैनटोसा द्वीप इत्यादि जगह मौजूद है।

सिंगापुर घूमने के लिए कम से कम ₹65000 से लेकर ₹100000 तक का खर्चा लग सकता है।

सिंगापुर का स्थानीय और प्रसिद्ध भोजन स्ट्रीट फूड जैसे कि च्वी कुएह, डियान जिन, पोर्क रिब सुप, करी पफ, वांटन मी, रोटि पराटा है।

सिंगापुर जाने के लिए हवाई मार्ग सबसे बेहतर और सुविधाजनक होता है।

अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां बिताने का एकदम सुरक्षित स्थल सिंगापूर है। लोग सिंगापुर में घूमने के साथ साथ शॉपिंग का भी मजा लेते है। इसलिए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सिंगापुर  में घूमने की जगह ( Singapore Me Ghumne ki Jagah) , सिंगापुर जाने का खर्चा और इससे जुड़ी हुई कुछ जरूरी बातों को बताने की कोशिश की है।

आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से सिंगापुर में घूमने की जगह के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि इससे जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

10+ कनाडा में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ मालदीव में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ काठमांडू में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ नेपाल में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

Share this post:

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Photogallery
  • ज्यादा पकाने से कचरा बन जाएगी ये सब्जी
  • सलमान खान की गजब पैंट
  • तो कभी नहीं फटेगा दूध
  • शादीशुदा महिला पर आ रहा दिल
  • कहीं आपका शैंपू नकली तो नहीं
  • Singapore Is One Of The Most Famous Tourist Places

इसलिए पर्यटकों के दिलों को छू जाता है सिंगापुर

सिंगापुर की नाइट लाइफ की खूबसूरती के क्या कहने हैं। लाखों टिमटिमाती डिजाइनर, लेजर लाइटों से लैस यहां की रातें रोशनी में नहा उठती हैं। आर्चर रोड, सिंगापुर रिवर, बरस बासा, बुगीस, सीबीडी और मरीना बे में बोट का रोमांचकारी सफर, नदियों पर लेजर शो रोशनाई का आयोजन....

singapore is one of the most famous tourist places

रेकमेंडेड खबरें

अप्रैल के पहले सप्ताह में निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, इन चार मेटल शेयरों में एसआईपी करें : संजीव भसीन

मुख पृष्ठ

  • MakeMyTrip  > 
  • Travel Blog  > 
  • सुहाना सफर  > 
  • Singapore – a First Time Trave ...

Singapore – a First Time Traveller’s Guide

MakeMyTrip Holidays

Last updated: Mar 16, 2020

tourist places in singapore in hindi

Author Recommends

tourist places in singapore in hindi

Thian Hock Keng Mural is a magnificent street painting that intricately depicts the story of Singapore’s early Hokkien immigrants.

tourist places in singapore in hindi

Say ‘Ni Hao!’ (pronounced Nee How) which is a common way to say hello in Singapore.

tourist places in singapore in hindi

Enjoy Singapore’s nightlife at Zouk Nightclub, famous for its delectable cocktails, hip crowd and the grooviest music in town.

tourist places in singapore in hindi

Add flavour to your holiday by sampling authentic Singaporean delicacies like the Chilli Crab, BBQ Sambal Stingray, and Oyster Omelette.

tourist places in singapore in hindi

Head to Bugis Street and enjoy budget shopping like never before!

Singapore is one of the most exciting cities in the world, offering a host of magnificent attractions to explore. From beautiful parks, exceptional zoo, amazing restaurants and bars, luxurious hotels, and fantastic shopping to numerous historical wonders, the destination has everything for a great trip. No wonder then that the city attracts couples and families from across the globe.

sentosa-island-in-singapore

If you are a first-time traveller to this wondrous city, here is a comprehensive guide to making the most of your Singapore trip.

How to get around in Singapore

Buy a Singapore Tourist Pass (STP) that will offer you unlimited travel on buses, trains and metros. It will cost you S$10 for one day, S$16 for two days and S$20 for three days. 

Here are the most common modes of transport in Singapore that you could use:

Public Buses

Buses are the best way to get around if you are on a Singapore trip for the first time. The buses are mostly air-conditioned and will take you to the best tourist attractions around the city. You have to tap your STP card on the card reader when you board and once again when you get off the bus. The fare ranges from SGD 0.79 ($0.58) to SGD 2.07 ($1.51).

MRT (Mass Rapid Transit)

The MRT (Mass Rapid Transit) or the metro will take you around the city quickly and conveniently. Using MRT, you can easily reach shopping malls, restaurants, bars and hotels. The fare ranges from SGD 0.78 ($0.58) to SGD 2.03 ($1.51) through the STP card.

These are perhaps the easiest modes of transport on a Singapore trip. You can visit places that are not accessible through trains and buses. These can be boarded from taxi stands, nearby malls, hotels or parks. For booking a taxi, you can call on 6-DIAL CAB (6342-5222) number. The fare usually ranges from SGD 3.6 to SGD 3.9. 

Read More:  7 Romantic Experiences in Singapore for a Super Memorable Vacation!

Where to Stay in Singapore

marina-bay-in-singapore

Little India

If you are looking for the comfort of Indian food and familial ambience in a nominal price range, you could choose to stay in Little India. This is a small ethnic district boasting many Hindu and Buddhist religious sites. With vegetarian food, hot milk tea, open air sari shops and much more, this place could easily be your home during your Singapore trip. The average price per night will be around INR 2,544. A few hotels to check out in the area are:

  • Golden Royal Hotel
  • Marrison Desker Hotel
  • Perak Hotel
  • Sandpiper Hotel
  • ST Signature Jalan Besar

Marina Bay Sands

To experience the best of world’s amenities, you can check into the Marina Bay Sands area. It is also one of the iconic places to visit in Singapore. You could also choose to stay at the Marina Bay Sands hotel offering an infinity pool with a spectacular view from the 54th floor, luxurious rooms, casinos, restaurants, water rides, club and much more. Spoil yourself in the luxurious premises of this spectacular property. 

Other hotels to check out in this area are:

  • Conrad Centennial Singapore
  • Pan Pacific Singapore
  • The Ritz-Carlton, Millenia
  • Mandarin Oriental
  • Fullerton Hotel

Places to Visit in Singapore as a First Time Visitor

Whether travelling with your partner, family or solo, you must check out these best places to visit in Singapore:

gardens-by-the-bay-in-singapore

Gardens by the Bay

Head towards this nature park and see the stunning Flower Dome, the world’s largest glass greenhouse consisting of flowers and plants sourced from five different continents. Do check out the Cloud Forest and Floral Fantasy to see vertical gardens and surreal Supertrees.

Universal Studios

One of the top places to visit in Singapore is Universal Studios located on Sentosa Island. This theme park has numerous fun-filled rides, attractions and shows for all types of tourists. The fun never ends at the seven theme zones of this park; Hollywood, New York, Ancient Egypt, the Lost World, Sci-Fi City, Madagascar and Far Far Away.

Sentosa Island Tour

A Sentosa tour is a highly-recommended part of every Singapore trip and is one of the most interesting things to do in Singapore. The trip may include a cable car ride over the Merlion Statue and Tiger Sky Tower. You will also visit attractions in Singapore like Quayside Walk, Madame Tussauds Museum, Four Winds Trading Co. and Commercial Square.

Merlion Statue

The Merlion is a mythical creature that is a combination of a lion and a fish. Visit this mesmerising statue located near the Central Business District to take amazing photographs.

Singapore Night Safari

This is a journey through an open-air zoo called Night Safari where you will see more than 2,500 nocturnal animals. These include Asian elephants, leopards, Malayan tapir, flying foxes, flying squirrels and Malayan tiger. If you are travelling to Singapore with kids, this is the perfect excursion to book!

Singapore Flyer

The Singapore Flyer is a huge observation wheel from where you can see the important landmarks of Singapore such as the Merlion Statue, Marina Bay, Sentosa Island and Empress Palace. This experience is the main highlight of any Singapore trip, where you can make beautiful memories with your loved ones.

Read More:  Free Things to Do in Singapore

Where to Shop in Singapore

little-india-in-singapore

Bugis Street

The place is studded with roadside shops selling clothes, accessories, electronics, souvenirs and key chains. Satisfy your taste buds with the Vietnamese, Thai, Chinese and Asian delights.    

This small district will allow you to visit Hindu and Buddhist temples and shop for Indian saris, jewellery, ornaments, clothes, silverware, bags and accessories.    

Located at the corner of Bugis Street, the lane is dotted with cafes, bars and restaurants – all decorated by gorgeous murals. Shop the latest clothes, bags, purses and accessories here.

If you are planning your first Singapore trip, explore great holiday packages at MakeMyTrip that will offer you the best of this wonderful destination. Use our Singapore travel guide to make the trip to Singapore a memorable one!

Explore Singapore Holidays Now!

Make travel happen with holiday ideas in your inbox

holiday-form

Give us your requirements for customizable holidays

I request and authorize MMT to contact me.

Call Us On 0124-5045105 (Toll Free)

tourist places in singapore in hindi

More Travel Inspiration For Singapore

my-family-trip-to-singapore

Our 5-Day Ladies Only (+Kids) Trip to Singapore!

Parvathy L S | Aug 21, 2020

my-world-tour

I Discovered Many Locations with My Cute Little Family!

Sanjay Talreja | Jun 5, 2020

 Trip-to-Singapore

Singapore Was Just Perfect for My Baby’s First Trip Abroad!

Neha Bhatia | May 1, 2020

apply-singapore-visa-online

Looking for a Singapore Visa? Let MakeMyTrip Take Care of Your Visa Application

MakeMyTrip Blog | Feb 6, 2020

singapore-attractions

How to Make the Most of Your Time at Changi Airport

Pallavi Patra | Sep 25, 2019

sentosa-fun-pass

Sentosa Fun Pass: Your Ticket to Endless Fun at Sentosa Island, Singapore!

MakeMyTrip Blog | Sep 26, 2019

attractions-in-singapore

5 Best Attractions in Singapore for a Fun Family Holiday

MakeMyTrip Holidays | Mar 9, 2020

singapore honeymoon

Honeymoon in Singapore & Malaysia: 4 Ideas to Make it Memorable

More Blogs For Surprise Me!

tourist places in singapore in hindi

5 Best Anniversary Gift Ideas for Husband Who Loves Travelling

Sanskriti Mathur | Apr 18, 2024

tourist places in singapore in hindi

Best Anniversary Gift Ideas to Celebrate Your Special Day!

tourist places in singapore in hindi

Planning a Family Vacay in Dubai? Spruce Up Your Itinerary with These Experiences!

Jyotsana Shekhawat | Feb 15, 2024

tourist places in singapore in hindi

5 Theme Parks in Dubai that Are More than a Roller Coaster Ride!

tourist places in singapore in hindi

Doorway to Unique Experiences: 7 Museums in Dubai to Add to Your Bucket-list!

tourist places in singapore in hindi

Enjoy Ras Al Khaimah's Summertime Charm!

Deah Gulwani | Feb 5, 2024

tourist places in singapore in hindi

Adventure Seekers, Sign Up for Water Sports in Ras Al Khaimah!

tourist places in singapore in hindi

Adventures Amidst Landscapes: 5 Outdoor Adventures for Your Next Ras Al Khaimah Trip

Jyotsana Shekhawat | Feb 2, 2024

  • Flight+Hotel Deals
  • International Flights
  • International Hotels
  • Holidays in India
  • International Holidays
  • Cheap Tickets to India
  • Bus Tickets
  • IRCTC Train Ticket
  • Cab Booking
  • Route Planner
  • Book Hotels From UAE
  • Investor Relations
  • Testimonial
  • Social Responsibility
  • Travel Community
  • Corporate Travel
  • Travel Guide
  • Explore India
  • MakeMyTrip Coupons
  • My Trip Essentials
  • Payment Security
  • Privacy Policy
  • User Agreement
  • Visa Information
  • More Offices
  • Troubleshoot Guide
  • Make A Payment
  • Submit Account Details
  • Branch offices and Franchise
  • Franchise Program Details
  • Affiliate Program
  • State Bank Group Debit & Prepaid Card offers
  • Low Budget Holidays
  • Best Hotels in the World
  • Weekend Getaways India
  • Best Places for Honeymoon
  • Adventure Holidays
  • Destination Videos

© 2015 MakeMyTrip.com.

Chhoti Badi Baatein

  • Desh-Duniya

सिंगापुर के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Singapore in Hindi

Information And Facts About Singapore In Hindi – दुनिया की सबसे मजबूत और सबसे स्थिर अर्थव्यवस्थाओं में से एक, सिंगापुर एक स्वच्छ और सुंदर देश है.

सिंगापुर को “शेरों के शहर (Lion City)” के रूप में जाना जाता है, जो अपनी विविध संस्कृति, सुंदरता और पर्यटन स्थलों के आधार पर एशिया में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

इस देश की आबादी 59 लाख के करीब है, लेकिन यहां हर साल दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है, जो इसकी आबादी का लगभग दोगुना है.

आज के लेख में हम इस खूबसूरत देश के बारे में कुछ दिलचस्प बातें Singapore facts in Hindi साझा कर रहे हैं.

Table of Contents

सिंगापुर का नाम कैसे पड़ा? इसका क्या मतलब होता है? How did Singapore get its name? What does it mean?

सिंगापुर नाम की उत्पत्ति (Origin of the name Singapore) – देश का वर्तमान नाम “सिंगापुर” इसके मलय नाम “सिंगापुरा” से लिया गया है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है “शेरों का नगर” . 

“सिंगा” संस्कृत शब्द सिंह (Lion) से लिया गया है, जिसका अर्थ है “शेर”, और “पुरा” का संस्कृत में अर्थ नगर (City) होता है और यह कई भारतीय स्थानों के नामों में एक सामान्य प्रत्यय है.

“सिंगापुर” के नाम के पीछे की कथा बहुत दिलचस्प है. ऐसा कहा जाता है कि 14वीं शताब्दी में “सुमात्रा द्वीप” से एक हिंदू राजकुमार एक द्वीप पर शिकार के लिए गया था जहां उसने एक शेर जैसा जानवर देखा और इस द्वीप का नाम “सिंगापुरा” (वर्तमान में “सिंगापुर”) अर्थात “सिंहों का द्वीप” रख दिया. 

लेकिन वास्तव में, सिंगापुर में सिंह नहीं पाए जाते हैं.

Facts About Singapore In Hindi – तो आइए जानते हैं सिंगापुर देश के बारे में जो अपनी खूबसूरती, अजीबोगरीब कानून और रंगारंग कार्यक्रमों के लिए हमेशा से पूरी दुनिया में मशहूर रहा है.

सिंगापुर का संक्षिप्त में विवरण – Brief description of Singapore

सिंगापुर के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – interesting facts about singapore in hindi.

#1. 9 अगस्त 1965 को मलेशिया से अलग होने के बाद सिंगापुर एक स्वतंत्र और संप्रभु देश बन गया. सिंगापुर को मलेशिया से आजादी पाने के लिए कोई युद्ध या लड़ाई नहीं लड़नी पड़ी. वास्तव में, मलेशिया ने सिंगापुर को लोकतांत्रिक मतदान से विभाजित किया था.

#2. सिंगापुर गणराज्य (Republic of Singapore) आधिकारिक तौर पर 21 सितंबर 1965 को अपनी स्वतंत्रता के बाद संयुक्त राष्ट्र (UN) का 117वां सदस्य बन गया.

#3. सिंगापुर में केवल एक मुख्य द्वीप और 63 अन्य छोटे-बड़े द्वीप हैं. इनमें से अधिकांश द्वीप निर्जन हैं. मुख्य द्वीप 42 किलोमीटर लंबा और 23 किलोमीटर चौड़ा है.

#4. सिंगापुर एक शहर-राज्य (City-state) है, यानी एक ऐसा राज्य जिसमें एक स्वतंत्र शहर शामिल होता है जो किसी अन्य सरकार द्वारा प्रशासित या शासित नहीं होता है. दुनिया में केवल तीन शहर-राज्य हैं, अन्य दो मोनाको (Monaco) और वियतनाम (Vietnam) है.

#5. सिंगापुर गणराज्य का राष्ट्रीय प्रतीक (National Symbol) “मेरलायन (Merlion)” है. यह आधी मछली और आधा सिंह है, जिसे “सिंगा (Singa)” कहा जाता है.

#6. “वांडा मिस जोआकिम (Vanda Miss Joaquim)” सिंगापुर का राष्ट्रीय फूल (National Flower Of Singapore) है. सिंगापुर का यह पहला आर्किड हाइब्रिड फूल 1893 में मिस एग्नेस जोकोम ने अपने बगीचे में लगाया था. 15 अप्रैल 1981 को “वांडा मिस जोकोम” को राष्ट्रीय समिति द्वारा राष्ट्रीय फूल का दर्जा दिया गया था.

#7. मलय भाषा सिंगापुर की राष्ट्रीय भाषा (National Language) है और इसकी आधिकारिक भाषाओं (Official Languages) में से एक है. जबकि “अंग्रेजी”, “मलय”, “मंदारिन चीनी” और “तमिल” सिंगापुर की चार आधिकारिक भाषाएं हैं.

#8. चार आधिकारिक भाषाओं के अलावा, सिंगापुर के लोग पांचवीं भाषा भी बोलते हैं, जिसे “सिंग्लिश (Singlish)” के नाम से जाना जाता है. सिंग्लिश भाषा प्राचीन चीनी, मलेशियाई और तमिल भाषाओं के शब्दों का मेल है.

#9. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में “सिंग्लिश (Singlish)” भाषा के कुल 27 एकल शब्द शामिल हैं.

#10. सिंगापुर में साक्षरता दर (Literacy rate) लगभग 98% है जो जनसंख्या में शिक्षा के स्तर में वृद्धि का संकेत देती है.

सिंगापुर के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about Singapore in Hindi

#11. सिंगापुर को वर्ष 1819 में मलेशिया देश में एक शहर के रूप में स्थापित किया गया था.

#12. अर्थशास्त्री सिंगापुर को “आधुनिक चमत्कार” कहते हैं, क्योंकि यहां की पूरी अर्थव्यवस्था शिपिंग पर आधारित है. यहां लगभग हर चीज का आयात किया जाता है, जैसे मलेशिया से पानी, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से दूध, फल और सब्जियां, जबकि दालें, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य चीजें थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि से आयात की जाती हैं.

#13. सिंगापुर दुनिया के 20 सबसे छोटे देशों में से एक है, जिसका कुल क्षेत्रफल केवल 728.6 वर्ग किलोमीटर है. 

#14. सिंगापुर 19वीं शताब्दी की शुरुआत से भूमि क्षेत्र का विस्तार कर रहा है और देश ने अब तक कंबोडिया से अरबों क्यूबिक फीट जमीन खरीदी है, इसका कारण यह है कि सिंगापुर को विस्तार करने के लिए और जमीन की जरूरत है.

#15. आजादी के बाद से, सिंगापुर ने अपने भूभाग में 22% की वृद्धि की है और 2030 तक 7-8% तक विस्तार करने की योजना बना रहा है.

#16. सिंगापुर अमीरों का देश है. यहां हर छह में से एक व्यक्ति के पास 1 मिलियन अमरीकी डालर या उससे अधिक की संपत्ति है, जो दुनिया के अन्य देशों के लोगों की तुलना में कहीं अधिक है.

#17. सिंगापुर दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक है जहां के 95 प्रतिशत से अधिक लोग करोड़पति हैं.

#18. 2021 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) सर्वेक्षण के अनुसार, सिंगापुर दुनिया के सबसे कम भ्रष्ट देशों में चौथे स्थान पर है, और एशिया में पहले स्थान पर है.

#19. सिंगापुर को व्यापक रूप से दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों (Safest Country In The World) में से एक माना जाता है.

#20. सनटेक सिटी में टावरों को हथेली के खुले हाथ के आकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए डिजाइन किया गया था जो अच्छे “फेंग शुई” का प्रतीक है.

सिंगापुर के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Facts about Singapore in Hindi

#21. Guinness Book of World Records के अनुसार, “फाउंटेन ऑफ वेल्थ (The Fountain of Wealth)” , दुनिया का सबसे बड़ा फव्वारा, सिंगापुर के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल सनटेक सिटी के केंद्र में स्थित है. 1997 में कांस्य से निर्मित, इसे बनाने में अनुमानित US$6 मिलियन का खर्च आया था.

#22. सिंगापुर के लोगों का जन्म साल के किसी भी अन्य महीने की तुलना में अक्टूबर के महीने में अधिक होता है.

#23. मोनाको के अलावा, सिंगापुर दुनिया में सबसे घनी आबादी वाला देश है, जहां प्रति वर्ग किलोमीटर 6,430 लोग रहते हैं.

#24. सिंगापुर के लोग चलने के मामले में दुनिया में सबसे तेज (Fastest pedestrians in the world) हैं, जो 10.55 सेकंड में 19 मीटर की दूरी तय करते हैं.

#25. सिंगापुर का अधिकांश भाग समतल मैदानी है. यहां का सबसे ऊंचा स्थान (Tallest Natural Point In Singapore) “बुकित तिमाह हिल (Bukit Timah Hill)” है, जो केवल 164 मीटर ऊंचा है.

#26. बागवानी संसाधनों के लिए विशेष रूप से समर्पित दुनिया का पहला पार्क सिंगापुर का “हॉर्टपार्क (HortPark)” है, जो बागवानी से संबंधित, मनोरंजक, शैक्षिक, अनुसंधान और खुदरा गतिविधियों का केंद्र है.

#27. Ease Of Doing Business Index के मुताबिक, न्यूजीलैंड के बाद सिंगापुर दुनिया में बिजनेस करने के लिए सबसे आसान जगह है.

#28. सिंगापुर का 156 साल पुराना “सिंगापुर बॉटनिकल गार्डन (Singapore Botanical Garden)” यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल होने वाला एकमात्र उष्णकटिबंधीय उद्यान है. इस “राष्ट्रीय आर्किड उद्यान” में प्रतिवर्ष 50 लाख पर्यटक आते हैं.

#29. दुनिया का सबसे ऊंचा इनडोर वाटरफॉल (Tallest indoor waterfall in the world) “The HSBC Rain Vortex” है, जो सिंगापुर के Jewel Changi Airport पर स्थित है. इस इनडोर वाटरफॉल में 40 मीटर (130 फीट) की ऊंचाई से पानी गिरता है.

#30. सिंगापुर ने 1905 से अब तक 6 बार अपने समय क्षेत्र (Time zone) में बदलाव किया है. इस देश का समय क्षेत्र हमेशा गलत होता है, इसलिए यहां का समय हमेशा वास्तविक समय से 30 मिनट पीछे चलता है.

सिंगापुर के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Singapore facts in Hindi

#31. सिंगापुर मूल की “चिली क्रैब (Chili Crab)” नाम की डिश पूरी दुनिया में इतनी लोकप्रिय डिश है कि पूरी दुनिया में मशहूर डिश के मामले में यह डिश सातवें नंबर पर आती है.

#32. सरकार समर्थित “राष्ट्रीय शिष्टाचार अभियान (National Courtesy Campaign)” सिंगापुर में वर्ष 1979 से वहां के निवासियों को नैतिकता और शिष्टाचार सिखाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था. हालांकि, वर्ष 2001 में यह अभियान “सिंगापुर दयालुता आंदोलन (Singapore Kindness Movement)” में बदल गया.

#33. सिंगापुर में 1000 के नोट के पीछे माइक्रो-टेक्स्ट में सिंगापुर का राष्ट्रगान (National anthem of Singapore) “मजुलाह सिंगापुरा (Majulah Singapura)” लिखा हुआ है.

#34. सिंगापुर सरकार ने संयुक्त राष्ट्र को 19 नवंबर को “विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day)” के रूप में नामित करने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव को 122 देशों का समर्थन मिला और 19 नवंबर 2001 को सिंगापुर में विश्व शौचालय संगठन (World Toilet Organization) का गठन किया गया.

#35. सिंगापुर में सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद फ्लश नहीं करने पर 150 SGD जुर्माना का प्रावधान है.

#36. दुनिया भर में बढ़ती हिप्पी संस्कृति के डर से, सिंगापुर सरकार ने 1970 के दशक में पुरुषों के लिए लंबे बालों पर प्रतिबंध लगा दिया था. 

#37. WHO द्वारा स्वच्छता सूचकांक में सिंगापूर को 5वां स्थान दिया गया है.

#38. आप सिंगापुर में च्युइंग गम नहीं चबा सकते, क्योंकि 1992 से यहां च्यूइंग गम की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

#39. सबसे बड़े पास-द-पार्सल गेम का रिकॉर्ड 28 फरवरी 1998 को सिंगापुर में स्थापित किया गया था.

#40. सबसे लंबी मानव डोमिनोज़ श्रृंखला (Longest Human Domino Chain) का गिनीज बुक रिकॉर्ड 30 सितंबर, 2000 को सिंगापुर में स्थापित किया गया था. 9,234 छात्रों द्वारा निर्मित, यह 4.2 किमी मापा गया था.

सिंगापुर के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Fun facts you never knew about Singapore in Hindi

#41. एक लाइन में लगकर सबसे अधिक संख्या में लोगों द्वारा डांस करने का गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सिंगापुर के नाम है.  2002 में यह रिकॉर्ड 11,967 लोगों ने एक लाइन में डांस करते हुए बनाया था.

#42. सिंगापुर स्थित “नाइट सफारी (The Night Safari)” दुनिया का पहला निशाचर वन्यजीव चिड़ियाघर (First Night Zoo In The World) है. 35 हेक्टेयर में फैले इस पार्क में 1000 से ज्यादा जानवर हैं और यह सिंगापुर के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है.

#43. दुनिया का सबसे बड़ा रि-ट्रैक्टेबल गुंबद (Largest Retractable Dome In The World) सिंगापुर का “National Sports Stadium” है. इसका व्यास 312 मीटर है और इस गुंबद की छत के नीचे एक साथ 55,000 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.

#44. सिंगापुर, सजावटी मछली जैसे मोली, गप्पी, सुनहरी मछली और कोई का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश है (विश्व बाजार में 25% का योगदान). 

#45. सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे (Changi Airport) को वार्षिक Skytrax World Airport Awards में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का ख़िताब दिया गया है. लगातार कई वर्षों से, इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में चुना जा रहा है.

#46. सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे (Changi Airport) पर चौबीसों घंटे फिल्म स्क्रीनिंग का आनंद लिया जा सकता है. 2-D फिल्मों को टर्मिनल 2 और 3-D और 4-D फिल्मों को टर्मिनल 4 पर देखा जा सकता है.

#47. हवाई यातायात नियंत्रण प्रतिबंधों के कारण, सिंगापुर में किसी भी इमारत को 280 मीटर से अधिक ऊंचाई तक बनाने की अनुमति नहीं है. सिंगापुर में 280 मीटर की ऊंचाई वाली केवल तीन इमारतें ओयूबी सेंटर, ओयूबी प्लाजा और रिपब्लिक प्लाजा ही हैं.

#48. सिंगापुर की सबसे ऊंची इमारत “तंजोंग पगार सेंटर (Tanjong Pagar Centre)” है. 2016 में बनी इस इमारत की ऊंचाई 290 मीटर है. 280 मीटर की अधिकतम ऊंचाई सीमा से अधिक होने के कारण इसे बनाने के लिए विशेष अनुमति दी गई थी.

#49. सिंगापुर में कबूतरों को दाना डालना प्रतिबंधित है. अगर कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उस पर 500 SGD का जुर्माना लगाया जाता है.

सिंगापुर के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Fascinating facts about Singapore in Hindi

#50. सिंगापुर में अगर कूड़ेदान में कचरा है और उसे खुला छोड़ दिया जाता है तो उस पर 500 SGD का जुर्माना भरना पड़ता है. यहां काले रंग के प्लास्टिक बैग में रख कर ही कूड़े को कूड़ेदान में डालने का नियम है.

#51. सिंगापुर में स्वच्छता को बहुत महत्व दिया जाता है और सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 1000 SGD के जुर्माने के साथ जेल की सजा भी हो सकती है.

#52. सिंगापुर में, बिना अनुमति किसी और के Wi-fi का उपयोग करना या दूसरे शब्दों में Wi-fi चोरी करना अवैध है. ऐसा करने पर 10,000 SGD का जुर्माना लगता है.

#53. सिंगापुर में हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस (National Tree Planting Day) मनाया जाता है. इस दिन प्रधानमंत्री और विदेशी राजनयिकों से लेकर आम नागरिकों तक सभी पौधे लगाते हैं. सिंगापुर के लोग अपने बच्चों को जन्मदिन या शादी के उपहार के रूप में देने के लिए पेड़ों को गोद लेते हैं और उनका नाम भी रखते हैं.

#54. सिंगापुर में 3000 किमी से अधिक दूरी की सड़कें हैं. अगर उन्हें एक लाइन में लाया जाता है, तो यह सिंगापुर और हांगकांग के बीच की दूरी को कवर कर लेगी.

#55. सिंगापुर में 12% भूमि क्षेत्र पर सड़कें है, जो अन्य देशों की तुलना में बहुत अधिक है. सड़कों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए सरकार निजी वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देती है.

#56. सिंगापुर में कार खरीदना कोई आसान काम नहीं है. यहां कार खरीदने के लिए सबसे पहले परिवहन प्राधिकरण को एक आवेदन जमा करना होता है. परिवहन प्राधिकरण द्वारा हर माह ड्रॉ निकाला जाता है, जिस व्यक्ति का नाम ड्रॉ में आता है उसे ही कार खरीदने की अनुमति होती है.

#57. सिंगापुर में कार मालिकों को इसे पंजीकृत कराने के लिए अपनी कार की कीमत का 1.5 गुना भुगतान करना पड़ता है.

#58. सिंगापुर में यह नियम है कि लोग अपने घर या दुकान का पेस्ट कंट्रोल महीने में दो बार करवाएंगे. यह नियम विभिन्न प्रकार के कीड़ों से फैलने वाली बीमारियों के नियंत्रण के लिए बनाया गया है.

#59. बताया जाता है कि सिंगापुर में रोजाना दो नए रेस्टोरेंट खुलते हैं.

#60. सिंगापुर में अब तक का सबसे कम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो 31 जनवरी 1934 को दर्ज किया गया था.

#61. 5 जुलाई 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर के “टाउन हॉल” के सामने सुप्रीम कमांडर के रूप में “चलो दिल्ली” का नारा दिया था।

और लेख पढ़ें:

भूटान देश के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about Bhutan

नेपाल देश के बारे में (30+) रोचक तथ्य – Interesting facts about Nepal

पाकिस्तान के बारे में (60+) रोचक तथ्य – Interesting facts about Pakistan

मिस्र के बारे में (50+) रोचक तथ्य | Interesting facts about Egypt

Enjoy this blog, Please share this

  • Share on Tumblr

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

PlanetWare.com

20 Top-Rated Tourist Attractions in Singapore

Written by Diana Bocco Updated Dec 24, 2023 We may earn a commission from affiliate links ( )

Singapore has been described as a playground for the rich, and it's true that the small city-state does have a certain sheen of wealth. But Singapore offers more than just high-end shopping malls, luxury hotels, and fine dining (though it's worth indulging in those a bit if you can). There is also a vibrant history and diverse ethnic quarters to discover, along with many family-friendly attractions and lovely public spaces that make exploring this slightly futuristic city worthwhile.

Singapore has an excellent public transportation system that makes sightseeing convenient and easy. Once you've gotten a sense of the metro map, you'll have no problem zipping from one part of town to the next. English is spoken everywhere, and signs are in English as well. In fact, Singapore is one of the easiest and most comfortable countries to navigate in Southeast Asia. And as long as you're not comparing prices to nearby Thailand or Vietnam, you're in for a lovely stay.

For ideas on things to see and do, read our list of the top attractions in Singapore.

1. Marina Bay Sands

2. gardens by the bay, 3. botanic gardens, 4. singapore zoo, 5. orchard road, 6. singapore flyer, 7. raffles hotel singapore, 8. chinatown, 9. sentosa island, 10. clarke quay, 11. universal studios singapore, 12. night safari singapore, 13. merlion park, 14. asian civilizations museum, 15. pulau ubin (granite island), 16. fort canning park, 17. the maritime experiential museum, 18. fort siloso, 19. national gallery singapore, 20. jewel changi airport, singapore - climate chart, easy places to visit from singapore.

Marina Bay Sands

The opulent Marina Bay Sands resort complex includes a high-end luxury hotel , a mall with a canal running through it, the ArtScience Museum , and the Marina Bay Sands Skypark Observation Deck –a vantage point for taking in the entire city. The Skypark's viewing deck and infinity pool are found in the ship (yes, ship) that tops the hotel. Only hotel guests are allowed to use the infinity pool, but anyone can visit the observation deck.

From the Skypark, you can see the innovative double helix bridge , the port, the Gardens by the Bay (101 hectares of land converted into waterfront gardens), and the impressive skyline.

While up there on top of the city, guests can grab a snack or a coffee at the rooftop restaurant or pick up some keepsakes from the souvenir stand. You can purchase a photo of yourself green-screened in front of the massive hotel as it's all lit up at night, but the cost is steep at 50 Singapore dollars–better to ask a fellow tourist to snap a photo of you if possible. The elegant opulence of the Marina Bay Sands exemplifies Singapore's style and status as a major international city in Southeast Asia.

Address: 10 Bayfront Avenue, Singapore

Official site: http://www.marinabaysands.com/

Gardens by the Bay

Once you've glimpsed this beautifully designed green space (from the top of the Marina Bay Sands, perhaps) you won't be able to stay away. Wander through the Bay East Garden , perfect for enjoying the vibrant plant life and escaping the city bustle for a moment.

You won't want to miss Supertree Grove , where you'll find a cluster of the iconic, futuristic structures designed to perform environmentally sustainable functions. Then, head to the Cloud Forest Dome to see the world's tallest indoor waterfall and learn a bit about biodiversity. Check the website for ticket sale prices and tour times.

Address: 18 Marina Gardens Drive, Singapore

Official site: http://www.gardensbythebay.com.sg/en.html

Botanic Gardens

Not to be confused with the Gardens on the Bay , the Botanic Gardens are also worth a visit. Singapore received its first UNESCO World Heritage nomination for its botanical gardens, and with good reason. The city can sometimes feel like a concrete jungle, albeit a clean and comfortable one, but the botanic gardens preserve pieces of Singapore's wilder heritage.

Here, a walking trail leads to the gardens' heritage trees, which are conserved as part of an effort to protect the city's mature tree species. Make sure to visit the impressive National Orchid Garden as well.

Other popular things to do include visiting the eco-garden, eco-lake, bonsai garden, sculptures, and several other formal gardens.

Address: 1 Cluny Road, Singapore

Official site: www.nparks.gov.sg/sbg

Singapore Zoo

Billing itself as the world's best rainforest zoo, the Singapore Zoo is a pretty impressive place. The facility is clean and inviting, and the animals appear well treated, with plenty of lush vegetation and habitat space.

The orangutans are particularly impressive, and visitors can watch as babies and adults alike swing high above their platforms and snack on fruits. There is also a large chimpanzee family, zebras, meerkats, a komodo dragon, mole rats, white tigers, kangaroos, and many other creatures.

Guests can observe feedings for some of the animals. Allow at least three hours to make your way around the zoo.

If the zoo doesn't satisfy your need for getting close to wildlife, there's also the Night Safari , River Safari (including a giant panda forest), and the Jurong Bird Park . Park hopper passes are available if you plan to visit more than one of the wildlife parks.

For a unique and personal wildlife experience, try the Singapore Zoo Breakfast with the Orangutans. This hassle-free tour includes transportation from and to your hotel, allows you half day to explore the zoo, and has an optional upgrade to enjoy breakfast in the company of the zoo's much-loved orangutans.

Address: 80 Mandai Lake Road, Singapore

Official site: www.wrs.com.sg/en/singapore-zoo

Orchard Road

One could be forgiven for coming to Singapore and doing nothing but shopping, as this is a world-class city for style and designer chic. The Orchard Road area is a great place to start a shopping spree, as there are high-end stores at every turn. You'd expect nothing less from a neighborhood that boasts 22 malls and six department stores. There are also four movie theaters, including an IMAX cinema, and a KTV karaoke establishment.

If you get hungry while burning through all that cash, there are plenty of eateries in the neighborhood serving international food.

Official site: http://www.orchardroad.org/

Singapore Flyer

If the observation deck at the Marina Bay Sands doesn't quite do it for you, try taking in high tea while looking out over the city from the Singapore Flyer, the world's largest giant observation wheel. Choose from several different packages that allow you to be served and pampered while enjoying a view that encompasses not only the Singapore skyline but as far away as the Spice Islands of Indonesia and Malaysia's Straits of Johor.

There are several different ticket packages to choose from, and each includes access to the multimedia Journey of Dreams exhibit, which delves into Singapore's history and the creation of the Singapore Flyer.

Flights last 30 minutes and run from early morning until late at night, so you can choose which view of the city you want to enjoy: the beginning of another bustling day or when Singapore is aglow after dark.

Address: 30 Raffles Ave, Singapore

Official site: www.singaporeflyer.com

Raffles Hotel Singapore

This colonial building is one of the world's last grand 19th-century hotels, once visited by literary luminaries such as Rudyard Kipling and Joseph Conrad, as well as movie star Charlie Chaplin.

Built in 1887, the property has served as a city landmark for well over a century and continues to live up to its tony reputation with excellent food and service. The classical architecture and tropical gardens provide a refined setting and represent another facet of Singapore's varied and rich history.

The Raffles Hotel Singapore is located in the city's Colonial District , which is also home to several other historic sites, and a good place to base yourself in the city. Here, you'll find the Raffles Landing Site , where Sir Stamford Raffles, the founder of Singapore, is said to have stepped ashore in 1819. The story has it that he saw the small fishing village but recognized its potential as a port, so he purchased the land from the Sultan of Johor and invited Chinese and Indian immigrants to move here. And so the seeds of Singapore's multi-ethnic identity were sown.

Address: 1 Beach Road, Singapore

Official site: www.raffles.com/singapore

Chinatown

If you've ever visited China, Singapore's Chinatown neighborhood will bring you right back here. From the small mom-and-pop stores and authentic Chinese food to the bright red lanterns, there's excitement and hustle in this district. You can visit the Chinese Heritage Centre and see the impressive and beautiful Sri Mariamman Hindu temple.

Another temple worth seeing is the Buddha Tooth Relic temple. If you're up early enough (think 4am), you can hear the morning drum ceremony. Or you can just check out the closing ceremony in the evening after viewing the relic.

Heritage markers have been installed throughout the neighborhood in English, Japanese, and simplified Chinese, so visitors can better understand the significance of the area. But this neighborhood is not just a testament to the influence of the Chinese throughout Singapore's past. This is a progressive neighborhood (with free Wi-Fi for all), and it's home to the trendy Ann Siang Hill area, where the quaint bistros and upscale boutiques could be at home in any Western city.

Official site: www.chinatown.sg

Sentosa Island

Singapore isn't exactly known as a beach destination, but if you're really craving some fun in the sun, Sentosa Island is the place to find it. Siloso Beach is a good spot for getting in beach time, and visitors can play volleyball on free courts or go kayaking and skimboarding. There are several other beach attractions as well, plus an Underwater World aquarium, where you can swim with dolphins.

A must-see on Sentosa Island is the Merlion , Singapore's famous statue that has the head of a lion and the body of a fish. You can take an escalator to the top of the statue and enjoy panoramic views of the surrounding area. Adventurous types will want to check out The Flying Trapeze and the SeaBreeze Water-Sports @ Wave House, where you can try your hand at flying strapped to a water-propelled jet pack.

Official site: www.sentosa.com.sg/en

Sentosa Island Map - Tourist Attractions

The "center of commerce during the 19th century," Clarke Quay lives up to its legacy as a busy hub. Today, it has a more polished sheen, so after a long day of shopping on Orchard Road, visitors can happily head to Clarke Quay for an evening of waterfront dining and entertainment.

River taxis and cruises also depart from here, giving tourists the chance to admire some of the city's historic bridges and view landmarks like the Merlion from the water. The Quay's biggest hit with younger tourists is a giant bungee-jumping attraction , an adrenaline-packed thrill ride.

Nearby attractions include the Asian Civilisation Museum ; the Civil Defence Heritage Gallery located in Singapore's oldest fire station; and the Hong San See Temple , a picturesque century-old Buddhist place of worship.

Universal Studios Singapore

Universal Studios Singapore occupies 49 acres of Resorts World Sentosa. The park is arranged thematically, with each area paying tribute to a location, film, or television show. Destinations include New York City, Hollywood, Madagascar, and a trip back to Ancient Egypt. Fiction-themed areas include Shrek's Far Far Away, Lost World, and Sci-Fi City, where Battlestar Galactica -themed dueling roller coasters and an indoor dark coaster, Revenge of the Mummy , dominate the thrill rides.

In addition to the many rides–that range from kiddie-friendly to daredevil –the park also has diverse dining options, shopping, and live shows throughout the day and night.

Address: 8 Sentosa Gateway, Singapore

Night Safari Singapore

Night Safari Singapore puts a new twist on the traditional zoo experience by introducing visitors to the nocturnal lives of the residents. The park's habitats are divided into four sections, each with its own trail that lets you observe these elusive creatures as they go about their "day."

The Leopard Trail has, as expected, leopards, as well as lions, flying foxes, civets, and porcupines among other animals. The Fishing Cat Trail tours the habitat of animals native to Singapore, including the fish-loving felines, pangolin, binturong, and other species both common and endangered. East Lodge Trail features Malayan tigers and spotted hyenas, and the Wallaby Trail introduces visitors to the marsupials of Australia.

Private tours, buggy rides, and educational sessions are available, as well as once-in-a-lifetime experiences, such as an Asian elephant feeding session.

Official site: www.wrs.com.sg/en/night-safari

Merlion Park

Singapore's Merlion is just what it sounds like–the figure of a mythical creature that has the head of a lion and the body and tail of a fish. The Merlion represents the city's humble start as a fishing village combined with its traditional Malay name Singapura, "lion city."

The structure, which was relocated to Merlion Park in 2002, where it can overlook Marina Bay , weighs 70 tonnes and stands at 8.6 meters tall, spouting water from its mouth in a fountain.

The "Merlion Cub" sits nearby, only two meters tall but a hefty three tonnes, and there are five additional official Merlion statues throughout the city. Merlion Park is an ideal spot for photo-ops, whether you are taking a selfie in front of the iconic creature or capturing the magnificent views from the park as it looks out over the bay.

Address: One Fullerton, Singapore

Asian Civilisations Museum

If the Raffles Hotel and Fort Canning Park haven't satisfied your taste for colonial architecture, pay a visit to the Empress Place Building . It was constructed in 1865 and built in the Neoclassical style, and was named in honor of Queen Victoria. It now houses the Asian Civilisations Museum, which delves into the many Asian cultures that helped form Singapore.

The museum's collections focus on the themes of trade and spirituality, both of which heavily influenced Asian cultures. Exhibits cover topics such as the Indian Ocean trade, stories of faith and belief, and a look at the important role that scholars played in Chinese culture for centuries.

Address: 1 Empress Pl, Singapore

Official site: http://acm.org.sg

Pulau Ubin (Granite Island)

For a look at what life in Singapore was like before it was all about glamor and skyscrapers, visit the small island of Pulau Ubin, where fewer than 100 people still live in the same simple way as they did in the 1960s. The island's name is Malay for "Granite Island," a moniker given due to its past prominence as a quarry town.

Today, it is a peaceful, rustic place where tourists can enjoy unspoiled forests and diverse wildlife. The island is also home to the Chek Jawa Wetlands , which contain a coral reef teeming with sea life.

The island is easily reached by boat, a 10-minute ride that departs from Changi Point Ferry Terminal .

Fort Canning Park

As military strongholds go, Fort Canning has had a long and varied life. Built in 1859, the fort was originally meant to defend Singapore against attacks but it became a bunker during World War II and was eventually surrendered to the Japanese in 1942.

Now in peacetime, the original building is home to modern performing arts troupes, and the park regularly sees picnics, concerts, theater performances, and festivals.

Other attractions at the park include relics from Singapore's early history, from as far back as the 14th century, and Sir Stamford Raffles' personal bungalow. Guests can also see a replica of the spice market Raffles established in 1822, as well as ASEAN sculptures that were erected in the 1980s.

Address: 51 Canning Rise, Singapore

The Maritime Experiential Museum

This indoor-outdoor museum is located right on the water, and it's a great way to explore Singapore's maritime history through fun, interactive exhibits. Before you even enter the building, you'll be able to see several ships anchored here.

Inside, the highlight of the museum is the Jewel of Muscat, a replica of a sailing vessel that sank in 830 CE while traveling between Africa and China. You can also see large-size models of trading ships that traveled the Silk Route, learn navigation skills and how to read nautical charts, and experience a 9th-century shipwreck at Typhoon Theater in a special-effects simulation.

Fort Siloso

Fort Siloso, the country's only preserved fort and a military museum, is located on Sentosa Island. You can reach the fort via the Fort Siloso Skywalk trail , a massive steel bridge towering 11 stories up. Surrounded by lush tropical canopy, the bridge is accessed by either a glass elevator or simple stairs–though taking the elevator means sweeping open views of the Keppel Harbor, which you can't really see if you choose to walk your way up. The 181-meter-long bridge offers great views of the nearby islands, as well as the jungle floor below.

Once at the fort, visitors can join guided tours to learn more about the history of the area–although it's also possible to explore on your own, just walking around and seeing the sights.

Highlights inside the fort include the many massive cannons on display, three tunnel systems used to move ammunition around, and special exhibits showcasing daily life in the fort for the soldiers living there in the 1800s.

The entire fort is a beautiful shaded park, where you can spend a couple of hours exploring.

Address: Siloso Road, Singapore

Official site: http://www.fortsiloso.com/

National Gallery Singapore

Home to the largest modern art collection in Southeast Asia, the National Gallery mostly focuses on the works of local and Asian artists starting in the 19 th century. The 9,000-plus works of art are divided between two buildings – City Hall and the former Supreme Court – over more than 64,000 square meters.

In addition to the permanent collection, the gallery hosts temporary exhibits in unique aspects such as Vietnamese lacquer painting, modern photography, and Chinese calligraphy.

Free tours are available in English and Mandarin, and the gallery also offers workshops, open performances, and special presentations for both adults and children.

Address: 1 St. Andrew's Road, #01

Official site: https://www.nationalgallery.sg

HSBC Rain Vortex in Jewel Changi Airport

Often voted as the best airport in the world, the 10-story-high Jewel Ghangi is not your ordinary transportation hub. In fact, you should put it on your list of must-see places to visit while in Singapore.

In addition to over 300 shops, the airport's most famous feature is the 40-meter-high HSBC Rain Vortex, an indoor waterfall surrounded by over 2,000 trees. Each of the airport's three terminals (all seamlessly connected) also has its own garden. There's a cactus garden in Terminal 1; a sunflower garden in T2; and a very famous butterfly garden at T3, home to more than 40 species of butterflies, a six-meter grotto waterfall, and plenty of flowering plants.

The airport is also home to two movie theaters, an entertainment corner with vintage arcade machines, an indoor canopy park with garden mazes and stunning viewing decks, and a 12-meter-tall (that's four stories high) slide both children and adults are welcome to use.

Official site: https://www.changiairport.com

image

Singapore Getaways: If you're based in Singapore and looking for some time outside the city, or if you're thinking of adding something on to your holiday, consider one of our ideas for weekend getaways from Singapore . Flights connect the city to beautiful destinations around SE Asia in just two or three hours. There are also several interesting places you can reach by bus or ferry.

instagram logo

More on Singapore

Singapore Travel Guide

33 Things to do in Singapore + Tourist Spots

33 Things to do in Singapore + Tourist Spots

Truth be told, I didn’t consider Singapore as one of the most exciting places to visit when I just starting my adventures abroad. The more I traveled to more places in Asia, I started to appreciate Singapore as a worthwhile destination, especially for people who are traveling abroad for the first time.

It is so easy to get around the city and there are so many tourist spots that many types of travelers, of all ages, can enjoy. To date, this country has become my most visited country in Southeast Asia thanks to frequent promo fares & direct flights from major airports in the Philippines.

The best places & things to do in Singapore are attractions that showcase the city’s rich multi-cultural heritage, innovative modernity and drive to harmonize nature with its dense urban landscape. If you’re on your way to this bustling city-state, I hope this these tips will help you make the most out of travel experience.

Singapore Tourist Spots

What to do & where to go in Singapore? I got you! Here are places to visit, interesting attractions & things to do in Singapore for your bucketlist/itinerary.

1. Gardens By The Bay

2. Jewel Changi Airport

3. Singapore City Tour

4. Universal Studios Singapore

5. Side Trip to Legoland Malaysia

6. Singapore Hawker Food

7. Marina Bay Sands

8. Merlion Park & Singapore River Walk

9. Fort Canning Park & Spiral Staircase

10. Chinatown

11. Kampong Glam & Arab Street

12. Little India

13. Sentosa Island

14. Singapore Zoo

15. Helix Bridge

16. Singapore Flyer

Note: Destinations featured above are not listed by rank.

Singapore Itinerary

View more travel tips in:   Singapore ,  ALL Destinations .

Find this guide helpful? Share the love & follow Detourista for travel inspo on:  Instagram ,  Facebook ,  Tiktok ,  Pinterest .

1. Dinosaurs Island

tourist places in singapore in hindi

Dinosaurs Island in Clark, Pampanga, Philippines

Experience the “Jurassic Park” feels at Dinosaurs Island. The park is a fun place to learn more about the dinosaur era. One of the main attractions here is the Dino Trail where you can see life-size moving animatronic dinosaurs. Other zones include Insectlandia, which features giant insects of the Mesozoic era, the Unearth Museum, where you can find giant dinosaur fossils, and the Wonders of the World, which is filled with replicas of famous landmarks around the World.

Dinosaurs Island

Location  — Clark Picnic Grounds, Gil Puyat Ave, Mabalacat, Pampanga. Save on Google Maps .

Opening Hours —  8 AM to 5 PM; Mon to Sun

Ticket Price —  PHP 699 ( Book here )

Dinosaurs Island in Clark, Pampanga, Philippines

Dinosaurs Island in Clark, Pampanga, Philippines Dinosaurs Island, Clark, Pampanga

Dinosaurs Island in Clark, Pampanga, Philippines

Dinosaurs Island-004

2. Aqua Planet Waterpark

tourist places in singapore in hindi

Aqua Planet in Clark, Pampanga, Philippines

Take a break with your family and friends. Spend a fun day at Aqua Planet Waterpark, the largest waterpark in the Philippines. in Clark, Pampanga. There are 38 water slides and other attraction including two wave pools, adrenaline-pumping rides, and the Kiddie Zone.

Location  — Clark Sun Valley View, Clark Special Economic Zone, Pampanga. Save on Google Maps .

Aqua Planet in Clark, Pampanga, Philippines

Aqua Planet in Clark, Pampanga, Philippines Aqua Planet, Clark

Aqua Planet in Clark, Pampanga, Philippines

Pro-tip:  To make your trip planning easier, I’ve added links to the pin locations on Google Maps. Use the ‘save’ feature on the app to see all your saved locations on one map, visualize your itinerary, and know the best areas to stay near the places you want to go.

Clark Travel Essentials

Before we go with the rest of the list, here are travel essentials you might need for a hassle-free trip. Click below to see discounts & read traveler reviews.

Where to stay in Clark:

Book here Compare rates

Recommended Clark Hotels:

Clark Marriott Hotel ( Book here / Compare Rates ) Splurge / Clark Freeport

Swissotel Clark ( Book here / Compare Rates ) Splurge / Clark Freeport

Quest Plus Conference Center Clark ( Book here / Compare Rates ) Splurge / near Clark Parade

M Stay Hotel ( Book here / Compare Rates ) Mid-range / Clark Freeport

Red Planet Clark ( Book here / Compare Rates ) Budget / near SM City Clark

Money-saving tip : Use promo code “ KLOOKDETOURISTA ” to grab 5% OFF hotels and 3% OFF tours/activities next time you book on Klook.

Popular tours & discounts booked by other travelers:

Dinosaurs Island Clark Admission Ticket

Zoocobia Admission Ticket in Clark

Clark Safari and Adventure Park Ticket

Clark Airport Private Transfers – to/from Manila & more

Tours + discounts Flights Airport transfers

3. Clark Museum (Museong Kapampangan) & 4D Theatre

tourist places in singapore in hindi

Clark Museum (Museong Kapampangan) in Clark, Pampanga, Philippines

The Clark Museum features the history of the Clark area: its journey to becoming the biggest American Base outside the United States to how it’s now transformed as Central Luzon’s biggest hub for leisure, entertainment, and gaming. You can learn about the history and culture of Pampanga and Mount Pinatubo’s eruption as well. Next door, the 4D Theater offers an immersive presentation about the history of Clark, present transformation and future development.

Location  — S. Osmena Street. Clark Freeport Zone, Pampanga. Save on Google Maps .

Mount Pinatubo eruption exhibit at Clark Museum (Museong Kapampangan), in Clark, Pampanga, Philippines

Mount Pinatubo eruption exhibit at Clark Museum (Museong Kapampangan), in Clark, Pampanga, Philippines Clark Museum-002

Clark Museum (Museong Kapampangan) in Clark, Pampanga, Philippines

Clark Museum (Museong Kapampangan) in Clark, Pampanga, Philippines Clark Museum, Clark, Pampanga

Clark Museum (Museong Kapampangan) exhibits on the native Pamganga-Filipino culture, in Clark, Pampanga, Philippines

Clark Museum (Museong Kapampangan) exhibits on the native Pamganga-Filipino culture, in Clark, Pampanga, Philippines Clark Museum-005

Giant Parol displayed at Clark Museum (Museong Kapampangan) in Clark, Pampanga, Philippines

Giant Parol displayed at Clark Museum (Museong Kapampangan) in Clark, Pampanga, Philippines Clark Museum, Clark, Pampanga

4D Theathre at Clark Museum (Museong Kapampangan), in Clark, Pampanga, Philippines

4D Theathre at Clark Museum (Museong Kapampangan), in Clark, Pampanga, Philippines Clark Museum, Clark, Pampanga

4. Stotsenberg Park & Clark Parade Grounds

tourist places in singapore in hindi

Clark Parade Grounds in Clark, Pampanga, Philippines

Fronting the Clark Museum is the Stotsenberg Park, also known as the “Parade Grounds.” Here, you can go for a wonderful walk or run along the tree-lined jogging trail. The large open space was originally used for the Air Forces ceremony and parade exercises.

Location  — E Aguinaldo Street, Clark Freeport Zone, Pampanga. Save on Google Maps .

Stotsenberg Park in Clark, Pampanga, Philippines

Stotsenberg Park in Clark, Pampanga, Philippines Stotsenberg Park, Clark, Pampanga

Clark Parade Grounds in Clark, Pampanga, Philippines

Clark Parade Grounds in Clark, Pampanga, Philippines Clark Parade Grounds, Clark, Pampanga

Stotsenberg Park & Clark Parade Grounds-004

Stotsenberg Park & Clark Parade Grounds-004

Clark Parade Grounds in Clark, Pampanga, Philippines

5. Clark Theme Parks & Outdoor Activities

6. mimosa golf course & country club.

tourist places in singapore in hindi

Mimosa Golf Course and Country Club in Clark Freeport, Pampanga

Location  — Clark Freeport Zone, Clark, 2023 Pampanga. Save on Google Maps .

Mimosa Golf Course and Country Club in Clark Freeport, Pampanga

Mimosa Golf Course and Country Club in Clark Freeport, Pampanga Mimosa Golf Course and Country Club, Clark

7. Angeles City Tour

8. food trip in clark and angeles, explore pampanga province, 9. mount pinatubo.

tourist places in singapore in hindi

Marcos at Mount Pinatubo crater lake in Central Luzon, Philippines

Daring to visit an active volcano? Mount Pinatubo is a popular tourist destination, easily accessibly from Clark. Go on a thrilling 4×4 offroad adventure with views of the breathtaking lahar landscape and a guided hike up the active volcano to see the massive crater lake.

Location  — Pampanga-Tarlac-Zambales Provinces. Save on Google Maps .

Mount Pinatubo in Central Luzon, Philippines

Mount Pinatubo in Central Luzon, Philippines Mount Pinatubo, Philippines

Mount Pinatubo in Central Luzon, Philippines

Mount Pinatubo-007

10. Puning Hot Spring & 4×4 Off-Road Adventure

tourist places in singapore in hindi

Puning Hot Springs in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

This place is a must-try adventure from Clark. Puning Hot Springs is located at the foot of Mount Pinatubo. 12 thermal wading pools are found on the cliff-side, where you can enjoy amazing views of the surrounding lahar-covered landscape. After a visit to the hot spring, experience the unique volcanic sand spa at Puning Station 2. This treatment involves getting buried to the neck under heated volcanic sand, which promotes relaxation and relief from rheumatic pains. Next, you’ll be taken to the mud pack area where mineral-rich volcanic clay is applied to your body to help cool down your body. The mixture is said to have therapeutic properties.

Location  — Porac, Pampanga. Save on Google Maps .

Puning Sand Spa in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

Puning Sand Spa in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines Puning Sand Spa, Angeles City, Pampanga

Puning Mudpack in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

Puning Mudpack in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines Puning Mudpack, Angeles City, Pampanga

Puning Hot Springs in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

Puning Hot Springs in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines Puning Hot Springs, Angeles City, Pampanga

Puning Hot Springs in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

Puning Hot Springs located on the cliffside of lahar-covered hills in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines Puning Hot Springs, Angeles City, Pampanga

11. Puning 4×4 Off-Road Adventure

tourist places in singapore in hindi

Wet and wild canyon crossing on the Puning 4×4 off-road adventure, in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

The 4×4 jeep ride to Puning Hot Springs is an adventure worth a spot on your bucketlist as well! This exhilarating drive will take you through spectacular canyons formed by lahar mudflows, river crossings, and rock formations. Enjoy spectacular views of what’s left behind by Mt. Pinatubo’s catastrophic 1991 eruption and a chance to visit the unique cultural landscape of the Aeta community.

Puning 4x4 off-road adventure, in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

Puning 4×4 off-road adventure, in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines Puning 4×4 Adventure in Pampanga, Philippines

Puning Hot Springs in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

Wet and wild canyon crossing on the Puning 4×4 off-road adventure, in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines Puning 4×4 Adventure in Pampanga, Philippines

Canyon crossing photostop on the Puning 4x4 off-road adventure, in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

Canyon crossing photostop on the Puning 4×4 off-road adventure, in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines Puning 4×4 Adventure in Pampanga, Philippines

Puning 4x4 Off-Road Adventure, in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines

Puning 4×4 Off-Road Adventure, in Sapang Bato, Angeles City, Pampanga, Philippines Puning 4×4 Adventure in Pampanga, Philippines

Angeles City

12. pamintuan museum (museum of philippine social history).

tourist places in singapore in hindi

Pamintuan Museum (Museum of Philippine Social History) – roadside view, in Angeles City, Pampanga, Philippines

The Pamintuan Mansion, also known as the Museum of Philippine Social History, is a must-visit heritage house and historical site. Standing for over a century, the well-preserved structure features beautiful interiors and exterior architecture. Here, you can learn about the history of the Pamintuan Mansion and get a glimpse of everyday life back in the day. The site is where the first anniversary of the declaration of Philippine independence was celebrated, spearheaded by Gen. Emilio Aguinaldo.

Location  — Santo Entiero St, Angeles, Pampanga. Save on Google Maps .

Pamintuan Museum (Museum of Philippine Social History) in Angeles City, Pampanga, Philippines

Pamintuan Museum (Museum of Philippine Social History) in Angeles City, Pampanga, Philippines Pamintuan Museum, Angeles City, Pampanga

Pamintuan Museum (Museum of Philippine Social History) - grand staircase, in Angeles City, Pampanga, Philippines

Pamintuan Museum (Museum of Philippine Social History) – grand staircase, in Angeles City, Pampanga, Philippines Pamintuan Museum, Angeles City, Pampanga

Pamintuan Museum (Museum of Philippine Social History) - bedroom, in Angeles City, Pampanga, Philippines

Pamintuan Museum (Museum of Philippine Social History) – bedroom, in Angeles City, Pampanga, Philippines Pamintuan Museum, Angeles City, Pampanga

13. Holy Rosary Parish Church

tourist places in singapore in hindi

Holy Rosary Parish Church in Angeles City, Pampanga, Philippines

Angeles City is a historical place with many well-preserved heritage sites. Standing prominently in the old town center is the Holy Rosary Parish Church, formerly known as Santo Rosario Church and today fondly called by locals as “Pisambang Maragul” (“Big Church”). Built in the late 1800s during the Spanish-colonial era, the church is one of the most famous landmarks of the city.

Location  — Santo Rosario St, Angeles, Pampanga. Save on Google Maps .

Holy Rosary Parish Church in Angeles City, Pampanga, Philippines

Holy Rosary Parish Church in Angeles City, Pampanga, Philippines Holy Rosary Parish Church, Angeles City, Pampanga

Holy Rosary Parish Church in Angeles City, Pampanga, Philippines

14. Angeles Museum (Museu ning Angeles)

tourist places in singapore in hindi

Angeles Museum (Museu ning Angeles) in Angeles City, Pampanga, Philippines

Located across the street from the Holy Rosary Church, the Angeles Museum or Museu ning Angeles houses exhibits about the history of the city and its people, and the rich culinary culture of Pampanga Province. The building is a heritage site as well, built in 1922 as the Municipio del Pueblo (Town Hall) of Angeles City.

Location  — Heritage District, Santo Rosario St, Angeles, Pampanga. Save on Google Maps .

Angeles Museum (Museu ning Angeles) in Angeles City, Pampanga, Philippines

Angeles Museum (Museu ning Angeles) in Angeles City, Pampanga, Philippines Angeles Museum, Angeles City, Pampanga

15. Mila’s Tokwa’t Baboy

tourist places in singapore in hindi

Mila’s Tokwa’t Baboy (Pampanga-Filipino local food) in Angeles City, Pampanga, Philippines

Mila’s Tokwa’t Baboy is the place to go if you want to try Pampanga’s local dishes including their famous Tokwa’t Baboy (fried tofu and boiled pork), crispy Sisig (deep fried port cheek, seasoned with onions and chili peppers), Paco Salad and Chicharon Bulaklak. This humble hole-in-the-wall eatery has been serving patrons for over 30 years.

Location  — San Andres St, Angeles, Pampanga. Save on Google Maps .

Mila's Tokwa't Baboy (pork tofu) in Angeles City, Pampanga, Philippines

Mila's Tokwa't Baboy (pork tofu) in Angeles City, Pampanga, Philippines Pampanga Sisig, at Mila's Tokwa't Baboy

Pampanga Sisig at Mila's Tokwa't Baboy in Angeles City, Pampanga, Philippines

Pampanga Sisig at Mila's Tokwa't Baboy in Angeles City, Pampanga, Philippines Pampanga Sisig, at Mila's Tokwa't Baboy

Ensaladang Pako (fern salad) at Mila's Tokwa't Baboy in Angeles City, Pampanga, Philippines

Ensaladang Pako (fern salad) at Mila's Tokwa't Baboy in Angeles City, Pampanga, Philippines Pampanga Sisig, at Mila's Tokwa't Baboy

Mila's Tokwa't Baboy in Angeles City, Pampanga, Philippines

Mila's Tokwa't Baboy in Angeles City, Pampanga, Philippines Pampanga Sisig, at Mila's Tokwa't Baboy

16. 25 Seeds Restaurant

tourist places in singapore in hindi

25 Seeds Restaurant in Angeles City, Pampanga, Philippines

25 Seeds serves traditional Kapampangan favorites with a modern twist. Located in the Dycaico Ancestral House in historic downtown Angeles, this farm to table restaurant maintains a homey ambiance complemented by stylish interiors. 25 Seeds is a tasty and visual treat reflecting the old and the new.

Location  — 2F Dycaico Ancestral House, Sto. Rosario Street, Angeles, Pampanga. Save on Google Maps .

25 Seeds Restaurant (Pampanga farm-to-table fusion food) in Angeles City, Pampanga, Philippines

25 Seeds Restaurant (Pampanga farm-to-table fusion food) in Angeles City, Pampanga, Philippines 25 Seeds Restaurant, Angeles City, Pampanga

25 Seeds Restaurant in Angeles City, Pampanga, Philippines

25 Seeds Restaurant in Angeles City, Pampanga, Philippines 25 Seeds Restaurant, Angeles City, Pampanga

25 Seeds Restaurant in Angeles City, Pampanga, Philippines

Ensaladang Pako (fern salad) – 25 Seeds Restaurant in Angeles City, Pampanga, Philippines 25 Seeds Restaurant, Angeles City, Pampanga

25 Seeds Restaurant in Angeles City, Pampanga, Philippines

17. Prado Farms, Lubao

tourist places in singapore in hindi

Prado Farms in Lubao, Pampanga, Philippines

Prado Farms is a cool and unusual places to visit in Lubao town, Pampanga. This 5-hectare eco-resort is Instagram-worthy, filled with whimsy and a rustic feel. Here you can also indulge in farm-to-table food and a unique eco-lodge experience. Click below to book online.

Prado Farms Eco Resort

See room rates

Location  — Lubao, Pampanga. Save on Google Maps .

Prado Farms in Lubao, Pampanga, Philippines

Prado Farms in Lubao, Pampanga, Philippines Prado Farm, Lubao, Pampanga

Prado Farms in Lubao, Pampanga, Philippines

Where to go near Clark

Location  — Metro Manila, Luzon, northern Philippines. Save on Google Maps .

Manila Travel Essentials

Where to stay Tours + discounts Tours + discounts Check Fares

See more : Manila travel tips

16 Things to do in Manila + Tourist Spots

Location  — Benguet province, Cordillera region, Luzon, northern Philippines. Save on Google Maps .

Baguio Travel Essentials

See more : Baguio travel tips

18 Things to do in Baguio + Benguet Tourist Spots

Book your way to Singapore

How much does it cost to travel to Singapore? Click below to compare flight, ferry & buses fares posted on these booking sites:

Where to Stay in Singapore

Book your stay near MRT train stations if you plan on getting around conveniently by public transport.

Clark Quay (Riverside), Chinatown, Little India & Bugis are the most popular places to stay for backpackers and budget travelers.

You can find most of the mid-range and luxury hotels in Orchard Road, Marina Bay, Promenade/City Hall area & Sentosa Island.

Marina Bay Sands ( Book here / Compare Rates ) Upscale / Marina Bay

JEN Orchardgateway by Shangri-La ( Book here / Compare Rates ) Upscale / Orchard Rd

V Hotel Bencoolen ( Book here / Compare Rates ) Mid-range / Bencoolen

Hotel 81 Bugis ( Book here / Compare Rates ) Budget / Bugis

Butternut Tree Hotel ( Book here / Compare Rates ) Budget / Chinatown

Galaxy Pods Chinatown ( Book here / Compare Rates ) Budget Backpacker / Chinatown

7 Wonders Hostel Upper Dickson ( Book here / Compare Rates ) Budget Backpacker / Little India

Where to book

Click below & search recommended Singapore hotels/hostels/home rentals within your budget. Remember to set your  min/max price , travel dates, and  sort by review ratings . I often book online with these trusted booking sites below for rock-bottom prices & convenient bookings.

Agoda Booking.com

Book sooner rather than later if you already have your dates set. Cheaper-priced rooms and hotels with high reviews tend to get fully booked faster, especially during busy days like weekends, holidays & peak tourist seasons.

Don’t Stop Here

Click below for more travel inspiration:

Singapore Itinerary

Don’t leave yet. There’s more!

Philippines-Attractions-Featured-Image-3×2

Discover more blogs and travel tips in:

  • Southeast Asia

Find more posts about:

  • Best Travel
  • Best Places
  • Best Things To Do

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

' src=

January 9, 2016 at 3:47 pm

Do you have a sample “budget-friendly” itinerary for first timer Filipino’s wanting to go to Singapore? Complete with estimated costs for travel, food, accomodations, etc? If so, please e-mail it to me at [email protected] . My family already booked tickets for Singapore this year, and it would be of great help if an experienced traveller would share something he knows in Singapore.

' src=

January 9, 2016 at 10:52 pm

Hi Kirk, you can find more of my posts about Singapore here: https://www.detourista.com/place/singapore/

' src=

May 15, 2016 at 11:55 am

Been planning to go to Singapore for a while now. This has been very helpful!

May 15, 2016 at 12:02 pm

Thanks Marie

' src=

November 27, 2016 at 8:59 am

How much will it cost for two-person stay for 3days and 2nights in SG? A budget-friendly maybe

November 29, 2016 at 2:28 pm

Hello Alexander, your budget will hugely depend on what kind of activities you plan on doing in Singapore. You can find more Singapore tips here: https://www.detourista.com/place/singapore/

' src=

March 26, 2018 at 6:57 pm

I had been there in Singapore for official meet and literally its a fabulous city on earth. I’d visited some the places you’ve mentioned above.

I would also like to specially mention here that Singapore is one of the safest places on Earth. There is little to no crime, and violent crime against women is virtually unheard of. The punishments are so severe that they are a major deterrent to antisocial or criminal behavior.

Thanks for exploring other places :)

' src=

November 17, 2020 at 12:00 pm

Hello Singapore!I.love to take pictures whenever I went to the nice places in Singapore!I really amazed those lovely and very nice view in many places that I been there..thanks Singapore for the cleaness and greeness nature I love it..exploring SG is one.my greatest adventure in my life.❤🥰🙏

' src=

December 13, 2020 at 7:21 pm

Excellent ..

' src=

August 20, 2021 at 10:16 pm

That’s Amazing

tourist places in singapore in hindi

The Most Underrated Things to Do in Singapore, Day or Night

Do you travel for food? Do you live for that perfect back-alley oyster omelette that is not only perfectly crispy but also tells the story of the Southeast Asian diaspora in one bite? How about ‘gramming a caviar-spiked short-rib whilst sipping a painstakingly made martini? You can do it all in Singapore. The Lion City is home to some of the world’s best street food—yet it's also an epicenter for some of the most boundary-pushing, high-end restaurants and innovative cocktail bars in the world.

Originally a small fishing village that gave way to British colonization, and later, large-scale Chinese and Indian immigration melding with the Indigenous Malay, Singapore’s growth and cultural flux can be taken in at every turn. From each neighborhood’s unique personality and architecture to the bustling coffee shops and boutique artisans, Singapore’s urban-density-to-rich-history ratio makes it the ultimate destination for those of us who just want to walk around and see where the city takes them.

Today, Singapore is taking bold steps to lead the way worldwide on conservation and sustainability . As an island with a population of over 5 million, where 90% of produce is imported along with much of the nation’s water, conservation isn't an abstract—it’s existential. Go to Singapore now to see the world’s urban future taking shape, seen most obviously in huge, eye-popping urban green spaces that run on solar-powered “Supertrees,” or a 130-foot indoor waterfall—the world’s largest—that uses recycled rainwater. But conservation is also at work on the ground level—rooftop farming, hotels with zero carbon footprint , and food waste inventively repurposed in cocktail bars.

Between the history, sustainability and innovation, and top-tier food, discovery never ends in Singapore. Below you’ll find all the best things to do, places to eat, and parks and neighborhoods to explore to make the most of your visit.

Best places for first timers to visit in Singapore

Spying Singapore’s unique architecture is one of those must-do tourist activities that even a local will gladly come along for. Head to Marina Bay and hit up the SkyPark Observation Deck to take in the sprawling views of the bay and Singapore’s city skyline, or get a seat on Singapore Flyer , one of the world’s largest ferris wheels at 550 feet.

Where to eat and drink like a local in Singapore

Have your breakfast singaporean style, eat your way through the famed hawker stalls.

Try Maxwell Food Centre in Chinatown, where stalls sling prepared foods that reflect Singapore’s Chinese influence. Tian Tian Hainanese Chicken Rice is one of the most famous hawker dishes thanks to Michelin and Anthony Bourdain’s endorsement—but the line is often long, and since the original team is no longer intact thanks to a spat, many locals feel it’s lost its luster. Ignore the hype, skip the line, and head to the end of the row for Uncle Sky Singapore Hainanese Chicken Rice for a tastier, under-the-radar bowl of one of Singapore’s most iconic dishes. Plus, you’ll be supporting a great cause. While the stall itself is modest, once a week Uncle Sky provides free chicken rice to any elderly Singaporeans in need of a hot meal, and even uses a network of friends to deliver to those who are unable to leave their homes.

Another option is Tekka Centre in Little India for Whampoa prawn noodles, ice-cold chendol, and mee goreng. This is a mixture of purveyors and food stalls from Singapore’s Indian population, not to mention home to some of the best Mamak in the city: A unique style of cuisine born of the mixture of Muslim Indian and Malay that’s as Singaporean as it gets in the form of flaky roti canai, fish head curries, and fragrant mounds of banana leaf-wrapped rice.

Get fancy with fine-dining restaurants and world-class cocktail bars

Get to know Singapore’s famous cocktail culture at Native for tipples made with hyper-regional ingredients, go OG with Jigger & Pony , or feel like Gatsby at Atlas Bar . For more exploration, take a drive to Brass Lion Distillery , where you can make your own bottle of Singapore’s favorite spirit, gin.

Underrated Singapore neighborhoods you can’t miss

About 15% of Singaporeans are Muslims from South Asia (mostly Malaysian as well as Indonesian), and you’ll see that influence in the Arab Quarter, anchored by the impressive Masjid Sultan Mosque , which you can visit and tour. Just a block away, take a walk down Haji Lane for ultra-cool vintage shops and brightly colored murals. Vibrant, colorful, and historic—but also hip and newly energized by a younger crowd—the Arab Quarter is a great place to shop and rub shoulders with merchants who will be more than happy to draw you into conversation.

Little India is a showcase for Singapore’s ethnic Indian population—itself incredibly diverse, with a mix of languages, religions (Hindu being the largest portion), and classes represented. The aforementioned Tekka Centre is a main draw, but there is more to explore, including Hindu and Buddhist temples. Walk down Serangoon Road and take in the historic, colorful, Instagram-worthy markets and restaurants.

Outside of these three centers, Tiong Bahru may be Singapore’s trendiest ‘hood and is worth a stroll to find modern galleries, scenester vinyl stores, art deco tea houses, lust-worthy décor shops, and the hip bakery, Plain Vanilla .

History and culture in Singapore

Get lost in museums.

For something a bit more niche, check out the Peranakan Museum , where the history of this distinctly Singaporean community extends beyond food. The only museum dedicated to Peranakan culture in the world, this can't-miss institution houses artifacts related to the history of Peranakan identity, including fashion, furniture, and contemporary art.

Experience the Lion City at night

The Singapore Zoo lays claim to the world’s first nocturnal wildlife park, Night Safari . Sit in the comfort of a tram, or embark on a walking path and ogle at elephants and tigers in what looks like their natural habitat. Instead of using cages, the wildlife reserve makes use of naturalistic enclosures, so the only thing separating visitors from the animals are things like cattle grids and moats.

If you fancy a bit of theater, check out Wild Rice , an expansive performing arts theater located, funnily enough, inside Funan shopping center. The theater company puts on some of the most cutting-edge works, mainly written and performed by Singaporean artists. And for an unexpected hotspot of jazz music, pay a visit to Blue Jaz Cafe located in the ever-buzzing Arab quarter.

Spend a day at the... airport

Singapore hotels and other great places to stay, what to know before you go to singapore, best times of year to visit, singapore time zone, the weather and climate, how to get around, the currency, international adaptors you’ll need.

Hillary Eaton  is a food and travel writer based in Los Angeles. You can find her featured in  The New York Times  and  Stuff  or read her work at  Food & Wine ,  Bon Appetit ,  Playboy ,  Travel + Leisure ,  Los Angeles Times , and beyond. Follow along with her food and travel adventures on Instagram: @hilleaton

Jessica Sulima  is a staff writer on the Travel team at Thrillist. Follow her on  Twitter  and  Instagram .

The Most Underrated Things to Do in Singapore, Day or Night

More From Forbes

It’s always national garden month at jw marriott.

  • Share to Facebook
  • Share to Twitter
  • Share to Linkedin

The JW Garden at JW Marriott Venice is beautiful and practical.

Audrey Hepburn once said, “To plant a garden is to believe in tomorrow.” If that’s true, JW Marriott obviously has great faith in the future.

JW Garden, the brand’s initiative to plant a garden in every one of its more than 100 properties around the world, is thriving. Inspired by Alice Marriott’s (wife of Marriott founder, J. Willard Marriott) passion for gardening, each garden is designed to fit naturally into the specific setting and grow fresh produce and herbs to be used by the hotel’s chefs.

The JW Garden initiative is an innovative way to show the brand's commitment to sustainability and ... [+] holistic wellness.

Since 2022, Studio Lily Kwong has partnered with JW Marriott to create sustainable and purposeful JW Garden projects designed to provide a thoughtful, multi-sensory experience while also supporting the hotels’ culinary programs.

April is National Garden Month and a great time to plan a stay at one of these properties that’s home to a beautiful JW Garden.

JW Marriott Venice Resort & Spa

JW Garden at JW Marriott Venice Resort & Spa.

The luxurious JW Marriott Venice Resort & Spa in Italy is located on its own private island, Isola delle Rose, not far from St. Marks Square and its soil is so rich in minerals and nutrients, it’s able to grow a bounty of herbs and fruits that are a delight for the senses. In fact, there are 100 olive trees on property that produce the exquisite olive oil you’ll find in the fine dining restaurant, Foila at Dopolavoro Venezia, and at the resort’s immersive olive oil tastings.

New iPhone 16 Pro Exclusive Reveals Apple’s Bonus Button

At least 20 dead in uae and oman after record rainfall causes severe flooding, tesla wants musk s 41 billion pay package reinstated despite recent headaches, jw marriott singapore south beach.

The JW Garden at JW Marriott Singapore South Beach.

Located by the outdoor terrace of Beach Road Kitchen, the JW Garden at JW Marriott Singapore South Beach pays tribute to Singapore’s ecological and cultural diversity. Two sculptural blue trellises support native climbing plants and edible vines. Seating is incorporated into the garden’s design so you can take a few minutes to relax and be mindful of the beauty around you.

JW Marriott Desert Springs Resort & Spa

An oasis in the iconic Palm Springs desert, JW Marriott Desert Springs features a JW Garden filled with California-native plants and edible herbs, including the signature sage plant. Mindfulness and reflection are encouraged with hidden seating and peaceful walking paths. Strolling through the olive grove is a lovely way to connect with nature.

JW Marriott Orlando Bonnet Creek Resort & Spa

Offerings from the JW Garden at JW Marriott Orlando Bonnet Creek Resort & Spa.

The star of the JW Garden at JW Marriott Orlando Bonnet Creek is rosemary – the resort’s signature ingredient, which you can enjoy in special dishes at Sear + Sea Woodfire Grill and in craft cocktails at UnReserved and Sear + Sea Lobby Bar. The lush garden invites you to sit among the herbs and citrus offerings and enjoy the greenery, the sweet scents and the busy, local pollinators.

JW Marriott Essex House New York

Offering some much-welcome nature in the middle of Manhattan, the JW Garden at JW Marriott Essex House is the brand’s first indoor edible garden. Part garden, part art installation, it features herbs, including chives, tarragon and oregano, housed in a millinery cabinet that pays homage to the hotel’s façade and interiors. It’s stunning – and a breath of air in the city.

Lois Alter Mark

  • Editorial Standards
  • Reprints & Permissions

IMAGES

  1. Singapore tour in Hindi and places to visit in Singapore

    tourist places in singapore in hindi

  2. सिंगापुर (Singapore) जाने से पहले ये वीडियो जरूर देखे

    tourist places in singapore in hindi

  3. 10 Must know Singapore Travel Guide and TIPS in Hindi

    tourist places in singapore in hindi

  4. Best Things to Do in Singapore

    tourist places in singapore in hindi

  5. सिंगापुर में घूमने की जगह

    tourist places in singapore in hindi

  6. TOP 10 PLACES TO VISIT IN SINGAPORE IN HINDI (FULL TRAVEL GUIDE)

    tourist places in singapore in hindi

VIDEO

  1. Explore little India

  2. a day in Singapore #hindi #singapore

  3. singapore tourist places.

  4. Singapore Trip Ke Liye Sasti Hotels Kaise Book Kare

  5. SINGAPORE DRONE VIEW

  6. Singapore Must Visit Places

COMMENTS

  1. सिंगापुर के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी

    Singapore Tourist Places In Hindi : सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशिया में एक द्वीप शहर है। यह भूमध्य रेखा के उत्तर में एक डिग्री की दूरी पर, मलय प्रायद्वीप के दक्षिणी सिरे पर ...

  2. 30 सिंगापुर दर्शनीय स्थल जो आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगे

    Go on a luxurious Singapore holiday and visit Universal Studios, Singapore flyer, Gardens by the Bay, Marina Life Park, and Marina Bay Sands. Packages Inclusive of airport transfer, 4 star hotel stay, breakfast, visa, sightseeing, & more at unbelievably affordable rates! ... Category: hindi, Places To Visit, Singapore. Follow Us On:

  3. Top 18] हनीमून के लिए सिंगापुर में घूमने की रोमांटिक जगहें

    18 सिंगापुर में घूमने की जगह - Singapore tourist places in hindi. सिंगापुर के ये आकर्षण जोड़ों के हनीमून पर जाने के लिए एकदम सही हैं। अपने कीमती किसी के साथ हनीमून के लिए ...

  4. सिंगापुर में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

    Singapore Tourist Places In Hindi. तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सिंगापुर में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से जाना आप को यह लेख पसंद आया है तो ...

  5. 10+ सिंगापुर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

    सिंगापुर में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Singapore Tourist Places in Hindi) ... (Singapore Tourist Places Images) Gardens by the Bay Singapore Flyer Singapore Zoo Changi Beach Changi-Chapel-Museum Universal Studios Singapore ChinaTown Botanical garden Marina Bay Sands Singapore FAQ.

  6. Top 10 Places to Visit in Singapore in Hindi (Full Travel Guide)

    Get 5% OFF on your 1st Booking only through the Klook App. Use Code BetterOnApp***** MY GEAR (AFFILIATE LINKS) *****1. UNIVERSAL ADAPTER: https://amzn.to/2SX...

  7. इसलिए पर्यटकों के दिलों को छू जाता है सिंगापुर

    Reasons to Visit Singapore : दुनिया के पसंदीदा पर्यटक स्थलों में एक नाम सिंगापुर का भी है | जानें क्यों पर्यटकों के दिलों को छू जाता है सिंगापुर | Get more on Navbharat Times.

  8. Discovering Singapore: Your Ultimate Travel Guide in Hindi

    Embark on an enchanting journey tailored for Indian travelers planning to explore the wonders of Singapore! 🌏 Introducing our travel guide, Discovering Sin...

  9. Singapore

    It is also one of the iconic places to visit in Singapore. You could also choose to stay at the Marina Bay Sands hotel offering an infinity pool with a spectacular view from the 54th floor, luxurious rooms, casinos, restaurants, water rides, club and much more. Spoil yourself in the luxurious premises of this spectacular property.

  10. Singapore's Best Tourist Attractions

    Watch videos on Places to Visit in Singapore, Sightseeing & Tourist Attractions in Singapore a Tourist Guide for Indian Tourists in Hindi. This playlist cont...

  11. सिंगापुर एशिया का सबसे खूबसूरत देश : यह क्यों है खास, जानिए 12 मजेदार

    सिंगापुर दक्षिण एशिया में मलेशिया तथा इंडोनेशिया के बीच में स्थित है। वैसे तो सिंगापुर को सिंहों का पुर माना जाता है यानी इसे सिंहों का शहर भी कहा जाता ...

  12. THE 30 BEST Places to Visit in Singapore (UPDATED 2024)

    2023. 1. Gardens by the Bay. 60,502. Points of Interest & Landmarks. Admission tickets from ₹664. An integral part of Singapore's "City in a Garden" vision, Gardens by the Bay spans a total of 101 hectares of prime land at the heart of Singapore's new downtown - Marina Bay.

  13. सिंगापुर

    राजधानी: सिंगापुर नगर: राजभाषा(एँ) अंग्रेज़ी (प्रधान), मलय (राष्ट्रीय), चीनी और तमिल निवासी

  14. सिंगापुर के बारे में रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में

    सिंगापुर के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में - Amazing facts about Singapore in Hindi. #11. सिंगापुर को वर्ष 1819 में मलेशिया देश में एक शहर के रूप में स्थापित ...

  15. Best Places To Visit In Singapore: घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से

    Best Places To Visit In Singapore: घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है सिंगापुर ... Get all the Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Videos in Hindi, Hindi News Live, Hindi News on prabhasakshi.com.

  16. 20 Top-Rated Tourist Attractions in Singapore

    Nearby attractions include the Asian Civilisation Museum; the Civil Defence Heritage Gallery located in Singapore's oldest fire station; and the Hong San See Temple, a picturesque century-old Buddhist place of worship. 11. Universal Studios Singapore. Universal Studios Singapore.

  17. Top 10 Singapore Tourist Attractions For Indian Travelers

    Top 10 places to visit in singapreDear Friends, Please do watch this video till end to get to know more about top 10 places to visit in singapore.The places ...

  18. Book your own Hindi speaking tour guide in Singapore

    Whatever your passion, there's a Hindi speaking tour guide who's perfect for you. Our private tour guides in Singapore can create a 100% personalized tour to match your wishes. Just get in touch! Withlocals gives you: Verified locals!

  19. Singapore Tourist Attractions In Hindi

    Homepage / Best Tourist Spots / singapore tourist attractions in hindi. singapore tourist attractions in hindi October 9, 2022 by nayan 7 View. ... Top Things To Do In Singapore: Tourist Attractions. quay. Pin On HNDAssignments. Best Shisha In Qatar - Where To Smoke Shisha In Doha.

  20. 2024 Singapore Tourist Spots + 33 Things To Do in Singapore

    Here are places to visit, interesting attractions & things to do in Singapore for your bucketlist/itinerary. 1. Gardens By The Bay. 2. Jewel Changi Airport. 3. Singapore City Tour. 4.

  21. 6 of Singapore's best hidden speakeasy bars and how to find them

    Speakeasies, Singapore's hottest bar trend of late, can be found tucked away behind peepholes, curtains and unmarked doorways in the unlikeliest of places. While the hidden nature of secret ...

  22. सिंगापुर

    Singapore is a city, a nation and a state. It is about 275 square miles, smaller than the State of Rhode Island, and inhabited by five million people from fo...

  23. The Most Underrated Things to Do in Singapore, Day or Night

    Best places for first timers to visit in Singapore Gardens by the Bay is one of Singapore's most popular tourist attractions, and for good reason. Take in Supertree Grove—towering, ...

  24. Book your own Hindi speaking tour guide in Singapore

    Whatever your passion, there's a Hindi speaking tour guide who's perfect for you. Our private tour guides in Singapore can create a 100% personalized tour to match your wishes. Just get in touch!

  25. It's Always National Garden Month At JW Marriott

    I cover travel: the places, the faces, the food, the best suitcases. Following. Apr 17, 2024, 07:39pm EDT. Share to Facebook; ... The JW Garden at JW Marriott Singapore South Beach.

  26. Singapore tour in Hindi and places to visit in Singapore

    In this Video i have given details about how to reach Singapore, How to Get Singapore tourist visa, Where to Stay in Singapore, Places to Visit in SingaporeF...

  27. Omdia: Generative AI software revenue in Asia and Oceania to exceed $18

    Indian vendors such as Ola, Sarva AI, Tech Mahindra, and CoRover.ai are developing large language models (LLMs) that support text and voice in Hindi, English, and multiple regional languages.