achhigyan.com

गुजरात के दर्शनीय व पर्यटन स्थल | Gujarat Tourism in Hindi

Gujarat Tourism / गुजरात भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित एक राज्य हैं। यह स्थलाकृतिक और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है। इसे “पश्चिम का जेवर“ भी कहते हैं। यह भारत का सबसे अधिक औद्योगिक और समृद्ध राज्य है। यहां आपको आधुनिक परिवेश और सदियों पुरानी परंपराओं का सुखद मेल देखने को मिल जाएगा। गुजरात हमेशा भारत के इतिहास में सांस्कृतिक और व्यापार का केंद्र माना जाता रहा है।

गुजरात के पर्यटन स्थल की जानकारी | Gujarat Tourism in Hindi

गुजरात पर्यटन – Information About Gujarat Tourism in Hindi

गुजरात जैसे की यह राज्य सिंधु घाटी सभ्यता का उद्गमस्थल भी है। इसकी उत्तरी-पश्चिमी सीमा जो अन्तर्राष्ट्रीय सीमा भी है, पाकिस्तान से लगी है। राजस्थान और मध्य प्रदेश इसके क्रमशः उत्तर एवँ उत्तर-पूर्व में स्थित राज्य हैं। इसकी राजधानी गांधीनगर है। गांधीनगर, राज्य के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र अहमदाबाद के समीप स्थित है। गुजरात का क्षेत्रफल 1,96,077 किलोमीटर है।

गुजरात, भारत का अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है। इस राज्य को अपना नाम ‘गुज्जरत्ता’ शब्द से मिला है, जिसका मतलब होता है गुज्जरों की भूमि। गुज्जर एक जनजाति है जो कि 5वीं शताब्दी में भारत आई थी। इस इलाके की पुरातात्विक खोजें – जैसे लोथल, धोलावीरा, रंगपुर सिंधु घाटी सभ्यता काल की हैं। तब से ही इस राज्य में ब्रिटिशों के आने तक कई शक्तिशाली साम्राज्यों जैसे मौर्य, खिलजी और अन्य मुस्लिम शासकों और मराठों ने राज किया।

विशाल सागर तट वाले इस राज्य में इतिहास युग के आरम्भ होने से पूर्व ही अनेक विदेशी जातियाँ थल और समुद्र मार्ग से आकर स्थायी रूप से बसी हुई हैं। इसके उपरांत गुजरात में अट्ठाइस आदिवासी जातियां हैं। जन-समाज के ऐसे वैविध्य के कारण इस प्रदेश को भाँति-भाँति की लोक संस्कृतियों का लाभ मिला है। ये राज्य हमारे राष्ट्रपिता, महात्मा गांधी का भी जन्म स्थल है।

गुजरात के लोग राज्य की जीवंत संस्कृति को दर्शाते हैं। यहां के लोग रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं और औरतें कई गहने पहनना पसंद करती हैं। ज्यादातर लोग यहां गुजराती बोलते हैं। गुजरात में हिंदी, उर्दू, सिंधी और अंग्रेजी भी बोली जाती है। अगर इस राज्य की भौगोलिक विविधता के बारे में बात करें तो कच्छ में नमक का दलदल , समुद्र तट और सापूतारा और गिरनार की पहाड़ियां सबसे पहले जुबां पर आते है। इतनी विशेषता से भरा यह राज्य यहाँ आने वाले पर्यटकों को पर्यटन का पूरा पैकेज उपलब्ध कराता है। गुजरात को दो क्षेत्रों में बटा गया है, राज्य के उत्तर में बसा है कच्छ और दक्षिण पश्चिम में है काठियावाड़।

गुजरात में साल भर मौसम सामान्य रहता है। हालांकि राज्य में कच्छ जैसे कुछ भाग ऐसे हैं जो बहुत सूखे और कठोर जलवायु वाले हैं। इस राज्य में घूमने आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का है।

गुजरात में कुल 26 जिलों है, जो किसी बाकी राज्य की तरह इष्टतम विविधता प्रस्तुत करते हैं। अरब सागर और सहयाद्रि रेंज की पहाड़ियां और स्वच्छ और प्राचीन समुद्र तट, अरावली रेंज, सतपुड़ा रेंज और सह्याद्री रंजे कच्छ के रण का अनूठा स्थलाकृतिक है, यहाँ आये पर्यटकों को शायद ही किसी अन्य जगह ऐसा नज़ारा देखने को मिलेगा।

गुजरात के पर्यटन स्थल – Gujarat Tourist Places in Hindi

गुजरात देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह राज्य अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक महत्व, हस्तशिल्प और असंख्य पर्यटन आकर्षणों के लिए जाना जाता है। भारत का सबसे अधिक औद्योगिक क्षेत्र होने के अलावा यह देश का बड़ा टूरिस्ट हब भी है। रोमांच, करिश्मे, रहस्य, जीवंत रंगों और अनंत सुंदरता से भरा गुजरात यहां आने वालों को लुभाने में कभी असफल नहीं रहता।

तीथल काले रेत का समुद्र तट, मांडवी बीच, चोरवाड़ समुद्र तट, अहमदपुर-मांडवी बीच, सोमनाथ बीच, पोरबंदर तट, द्वारका बीच, गुजरात के समुद्र तटों की फेहरिस्त बड़ी लम्बी है और वैसे ही तीर्थस्थलों की भी। द्वारका और सोमनाथ जैसी जगह हमारे भारतीय पौराणिक कथाओं और धर्म का अभिन्न हिस्सा हैं, कुछ वैसे ही है अंबाजी मंदिर और गिरनार की पहाड़ियों पर बने हिंदू और जैन मंदिर।

गुजरात के राष्ट्रीय उद्यानों और वन्य जीव अभयारण्यों में 40 से अधिक जानवरों की प्रजातियों को संरक्षण देते है जैसे की दुर्लभ एशियाई शेर, जंगली गधा और कृष्णमृग। गिर राष्ट्रीय उद्यान, वंस्दा नेशनल पार्क, वेरावादर कृष्णमृग राष्ट्रीय उद्यान, नारायण सरोवर वन्य जीव अभयारण्य, थोल झील पक्षी अभ्यारण्य, कच्छ ग्रेट इंडियन बस्टर्ड अभयारण्य राज्य के वन्य जीवों की रक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से कुछ हैं।

गुजरात के मुख्य पर्यटन स्थल –

1). द्वारिकाधीश मंदिर .

गुजरात का द्वारका शहर वह स्थान है जहाँ 5000 वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण ने मथुरा छोड़ने के बाद द्वारका नगरी बसाई थी। जिस स्थान पर उनका निजी महल ‘हरि गृह’ था वहाँ आज प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर है। इसलिए कृष्ण भक्तों की दृष्टि में यह एक महान तीर्थ है। वैसे भी द्वारका नगरी आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित देश के चार धामों में से एक है। यही नहीं द्वारका नगरी पवित्र सप्तपुरियों में से एक है।

2). सोमनाथ मंदिर

श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात (सौराष्ट्र) के काठियावाड़ क्षेत्र के अन्तर्गत प्रभास में विराजमान हैं। इसी क्षेत्र में लीला पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्णचन्द्र ने यदु वंश का संहार कराने के बाद अपनी नर लीला समाप्त कर ली थीं। ‘जरा’ नामक व्याध (शिकारी) ने अपने बाणों से उनके चरणों (पैर) को बींध डाला था।

3). अक्षरधाम गांधीनगर

अक्षर मंदिर स्वामिनारायन सप्र दाय मंदिर है। गुजरात राज्य के गांधीनगर जिल्ला में अक्षरधाम मंदिर देखने लायक उतम स्थल है। और वो मंदिर ने स्वामिनारायन भगवान् की प्रसीद्ध और पूरा नि मुर्तिया है। जब उसके बगीचे भी देखने लायक है गांधीनगर में ये स्थल देखने लायक प्रचीन मंदिर है। नीलकंठ और सहजानंद हॉल, मिस्टिक इंडिया प्रदर्शनी ( 45 मिनट), परमानंद हॉल ( 45 मिनट) यह सब भी देखने लायक है।

4). नागेश्वर ज्योतिर्लिंग

श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात प्रान्त के द्वारका पुरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। यह स्थान गोमती द्वारका से बेट द्वारका जाते समय रास्ते में ही पड़ता है। द्वारका से नागेश्वर-मन्दिर के लिए बस, टैक्सी आदि सड़क मार्ग के अच्छे साधन उपलब्ध होते हैं। रेलमार्ग में राजकोट से जामनगर और जामनगर रेलवे से द्वारका पहुँचा जाता है।

5). कीर्ति मंदिर

कीर्ति मंदिर पोरबंदर का प्रमुख आकर्षण केन्द्र है। कीर्ति मंदिर महात्मा गाँधी और उनकी पत्‍नी कस्तूरबा गाँधी का घर था। कीर्ति मंदिर उस जगह के पास स्थित है जहाँ महात्मा गाँधी का जन्म हुआ था। कीर्ति मंदिर में एक गाँधीवादी पुस्तकालय और प्रार्थना कक्ष है।

6). लक्ष्मी विलास पैलेस वडोदरा

लक्ष्मी विलास पैलेस यमल प्राचीन भारतीय शिल्प कला की अनोखी मिसाल है। सफेद संगमरमर शीशे लकड़ी पत्थरों से निर्मित है। यह पैलेस पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। यहां की खूबसूरती को महाराजा सयाजीराव गायकवाड ने बनवाया था पहले यह महाराज का महल था। इस्माल की दीवालों पर काफी शिल्प कला है जिसे देखने के लिए दूर से लोग आते हैं।

7). गिर वन राष्ट्रीय उद्यान

गिर वन राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य, गुजरात राज्य, पश्चिम- मध्य भारत में स्थित है। जूनागढ़ नगर से 60 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में शुष्क झाड़ीदार पर्वतीय क्षेत्र में स्थित इस उद्यान का क्षेत्रफल लगभग 1,295 वर्ग किलोमीटर है। यहाँ की वनस्पति में सागौन, साल और ढाक (ब्यूटिया फ्रोंडोसा) जैसे पर्णपाती वृक्षों सहित कांटेदार जंगल शामिल हैं।

8). सासन गिरी

सासन गिरी पश्चिमी राज्य गुजरात में सौराष्ट्र प्रायद्वीप में स्थित विश्व प्रसिद्ध शेर अभयारण्य है। यह गिर पहाडि़यों के उत्तर और पश्चिम में है। यह जंगल शुष्क पर्णपाती प्रकार का है जिसमें सागौन प्रमुख प्रजाति है। सासन गिरी शेर अभयारण्य परियोजना 1972 में शुरु हुई थी। आजादी के पहले गिर में मलधारी और शेरों की कमी की वजह से स्थिति तेजी से बिगड़ी। तब सरकार ने इस मामले पर विचार करना शुरु किया।

गुजरात में भारत का सबसे शानदार समुद्र तट है जिसे अहमदपुर-मांडवी बीच के नाम से जाना जाता है। इस तट पर रोमांचक वाॅटर स्पोर्टस मौजूद हैं जिन्हें आप कभी नहीं भूल पाएंगे। यह अहमदाबाद से 298 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। समुद्र का साफ पानी इसे तैराकी के लिए सबसे सही जगह बनाता है।

10). साबरमती आश्रम अहमदाबाद

साबरमती आश्रम अहमदाबाद में साबरमती नदी किनारे है। इसका नाम भी साबरमती नदी के नाम से पडा है। महात्मा गांधीजी ने यहाँ से सत्याग्रह की सुरुआत गांधीजी ने यहाँ से की थी। आज भी गांधीजी की यादे इस आश्रम में है। यह भी जगह देखने लायक है।

11). रानि की वाव पाटन

रानी की वाव एक जटिलतापूर्वक बनायी गयी बावड़ी है, जो भारत में गुजरात के पाटन गाँव में स्थित है। यह बावड़ी सरस्वती नदी के किनारे पर स्थित है। रानी की वाव का निर्माण 11 वी शताब्दी में ए.डी. किंग की याद में बनायी गयी थी। 22 जून 2014 को इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट में भी शामिल किया गया था। यह बावड़ी भूमिगत पानी स्त्रोतों से थोड़ी अलग है और प्राचीन समय में काफी समय पहले ही इसका निर्माण किया गया था। रानी की वाव मारू-गुर्जरा आर्किटेक्चर स्टाइल में एक कॉम्प्लेक्स में बनाया था। इसके भीतर एक मंदिर और सीढियों की सात कतारे भी है जिसमे 500 से भी ज्यादा मुर्तिकलाओ का प्रदर्शन किया गया गया है।

12). पालीताणा टेंपल

पालीताना शत्रुंजय नदी के तट पर शत्रुंजय पर्वत की तलहटी में स्थित है। यहाँ 900 से भी अधिक जैन मन्दिर हैं। पालिताना मंदिर जैन धर्म के लोगो के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थान के रूप में माना जाता है। पालीताना से पहाड़ की तलहटी तक के लिए सवारियाँ मिलती हैं। पर्वत की सम्पूर्ण चढ़ाई लगभग ४ किमी. है। यह भी एक देखने लायक स्थल है।

13). जामा मस्जिद अहमदाबाद

गुजरात राज्य के अहमदशाह शहर में प्रचीन देखने लायक पर्यटन स्थल है। इसे अहमदशाह ने बनवाया था शहर के मध्य में स्थित मस्जिद में 206 और 15 गुबंद है। देश की सबसे सुंदर मस्जिदों में इसकी गिनती की जाती है। मस्जिद की दीवारों पर हिंदू स्थापत्य कला के सुंदर नमूने देखने को मिलते हैं। यह मस्जिद पीले बलुआ पत्थरों से निर्मित है।

14). मोढेरा सूर्य मंदिर

मोढेरा का सूर्य मन्दिर गुजरात राज्य के मोढेरा में स्थित है। यह मन्दिर अहमदाबाद से लगभग सौ किलोमीटर की दूरी पर पुष्पावती नदी के तट पर स्थित है। इस सूर्य मन्दिर का निर्माण सूर्यवंशी सोलंकी राजा भीमदेव प्रथम ने 1026 ई. में करवाया था। मोढेरा का सूर्य मन्दिर अब पुरातत्व विभाग की देख-रेख में आता है और हाल ही में यहाँ पर्यटन स्थलों के रख-रखाव में काफ़ी सुधार हुआ है। इस प्रसिद्ध मन्दिर के आस-पास बगीचा बना हुआ है और साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है। चूंकि यहाँ पूजा-अर्चना आदि नहीं होती, इसीलिए श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम होती है।

और अधिक लेख –

  • गुजरात की जानकारी, तथ्य, इतिहास
  • उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थल की जानकारी
  • ओडिशा के पर्यटन स्थल की जानकारी

Related Posts

असम के पर्यटन स्थल की जानकारी | Assam Tourist Places in Hindi

असम के पर्यटन स्थल की जानकारी | Assam Tourist Places in Hindi

अंडमान निकोबार द्वीप समूह प्रसिद्ध पर्यटन - Andaman And Nicobar Islands Tourism in Hindi

अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर्यटन स्थल Andaman And Nicobar Islands Tourism

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Travelholicq

Travelholicq

Travel & Adventure Blog

Indian States With Their Tourism Taglines

' src=

Share this post for good karma 😊

India is one of the oldest civilizations in the world with a kaleidoscopic variety and rich cultural heritage. India comprises 28 States and 8 Union Territories.

They are Andhra Pradesh, Assam, Arunachal Pradesh, Bihar, Chhattisgarh, Goa, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Jharkhand, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Maharashtra, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, Odisha, Punjab, Rajasthan, Sikkim, Tamil Nadu, Telangana, Tripura, Uttarakhand, Uttar Pradesh, and West Bengal. Union Territories are Andaman and Nicobar Islands, Chandigarh, Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu, National Capital Territory of Delhi, Jammu and Kashmir, Lakshadweep, Ladakh, and Puducherry.

As we know, just like Indian tourism has the tagline “Incredible India!” along with the slogan “Atithi Devo Bhava” , states have the freedom to pick their own taglines and slogans. So, let’s check out the ” Tourism Slogans of All Indian States and Its Union Territories” .

Here are the Indian States With Their Tourism Taglines:

Here are the Indian Union Territories With Their Tourism Taglines:

Check Out Tourism Taglines of Every Country In The World

If you liked this article, then please subscribe to my YouTube Channe l for Travel Adventures. You can also follow my adventures on Twitter and Instagram .

You might also enjoy:

Places To Visit In Nepal

Top 5 Places To Visit In Nepal With Pictures

Best Places To Visit In Chui (Kyrgyzstan)

13 Best Places To Visit In Chui (Kyrgyzstan)

Places To Visit In Nubra Valley

The 7 Amazing Places To Visit In Nubra Valley

Places to Visit in Uttarakhand

10 Best Places to Visit in Uttarakhand

Privacy Policy

Work With Me

Log in or Sign up

gujarat tourism tagline in hindi

New to website? Create new account

gujarat tourism tagline in hindi

Forget Password

We will send you 4 digit OTP to confirm your number

gujarat tourism tagline in hindi

Confirm your number

Didn't receive otp yet resend.

Login with OTP

  • English Gujarati हिन्दी Bengali Sanskrit --> Kannada Malayalam Telugu Tamil Marathi ">Punjabi --> Assamese Manipuri ">Russian --> ">Japanese --> ">Chinese --> ">Spanish --> Odia اردو ਪੰਜਾਬੀ
  • नमो के बारे में
  • बीजेपी कनेक्ट
  • पीपल्स कॉर्नर
  • न्यूज़ अप्डेट्स
  • मीडिया कवरेज
  • रिफ्लेक्शन्स
  • शासन प्रतिमान
  • वैश्विक पहचान
  • इंफोग्राफिक्स
  • NaMo Merchandise
  • Celebrating Motherhood
  • अंतर्राष्‍ट्रीय
  • काशी विकस यात्रा
  • नमो के विचार
  • एग्जाम वारियर्स
  • संबोधन का मूल पाठ
  • साक्षात्कार
  • नमो लाइब्रेरी
  • Photo Gallery
  • कवि और लेखक
  • ई-ग्रीटिंग्स
  • दिग्गज बोले
  • Photo Booth
  • प्रधानमंत्री को लिखें
  • राष्ट्र की सेवा करें
  • मुख्य पृष्ठ
  • नवीनतम समाचार
  • आइए, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..! --> आइए, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..! --> आइए, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..!

आइए, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..!

आइए, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..!

ज्यादा खुशबू गुजरात की.., आइये उस धरती पर जहाँ कभी सरस्वती नदी हिलोरे लेती थी, भगवान बुद्ध ने जहाँ प्रवास किया था, सापुतारा के मानसून उत्सव का लुत्फ उठाएं और राज्य में बनने वाले हस्तशिल्प को निहारें.., सूर्य देवता के प्रति आस्था को समर्पित मंदिर देंखे, मां अंबे का आशीर्वाद लें तथा देखने जाने के लिए हमेशा कच्छ का रन तो है ही.., यह सब तथा और भी नवीनतम.

gujarat tourism tagline in hindi

  • Khushboo Gujarat Ki

Explore More

सोशल मीडिया कॉर्नर 29 अप्रैल 2024

लोकप्रिय भाषण

Startups in India grew over 300 times in ten years: Union Minister Jitendra Singh

Media Coverage

NM on the go

Nm on the go

...

India Charting an Epochal Journey with PM Modi’s Leadership - Promises to Progress; Dreams to Delivery

Excellent one, ur style of giving appropriate answers shuld make press people to be neutral and help you in nation building rather than creating narrative stories for TRP. Kudos to you Sir. You are there to see the Developed Super Power Bharat in 2047. May God Bless You Sir 💐🙏 — Sundara Rajan (@Sundara1702) April 29, 2024
'Pivoting India’s growth strategy' The current government has been unabashedly pro-business, and pursued an industrial policy that subsidises some businesses, seeking to accelerate their growth. Kudos Team @narendramodi 👏👏 https://t.co/OvtiTGuuKs pic.twitter.com/DbK4jncdfz — दिनेश चावला (मोदी का परिवार) (@iDineshChawlaa) April 29, 2024
- Under PM Shri @narendramodi ji's visionary guidance, #India 's digital transformation surges ahead! 🚀 With a staggering 881 million internet users and growing, we're on track to lead online retail by 2030. 🇮🇳💻 1/n pic.twitter.com/XGBwZhFDwf — Siddaram 🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@Siddarambjp) April 29, 2024
As I eagerly await Hon. PM Shri @narendramodi ji's visit to #Pune today, it marks 10 years of a fulfilling, enriching and educational journey for me in nation-building and politics! I fondly reflect on his election rally in Pune on April 12, 2014, as the then-Hon. CM of Gujarat.… pic.twitter.com/611hRLSlui — Aditya Pittie 🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@PittieAditya) April 29, 2024
The govt's flagship pension scheme for the unorganised sector workers—PMSYM yojana, meant to create a universal social security system for the vast informal sector, has logged just over 5 million subscribers since its inception in March 2019 https://t.co/jzqBY2o3gU pic.twitter.com/JMJ02Kvf9i — Kishor Jangid ( Modi Ka Parivar ) (@ikishorjangid) April 29, 2024
#ModiHaiTohMumkinHai Kudos PM @narendramodi Ji Govt INDIA TO BE GLOBAL STARTUPS HUB Central government recognised startups:🇮🇳 2023: 1,14,902 ↑ 561% 2019: 17,390 Startups in India grew over 300 times in ten years: Union Minister Jitendra Singh https://t.co/7pIH5BXOSf @PMOIndia pic.twitter.com/390Oizk907 — Zahid Patka (Modi Ka Parivar) (@zahidpatka) April 29, 2024
Free treatment worth, ₹61,501cr, given to poor under @narendramodi 's #AyushmanYojana , till 31st May 2023. This is a very welcome data as, affordable medical treatments are now assessable under this novel scheme. Thank you sir for taking care of the needy. pic.twitter.com/lXxps8Acgd — Rukmani Varma 🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@pointponder) April 29, 2024
Thanks to stable and prompt #govt in centre. #Market has rewarded so many of us in the last 10 years. My heart goes out for the real hard work and planning done by present #govt #BJP is doing great for our #Bharat We must appreciate the leader Shri @narendramodi and his team of… — Sharmafinserve (@Prakashagwani) April 29, 2024
Railway Renaissance in Telangana Telangana is the only state in India that has four Vande Bharat Express train services. The unwavering determination of the Narendra Modi government has propelled railway infrastructure to unprecedented heights over the past decade pic.twitter.com/MMSEXaHvfR — Vijay Thalla ( Modi Ka Parivar ) (@vijaythalla7) April 29, 2024

gujarat tourism tagline in hindi

  • Select Account

Your Mail is successfully sent to your Recipients.

  • From : Email
  • Message : (Optional)
  • जगन्नाथ पुरी धाम दर्शन और जगन्नाथ पुरी के दर्शनीय स्थल
  • Romantic Places In Indore – इंदौर में कपल्स के लिए खूबसूरत डेस्टिनेशन
  • Haryana Tourist Places – हरियाणा में घूमने की जगह ऐतिहासिक जगहें, धार्मिक स्थल, हरे-भरे खेत, एक समृद्ध संस्कृति
  • सफ़र के दौरान अगर रहती है उल्टी आने की समस्या तो अपनाये ये उपाय
  • श्रद्धा, विश्वास और सबूरी का सन्देश देने वाले श्री साईं बाबा के दर्शन – सम्पूर्ण जानकारी

Bharat Yatri

Bharat Yatri

Tourist Places & Travel / Tour Guide in Hindi

Gujarat Tourist Places – गुजरात टूरिस्ट प्लेस – समुद्र, रेगिस्तान, नदी, पर्वत, द्वीप, मंदिर सब कुछ यहाँ

Tourist places in gujarat in hindi.

Key Highlights

Places To Visit In Gujarat In Hindi

gujarat tourism tagline in hindi

Gujarat Tourism In Hindi – गुजरात को अपनी खूबसूरती की वजह से गुजरात को ‘द लैंड ऑफ लीजेंड्स’ भी कहा जाता है। पश्चिम में स्थित गुजरात राज्य भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन राज्यो मे से एक है। यह राज्य अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल देश दुनिया के लाखों लोगो को अपनी और आकर्षित करता है। यहाँ का प्रसिद्ध पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मन्दिर, कच्छ, द्वारका नाथ मंदिर, वडोदरा और अक्षर धाम मंदिर गुजरात के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। गुजरात कच्छ के महान रण से सतपुड़ा की पहाड़ियों तक के प्राकृतिक सौंदर्य प्रस्तुत करता है।

गुजरात टूरिज्म मैप

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात में घूमने की जगह

सोमनाथ, गुजरात .

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात टूरिस्ट प्लेस लिस्ट में सोमनाथ पहले स्थान पर है। देवों के देव महादेव ने शिव पुराण और नंदी उपपुराण में कहा है कि मै हर स्थान पर विद्यमान हूँ, विशेष रूप से 12 रूपों और स्थानों में ज्योतिर्लिंगों के रूप में’। श्री सोमनाथ इन 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में प्रथम स्थान पर है। सर्वप्रथम इसका निर्माण चंद्रदेव ने करवाया था। जिसका उल्लेख ऋग्वेद में दिया गया है। भगवान श्री कृष्ण ने यहीं से भालुका तीर्थ में देह त्यागकर वैकुंठ गमन किया था। कहते हैं कि जब महमूद गजनबी ने सोमनाथ मंदिर को देखा, तब सोमनाथ के मंदिर में शिवलिंग हवा में स्थित था। चुम्बक की शक्ति के कारण यह शिवलिंग हवा में ही स्थि‍त था। उसके अत्यंत वैभवशाली होने की वजह से महमूद गजनबी और अन्य विदेशी ताकतों ने इस मंदिर की संपत्ति को लूटा। इसके साथ ही यहाँ त्रिवेणी स्नान का विशेष महत्व है। यहां पर तीन पवित्र नदियों हिरण,कपिला और सरस्वती का महासंगम होता है।

सोमनाथ यात्रा – अतुलनीय, अकल्पनीय, अमूल्य और अलौकिक अनुभव

सोमनाथ में घूमने की जगह –  सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर, अहल्याबाई मंदिर, प्रभास पाटन संग्रहालय, त्रिवेणी संगम, कामनाथ महादेव मंदिर और शारदा पीठ, सोमनाथ समुद्र तट, भालका तीर्थ, गीता मंदिर, देहोत्सर्ग, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बलदेव गुफा, श्रीपरशुराम मंदिर

सोमनाथ कहाँ ठहरे – सोमनाथ में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला

सोमनाथ घूमने का सबसे अच्छा समय –  सितंबर से मार्च तक

सोमनाथ घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3  दिन

सोमनाथ निकटतम रेलवे स्टेशन –  वेरावल रेलवे जंक्शन (VRL)

सोमनाथ निकटतम बस स्टैंड –  सोमनाथ बस स्टैंड

सोमनाथ निकटतम एयरपोर्ट –  केशोद एयरपोर्ट (IXK)

द्वारका, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात के जामनगर जिले में स्थित द्वारका भारत के 4 धाम में से एक धाम होने के साथ ही सात मोक्षदायी तथा अति पवित्र नगरों अयोध्या, मथुरा, माया (हरिद्वार), काशी, काञ्चीपुरम, अवन्तिका (उज्जैन), द्वारिकापुरी में से एक है। अरब सागर के किनारे बसी द्वारका समुद्री चक्रवात तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण अब तक छः बार समुद्र में डूब चुकी है। अभी जो द्वारका नगरी हमारे सामने उपस्थित है, वह सातवीं बार बसाई गई द्वारका है। यह शहर ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के अलावा श्री द्वारकाधीश मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध है। श्री द्वारकानाथ का दर्शन करने लाखों तीर्थयात्री प्रतिवर्ष यहाँ आते रहते हैं।

श्री द्वारकाधीश धाम, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका दर्शन एक ही यात्रा में

द्वारका में घूमने की जगह –  द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, बेट द्वारका, रुक्ष्मणी देवी मंदिर, गोमती घाट, भड़केश्वर महादेव मंदिर, सुदामा सेतु, द्वारका बीच और लाइटहाउस, डनी पॉइंट, गीता मंदिर, इस्कॉन मंदिर, गोपी तालाब, स्वामी नारायण मंदिर, शिवराजपुर समुद्र तट और लाइटहाउस, समुद्र नारायण मंदिर, नेक्सन बीच

द्वारका कहाँ ठहरे – द्वारका में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला

द्वारका घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से मार्च तक

द्वारका घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

द्वारका निकटतम रेलवे स्टेशन –  द्वारका रेलवे स्टेशन (DWK)

द्वारका निकटतम बस स्टैंड –  द्वारका बस स्टैंड

  द्वारका निकटतम एयरपोर्ट –  द्वारका रेलवे स्टेशन (DWK)

जूनागढ़, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

जूनागढ़ गुजरात के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल है। जूनागढ़ गिरनार पहाड़ियों के तल पर स्थित है, इस शहर को “सोरठ” के नाम से भी जाना जाता है, जो जूनागढ़ की रियासत का नाम है। जूनागढ़ कई ऐतिहासिक स्मारकों का केंद्र है, जो इतिहास प्रेमियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। जूनागढ़ गिरनार पहाड़ियों और विश्व प्रसिद्ध गिर राष्ट्रीय उद्यान के बेहद करीब स्थित है, जिस कारण यह जगह पर्यटकों के घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक माना जाता है। यहाँ अम्बा जी शक्तिपीठ मंदिर भारत में माँ शक्ति के 51 शक्तिपीठों में से एक है। इसके अलावा यहाँ आप स्मारकों, मंदिरों, समुद्र तटों, पहाड़ियों सहित अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को भी देख सकते हैं।

जूनागढ़ में घूमने की जगह – अम्बा जी शक्तिपीठ मंदिर , महबत मकबरा, ऊपरकोट किला, गिरनार हिल, नवघन कुवो और आदि-कादि वाव, अशोक के शिलालेख बौद्ध गुफाएं, सक्करबाग जूलॉजिकल गार्डन, स्वामी नारायण मंदिर, दरबार हॉल संग्रहालय, वेलिंगटन डैम, जटाशंकर महादेव मंदिर, मोती बाग़, जामा मस्जिद जूनागढ़

जूनागढ़ कहाँ ठहरे – जूनागढ़ में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला

जूनागढ़ घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से मार्च तक

जूनागढ़ घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

जूनागढ़ निकटतम रेलवे स्टेशन –  जूनागढ़ रेलवे स्टेशन (JND)

जूनागढ़ निकटतम बस स्टैंड –  जूनागढ़ बस स्टैंड

जूनागढ़ निकटतम एयरपोर्ट –  राजकोट एयरपोर्ट (RAJ)

सापुतारा, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

सापुतारा पश्चिमी घाटों में गुजरात के डांग जिले में बसा है, जो अपने खूबसूरती, हरे भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों के लिए फेमस है। सापुतारा एक आकर्षक हिल स्टेशन है जो गुजरात के डांग जिले में समुद्र तल से 1000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सापुतारा गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक है, जो अपने पर्यटक आकर्षणों और प्राकृतिक सुन्दरता से हर साल लाखो टूरिस्ट्स को अट्रेक्ट करता है। यह जगह शानदार ट्रेकिंग मार्ग और हरियाली से भरी हुई है, जहां आकर पर्यटकों को एक अदभुद शांति की प्राप्ति होती है।

सापुतारा में घूमने की जगह –  हाटगढ़ किला, वंसदा नेशनल पार्क, सपुतारा झील, सनराइज एंड सनसेट पॉइंट, गिरा फॉल्स, सपुतारा आदिवासी संग्रहालय, पूर्णा वन्यजीव अभ्यारण, नागेश्वर महादेव मंदिर, इको पॉइंट, स्टेप गार्डन, आर्टिस्ट विलेज, सप्तश्रृंगी देवी मंदिर, रोज गार्डन, पांडव गुफ़ा, वाघई बॉटनिकल गार्डन, रोपवे

सापुतारा कहाँ ठहरे – सापुतारा में धर्मशालाओं की जानकारी, कम कीमत में अच्छी धर्मशाला

सापुतारा घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से फरवरी तक

सापुतारा घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

सापुतारा निकटतम रेलवे स्टेशन –  बिलिमोरा रेलवे स्टेशन (BIM)

सापुतारा निकटतम बस स्टैंड –  सापूतारा बस स्टैंड

सापुतारा निकटतम एयरपोर्ट –  सूरत एयरपोर्ट (STV)

नागेश्वर , गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात राज्य के जामनगर जिले के द्वारका धाम से लगभग 18 किमी दूर स्थापित है। भगवान महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग में नागेश्वर ज्योतिर्लिंग 10 वे स्थान पर आता है। इस ज्योतिर्लिंग की महिमा अभूतपूर्व है। यहाँ श्री द्वारकाधीश भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते थे। पुराणों के अनुसार भगवान महादेव को नागों का देवता भी कहा जाता है। भगवान शिव के सहस्र नामों में एक नाम नागेश्वर भी है, नागों के ईश्वर अर्थात नागेश्वर। नाग देवता हमेशा भगवान शिव के गले में हमेशा विराजमान रहते है। जो भक्त नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का श्रद्धापूर्वक दर्शन करता है, वह जाने अनजाने पापों से मुक्त होकर दिव्य शिवलोक में स्थान पाता है।

नागेश्वर ज्योतिर्लिंग – जहाँ भगवान शिव ‘नागेश्वर’ कहलाये और माता पार्वती ‘नागेश्वरी’

नागेश्वर में घूमने की जगह – नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, बेट द्वारका, रुक्ष्मणी देवी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, गोमती घाट, भड़केश्वर महादेव मंदिर, सुदामा सेतु, द्वारका बीच और लाइटहाउस, डनी पॉइंट, गीता मंदिर, इस्कॉन मंदिर, गोपी तलाव, स्वामी नारायण मंदिर, शिवराजपुर समुद्र तट और लाइटहाउस, समुद्र नारायण मंदिर, नेक्सन बीच

नागेश्वर कहाँ ठहरे – नागेश्वर में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला कम किराये में

नागेश्वर घूमने का सबसे अच्छा समय –  नवंबर से फरवरी

नागेश्वर घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3  दिन

नागेश्वर निकटतम रेलवे स्टेशन –  द्वारका रेलवे स्टेशन ((DWK) या ओखा रेलवे स्टेशन ((OKHA)

नागेश्वर निकटतम बस स्टैंड –  ओखा बस स्टैंड

नागेश्वर निकटतम एयरपोर्ट –  पोरबंदर एयरपोर्ट(PBD)

अहमदाबाद, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात के टॉप टूरिस्ट प्लेस में अहमदाबाद साबरमती नदी के तट पर स्थित है, जो गुजरात राज्य का सबसे बड़ा शहर है। इस शहर में घूमने के लिए जगहें बेहद खूबसूरत और मशहूर हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हर साल देश- विदेशों से लाखों लोग अहमदाबाद घूमने आते हैं। अहमदाबाद की साइंस सिटी में घूमने के लिए विदेशों से लोग आते हैं। यहां पर 3D मैक्स थियेटर और कई एनर्जी पार्क बने हैं, जो आने वाले पर्यटकों के मन में साइंस के प्रति लगाव पैदा करते हैं।

अहमदाबाद में घूमने की जगह – साबरमती आश्रम, स्वामीनारायण मंदिर, भद्रा किला, सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय संग्रहालय, वस्त्र का केलिको संग्रहालय, कांकरिया चिड़ियाघर, वेचर बर्तन संग्रहालय, सिदी सैय्यद मस्जिद, गुजरात साइंस सिटी, लोथल, साबरमती रिवरफ्रंट, ओपन एयर थिएटर (ड्राइव-इन सिनेमा), कांकरिया झील

अहमदाबाद कहाँ ठहरे – अहमदाबाद में धर्मशालाओं की जानकारी, सस्ती और अच्छी धर्मशाला

अहमदाबाद घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से मार्च तक

अहमदाबाद घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3  दिन

अहमदाबाद निकटतम रेलवे स्टेशन –  अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन (ADI)

अहमदाबाद निकटतम बस स्टैंड –  राणिप बस स्टैंड

अहमदाबाद निकटतम एयरपोर्ट – अहमदाबाद एयरपोर्ट (AMD)

वडोदरा, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

वडोदरा के विश्वामित्री नदी के तट पर स्थित है, वडोदरा शहर गुजरात का प्राचीन ऐतिहासिक शहर है, जिसे बड़ौदा के नाम से भी जाना जाता है। यह शहर इतिहास, कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है, जहां पर कई ऐतिहासिक स्मारक, संग्रहालय , उद्यान और अन्य कई पर्यटक स्थल है जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं। यह गुजरात के सबसे अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। वडोदरा अपने महलों, संग्रहालयों और पार्कों के लिए जाना जाता है। वडोदरा शहर अपने ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों, झीलों एवं पर्यटन स्थलों के साथ-साथ कुछ हिंदू धार्मिक स्थलों के लिए काफी मशहूर है।

वडोदरा में घूमने की जगह –  मकरपुरा पैलेस, वडोदरा संग्रहालय और पिक्चर गैलरी, लक्ष्मी विलास पैलेस, सयाजी गार्डन, अरबिंदो आश्रम, हथनी झरने, सुर सागर लेक, ईएमई मंदिर, कीर्ति मंदिर, अजवा निमेटा गार्डन

वडोदरा कहाँ ठहरे – वडोदरा में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला

वडोदरा घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से मार्च तक

वडोदरा घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

वडोदरा निकटतम रेलवे स्टेशन –  वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन (BRC)

वडोदरा निकटतम बस स्टैंड –  वडोदरा बस स्टेशन

वडोदरा निकटतम एयरपोर्ट –  वडोदरा एयरपोर्ट (BDQ)

पाटन, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात राज्य के पाटन शहर सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रानी-की-वाव, एक उत्कृष्ट बावड़ी का घर, पाटन के पास कई प्रसिद्ध स्मारक हैं। यहाँ देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं। पाटन शहर अपनी वास्तुकला और प्राचीन सुंदरता के लिए जाना जाता है। भारत में कई जगह ऐसी हैं जहाँ प्राकृतिक खूबसूरती तो है ही, इसके अलावा ऐतहासिक महत्व भी है। गुजरात के ऐतिहासिक शहर पाटन में देखने को बहुत कुछ है। ये डेस्टिनेशन ऐसे हैं जो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं ज्ञान के भंडार भी हैं।

पाटन में घूमने की जगह –  रानी की वाव, सहस्त्रलिंग तालाब / झील, पाटन पटोला हेरिटेज संग्रहालय, मोढेरा सूर्य मंदिर, श्री पंचसार पार्श्वनाथ मंदिर, पाटन सिटी संग्रहालय, बिंदु सरोवर, शंकेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर, खान सरोवर

पाटन कहाँ ठहरे – पाटन में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला

पाटन घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से मार्च तक

पाटन घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 1 से 2 दिन

पाटन निकटतम रेलवे स्टेशन –  पाटन रेलवे स्टेशन (PTN)

पाटन निकटतम बस स्टैंड – पाटन बस स्टैंड

पाटन निकटतम एयरपोर्ट – सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अहमदाबाद (AMD)

राजकोट, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

राजकोट में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत आध्यात्मिक स्थानों में से एक है। राजकोट गुजरात का चौथा सबसे बड़ा शहर है। राजकोट गुजरात के सबसे अच्छे पर्यटन स्थल में से एक है। इस शहर में घूमने के लिए कई जगह है मौजूद है लेकिन यहाँ आपको ऐतिहासिक स्मारकों के अलावा धार्मिक स्थल भी देखने के लिए हैं। यह शहर खूबसूरती से डिजाइन किए गए ऐतिहासिक मंदिरों से भरा हुआ है जिनमें पारंपरिक और आधुनिक वास्तुकला का अद्भुत कला है। जो देखने वालों के लिए मंत्रमुग्ध कर देती हैं। यह शहर खूबसूरत पर्यटन स्थलों के अलावा सांस्कृतिक वेश-भूषा, पारंपरिक खान-पान और रीति रिवाज के लिए भी प्रसिद्ध है।

राजकोट में घूमने की जगह – खंभालिदा गुफाएं, प्रद्युम्न जूलॉजिकल पार्क, रंजीत विलास पैलेस, गोंडल, जगत मंदिर, ईश्वरीय पार्क, स्वामीनारायण मंदिर, लालपारी झील, वाटसन संग्रहालय, न्यारी डेम, रोटरी डॉल म्यूजियम, राष्ट्रीय शाला, फनवर्ल्ड, लैंग लाइब्रेरी, अनलगढ़

राजकोट कहाँ ठहरे – राजकोट में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला सस्ते में

राजकोट घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से मार्च तक

राजकोट घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3  दिन

राजकोट निकटतम रेलवे स्टेशन –  राजकोट रेलवे स्टेशन (RJT)

राजकोट निकटतम बस स्टैंड –  राजकोट बस स्टैंड

राजकोट निकटतम एयरपोर्ट –  हीरासर एयरपोर्ट (HSR)

पालीताना, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

पलिताना गुजरात के टॉप टूरिस्ट प्लेस स्थलों में से एक है। इस शहर को शांति और सकून के लिए जाना जाता है। पालीताना जैनियों के बीच एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है। यह शहर अपने मंदिरों, संग्रहालयों, पहाड़ियों और समुद्र तटों के लिए जाना जाता है। यह जगह कई पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यह वह स्थान है जहां प्रथम जैन तीर्थंकर भगवान आदिनाथ ने ज्ञान प्राप्त किया था। पालीताना एक तीर्थस्थल होने के साथ-साथ घोड़ों के प्रजनन के लिए भी जाना जाता है।

पालीताना में घूमने की जगह –  शत्रुंजय पहाड़ी मंदिर, हस्तगिरि जैन तीर्थ, विशाल जैन संग्रहालय, कुमारपाल मंदिर, विमलशाह मंदिर, तलाजा जैन मंदिर, श्री विशाल जैन संग्रहालय, तलाजा टाउन, गोपनाथ बीच

पालीताना कहाँ ठहरे – पालीताना में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला

पालीताना घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से मार्च तक

पालीताना घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

पालीताना निकटतम रेलवे स्टेशन –  पलिताना रेलवे स्टेशन (PIT)

पालीताना निकटतम बस स्टैंड –  पलिताना बस स्टैंड

पालीताना निकटतम एयरपोर्ट – भावनगर एयरपोर्ट ( VABV)

रन ऑफ कच्छ, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

दुनिया का सबसे बड़ा नमक से बना रेगिस्तान है जो ‘रन ऑफ कच्छ’ के नाम से मशहूर है। गुजरात घूमने आए और आपने कच्छ नहीं देखा तो गुजरात की यात्रा व्यर्थ है। ऐसा इसलिए क्योंकि कच्छ संस्कृति, कला और परंपराओं का गण है। कच्छ जिले के उत्तर और पूर्व में फैला हुआ एक सफेद रेगिस्तान है। दुनिया भर के सांस्कृतिक पर्यटकों के लिए एक स्वर्ग है। यहां डेजर्ट सफारी से लेकर आप लोकगीत और लोकनृत्यों का आनंद ले सकते हैं। 38 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव को देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशी भी भारी संख्या पर्यटक में शामिल होते हैं।

रन ऑफ कच्छ कहाँ ठहरे – आसपास ऐसे कई होटल और टेंट हाउस मौजूद हैं, जहां आप स्टे कर सकते हैं।

रन ऑफ कच्छ घूमने का सबसे अच्छा समय –  अक्टूबर से मार्च तक

रन ऑफ कच्छ घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3  दिन

रन ऑफ कच्छ निकटतम रेलवे स्टेशन –  भुज रेलवे स्टेशन (BHUJ)

रन ऑफ कच्छ निकटतम बस स्टैंड –  भुज बस स्टैंड

रन ऑफ कच्छ निकटतम एयरपोर्ट –  भुज एयरपोर्ट (BHJ)

गिर नेशनल पार्क, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात राज्य के टॉप टूरिस्ट प्लेस में आता है। गिर नेशनल पार्क दुनिया भर में प्रसिद्ध शेरों का घर है। गिर एशिया का एक सिर्फ ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पर एशियाई शेर हैं। यहां कुल 523 एशियाई  शेर हैं और इस कारण ही दुनिया भर से लोग यहाँ घूमने के लिए आते हैं। इस पार्क में शेर और तेंदुए की आबादी काफी ज्यादा है यह इस प्रजाति के जानवरों के प्रेमियों के लिए यह बहुत ही अच्छी जगह है। कमलेश्वर-इस पार्क में एक बहुत बड़ा जलाशय है, जहाँ मार्श मगरमच्छ बड़ी संख्या में है।

गिर नेशनल पार्क में घूमने की जगह – पोलो फारेस्ट, कमलेश्वर बांध, कंकाई माता मंदिर, देवलिया गिर इंटरप्रिटेशन ज़ोन

गिर नेशनल पार्क कहाँ ठहरे – सासन गिर (गिर नेशनल पार्क) में होटल, रिज़ॉर्ट और फार्म हाउस की जानकारी

गिर नेशनल पार्क घूमने का सबसे अच्छा समय –  दिसंबर से लेकर मार्च तक

गिर नेशनल पार्क घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 3 दिन

गिर नेशनल पार्क निकटतम रेलवे स्टेशन –  जूनागढ़ रेलवे स्टेशन (JND) और वेरावल रेलवे स्टेशन (VRL)

गिर नेशनल पार्क निकटतम बस स्टैंड – 

गिर नेशनल पार्क निकटतम एयरपोर्ट – केशोद एयरपोर्ट (IXK) और राजकोट एयरपोर्ट (RAJ)

गांधीनगर, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

गांधीनगर गुजरात राज्य की राजधानी के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। गांधीनगर साबरमती नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। इस जगह को एक प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है। यह एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र है जो हर साल लाखों लोग देश और विदेश टूरिस्टों को अपनी तरफ आर्कषित करता है। यहाँ आप खूबसूरत किलों से लेकर धार्मिक स्थलों और हरे-भरे वातावरण तक, बहुत सारे पर्यटक स्थल हैं। यह जगह यहाँ आने वाले पर्यटकों को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सुंदर मंदिर और शांत वातावरण प्रदान करता है। यह गुजरात की प्राचीन संस्कृति का अहम हिस्सा है।

गांधीनगर में घूमने की जगह –  अक्षरधाम मंदिर, अदलज स्टेपवेल, सरिता उद्यान, पुनीत वन, शिल्पकारों का गांव, त्रिमंदिर, इंदौरा राष्ट्रीय उद्यान, आलोआ हिल्स, बॉटनिकल गार्डन, संत सरोवर बांध, महुदी जैन मंदिर, दांडी कुटीर (नमक पर्वत) संग्रहालय

गांधीनगर कहाँ ठहरे – गांधीनगर में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला कम कीमत में

गांधीनगर घूमने का सबसे अच्छा समय – अक्टूबर से फरवरी

गांधीनगर घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 से 3  दिन

गांधीनगर निकटतम रेलवे स्टेशन – गांधीनगर रेलवे स्टेशन (GNC)

गांधीनगर निकटतम बस स्टैंड – गांधीनगर बस स्टैंड

गांधीनगर निकटतम एयरपोर्ट –  सरदार बल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट (AMD)

पावागढ़, गुजरात

gujarat tourism tagline in hindi

पावागढ़ गुजरात का खबसूरत हिल स्टेशन है। पावागढ़ हिंदुओं का एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है। यह प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर का घर है, जिसे भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है और लगभग 5,000 सीढ़ियाँ चढ़कर या कार लेकर पहुंचा जा सकता है। यह जगह पौराणिक, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पर्यटन के लिहाज से राज्य के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। पावागढ़ पर्यटकों को अपनी तरफ खूब आकर्षित करता है।

पावागढ़ में घूमने की जगह – कालिका माता मंदिर, चांपानेर पावागढ़ पुरातात्विक उद्यान, नवलखा कोठार, विश्वामित्री नदी, लीला गुंबाई की मस्जिद, महाकाली मंदिर, रोपवे, पावागढ़ मंदिर, माची हवेली, जैन मंदिर

पावागढ़ कहाँ ठहरे – चंपानेर में धर्मशालाओं की जानकारी, कम बजट में सबसे अच्छी धर्मशाला

पावागढ़ घूमने का सबसे अच्छा समय –  नवंबर से मार्च तक

पावागढ़ घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

पावागढ़ निकटतम रेलवे स्टेशन –  चंपानेर रेलवे स्टेशन (CPN)

पावागढ़ निकटतम बस स्टैंड – हलोल बस स्टैंड

पावागढ़ निकटतम एयरपोर्ट –  वडोदरा एयरपोर्ट (BDQ)

सूरत, गुजरात 

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात पर्यटन में “भारत का डायमंड सिटी” सूरत गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।  है। सूरत को देश के सबसे समृद्ध शहरों में से एक के रूप में स्थान दिया गया है। सिल्क सिटी व डायमंड सिटी के नाम से मशहूर शहर सूरत में टूरिस्ट के लिए घूमने व देखने लायक कई जगहें हैं। कहा जाता है कि जब भगवान मथुरा से द्वारका की यात्रा कर रहे थे, तब भगवान कृष्ण के यहाँ थोड़ी देर आराम किया था। यहाँ आप कई खूबसूरत म्यूजियम से लेकर बीच व मंदिर आदि देखने के लिए आ सकते है।

सूरत में घूमने की जगह –  डच गार्डन, डुमास बीच, बारडोली, सरदार पटेल संग्रहालय, अंबिका निकेतन मंदिर, दांडी बीच, सरथाना नेचर पार्क, जगदीश चंद्र बोस एक्वेरियम, स्वामीनारायण मंदिर, अमाज़िया वाटर पार्क, सूरत का किला, सुवाली बीच, स्नो पार्क

सूरत कहाँ ठहरे – सूरत में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला

सूरत घूमने का सबसे अच्छा समय –  नवंबर से फरवरी तक

सूरत घूमने के लिए कितने दिन लगते है – 2 दिन

सूरत निकटतम रेलवे स्टेशन – सूरत रेलवे स्टेशन (ST)

सूरत निकटतम बस स्टैंड –  सूरत बस स्टैंड

सूरत निकटतम एयरपोर्ट –  सूरत एयरपोर्ट (STV)

अन्य गुजरात की घूमने लायक जगह

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात में इन सब के अलावा भी और बहुत सी ऐसी जगहें जहां आप घूम सकते है अगर आपके पास टाइम हो तो जैसे घूमने की जगह कंकरिया झील, लक्ष्मी विलास पैलेस, खिजडिया पक्षी अभयारण्य, पोरबंदर बीच, मरीन नेशनल पार्क, धार्मिक स्थल दांता अंबाजी आदि जगहों पर जा सकते है। गुजरात में पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है।

गुजरात जाने का उचित समय

यदि आप पश्चिमी भारत के गुजरात राज्य की यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं, तो नवंबर से फरवरी गुजरात की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है। क्योंकि इस मौसम सुहावना रहता है और जब आप बाहर ठंडी हवा में एक दर्शनीय स्थल से दूसरे दर्शनीय स्थल की ओर जा रहे हों तो गुनगुनी धूप में आपको घूमने में अच्छा लगेगा।

गुजरात का प्रसिद्ध भोजन

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात में दाबेली, भजिया, दाल वड़ा, चाट, ढोकला, हांडवो, कचौरी, खमन, खांडवी, पातरा, जैसे की स्नैक्स हैं जो बहुत ही मशहूर हैं। यहां के लोग खाने से भी ज्यादा इस तरह के स्नैक्स खाना पसंद करते हैं। गुजरात का एक मीठा गुजराती व्यंजन है। घारी पूड़ी के घोल, दूध ‘मावा’, घी और चीनी से बनाई जाती है

गुजरात कैसे पहुँचे?

गुजरात फ्लाइट से कैसे पहुँचे?

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात का नजदीक एयरपोर्ट है सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है,जो एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जिसको अहमदाबाद एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह एयरपोर्ट देश के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा भी कई अन्य एयरपोर्ट है जैसे – सूरत एयरपोर्ट , वडोदरा एयरपोर्ट , राजकोट एयरपोर्ट , डिसा एयरपोर्ट, पोरबंदर एयरपोर्ट, भावनगर एयरपोर्ट, केशोद एयरपोर्ट आदि प्रमुख एयरपोर्ट है।

गुजरात ट्रेन से कैसे पहुँचे?

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात भारत के प्रमुख राज्य हैं। यहां पर कई मुख्य रेलवे स्टेशन स्थित हैं, यहाँ से सभी बड़े मुख्य शहर जैसे – दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई आदि जैसे शहरों से डायरेक्ट ट्रेन आसानी से मिल जाती है। गुजरात राज्य में कई प्रमुख रेलवे स्टेशन है जैसे – अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा आदि जैसे और भी रेलवे स्टेशन है।

सड़क मार्ग से गुजरात कैसे पहुंचे?

gujarat tourism tagline in hindi

गुजरात भारत के कई नेशनल और स्टेट हाईवे से काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अगर आप गुजरात बस से जाना चाहते है तो गुजरात राज्य में राज्य सरकार द्वारा कई सरकारी बसों का भी संचालन होता है जिनकी सहायता से आप गुजरात में आसानी से यात्रा कर सकते हैं। यह यात्रा सबसे सस्ता साधन है और सुविधाजनक भी हैं।

टूरिस्ट प्लेस इन गुजरात गुजरात टूरिज्म प्लेस लिस्ट गुजरात टूरिस्ट गुजरात टूरिस्ट मैप गुजरात पर्यटन

Places To See In Gujarat In Hindi Gujarat Places Of Interest In Hindi Gujarat Places To See In Hindi Gujarat Sightseeing Places In Hindi Gujarat State Tourism In Hindi Gujarat State Tourism Places In Hindi Gujarat Tourism Places To Visit In Hindi Gujarat Tourism Spot In Hindi Gujarat Tourist Attraction In Hindi Gujarat Tourist Attractions Places In Hindi Gujarat Tourist Destination In Hindi Gujarat Tourist Palace In Hindi Gujarath Tourisam In Hindi Gujrat Tour Place In Hindi Gujrat Tourism Place In Hindi Gujrat Tourist In Hindi Gujrat Tourist Attraction In Hindi Gujrat Tourist Palace In Hindi Gujrat Tourist Point In Hindi Gujrat Tourist Spot In Hindi Place To See In Gujrat In Hindi Places To Roam In Gujarat In Hindi Places To See In Gujarat India In Hindi Places To Visit Gujrat In Hindi Places To Visit In Gujarat India In Hindi Touring Places In Gujarat In Hindi Tourism Place In Gujrat In Hindi Tourism Places In Gujrat In Hindi Tourist Attraction In Gujrat In Hindi Tourist Attractions In Gujarat India In Hindi Tourist Palace In Gujrat In Hindi Tourist Place At Gujrat In Hindi Tourist Place Gujrat In Hindi Tourist Place Of Gujrat In Hindi Tourist Places Gujrat In Hindi Tourist Places In Gujarat India In Hindi Tourist Places To Visit In Gujarat In Hindi Tourist Spot In Gujrat In Hindi Tourist Spot Of Gujrat In Hindi Best Places To Visit In Gujarat In Hindi Top 10 Tourist Places In Gujarat In Hindi Best Place For Tour In Gujarat In Hindi Best Place In Gujarat In Hindi Best Place To See In Gujarat In Hindi Best Places Gujarat In Hindi Best Places To Visit In Gujarat India In Hindi Best Tourist Places To Visit In Gujarat In Hindi Famous Place To Visit In Gujarat In Hindi Famous Places In Gujarat To Visit In Hindi Famous Tourist Place In Gujarat In Hindi Famous Tourist Spots In Gujarat In Hindi Good Places To Visit In Gujarat In Hindi Gujarat Important Places In Hindi Gujarat Picnic Place In Hindi Gujarat Picnic Spot In Hindi Gujarat Places For Visit In Hindi Gujarat Top Ten Tourist Places In Hindi Gujrat Famous Places In Hindi Gujrat Famous Places To Visit In Hindi Gujrat Picnic Spot In Hindi Gujrat Visit Place In Hindi Near Gujarat Tourist Places In Hindi Nice Place To Visit In Gujarat In Hindi Place To Visit Near Gujarat In Hindi Places To See Near Gujarat In Hindi Things To See In Gujarat In Hindi Things To Visit In Gujarat In Hindi Top 10 Tourist Place In Gujarat In Hindi Visiting Places In Gujarat India In Hindi Gujarat Tourism Hotel In Dwarka In Hindi All Tourist Places In Gujarat In Hindi Beautiful Places In Gujarat In Hindi Best One Day Picnic Places In Gujarat In Hindi Best Picnic Places In Gujarat In Hindi Best Picnic Spot In Gujarat In Hindi Best Place Near Gujarat In Hindi Best Place To Visit Near Gujarat In Hindi Best Places To Visit In Gujarat With Family In Hindi Best Places Visit In Gujarat In Hindi Best Tour Place In Gujarat In Hindi Best Tourist Place In Gujrat In Hindi Coolest Place In Gujarat In Hindi Famous Place In Gujarat In Hindi Gir Gujarat Tourism In Hindi Gujarat Holiday Destinations In Hindi Gujarat Holiday Places In Hindi Gujarat Most Beautiful Places In Hindi Gujarat Must See Places In Hindi Gujarat Must Visit Places In Hindi Gujarat Near Tourist Places In Hindi Gujarat Nearest Tourist Places In Hindi Gujarat Top 10 Tourist Places In Hindi Gujarat Tourism Place List In Hindi Gujarat Tourism Site In Hindi Gujarat Tourism Top 10 Places In Hindi Gujarat Tourist Places List With Images In Hindi Gujarat Tourist Places With Names In Hindi Gujarat Travel Places In Hindi Gujarat Trip Places In Hindi Gujarat Visiting Places List In Hindi Gujrat Sight Seeing In Hindi Holiday Places Near Gujarat In Hindi List Of Places To Visit In Gujarat In Hindi Most Popular Places In Gujarat In Hindi Most Visited Place In Gujarat In Hindi Must See Gujarat In Hindi Must Visit Places In Gujarat In Hindi Must Visit Places In Gujrat In Hindi Nearby Places To Visit In Gujarat In Hindi One Day Picnic Place In Gujarat In Hindi One Day Picnic Spot In Gujarat In Hindi Place Of Interest In Gujarat In Hindi Places For Vacation In Gujarat In Hindi Places For Vacation Near Gujarat In Hindi Places Near Gujarat In Hindi Places Near Gujarat For Vacation In Hindi Places Near Gujarat To Visit In Hindi Places Of Interest In Gujrat In Hindi Places To Explore In Gujarat In Hindi Places To Visit In Gujarat For 1 Day In Hindi Places To Visit Near Gir Gujarat In Hindi Places To Visit Near Gujarat For 2 Days In Hindi Places To Visit Near Gujarat For 3 Days In Hindi Places Visit In Gujrat In Hindi Popular Places In Gujarat In Hindi Sight Seeing In Gujrat In Hindi Top 10 Places In Gujarat In Hindi Top 10 Places To Visit In Gujarat In Hindi Top Places To Visit In Gujarat In Hindi Top Ten Places To Visit In Gujarat In Hindi Tour And Travel In Gujarat In Hindi Tourist Places In Gujarat List In Hindi Tourist Places In Gujarat With Pictures In Hindi Vacation Places Near Gujarat In Hindi Vacation Spots In Gujarat In Hindi

  • ← श्री राम मंदिर दर्शन और अयोध्या घूमने की सम्पूर्ण जानकारी – Ayodhya Tour Guide & Ayodhya Ram Mandir Darshan
  • Romantic Places In Jabalpur – जबलपुर के बहुत खूबसूरत, रोमांटिक और आश्चर्यजनक नजारे →

16 thoughts on “ Gujarat Tourist Places – गुजरात टूरिस्ट प्लेस – समुद्र, रेगिस्तान, नदी, पर्वत, द्वीप, मंदिर सब कुछ यहाँ ”

Pingback: Dharamshala in Rajkot - राजकोट में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला सस्ते में - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Bhavnagar - भावनगर में धर्मशालाओं की जानकारी, कम कीमत में अच्छी धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala In Junagadh - जूनागढ़ में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Saputara - सापुतारा में धर्मशालाओं की जानकारी, कम कीमत में अच्छी धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Nageshwar - नागेश्वर में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला कम किराये में - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala In Ahmedabad - अहमदाबाद में धर्मशालाओं की जानकारी, सस्ती और अच्छी धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Vadodara - वडोदरा में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Palitana - पालीताना में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala In Patan - पाटन में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Resort, Farm House & Hotel In Sasan Gir - सासन गिर (गिर नेशनल पार्क) में होटल, रिज़ॉर्ट और फार्म हाउस की जानकारी - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Champaner - चंपानेर में धर्मशालाओं की जानकारी, कम बजट में सबसे अच्छी धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Surat - सूरत में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala in Somnath -सोमनाथ में धर्मशालाओं की जानकारी, कम किराये में अच्छी धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala In Bhuj - भुज में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला कम कीमत में - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala In Kutch - कच्छ में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी और सस्ती धर्मशाला - Bharat Yatri

Pingback: Dharamshala In Gandhinagar - गांधीनगर में धर्मशालाओं की जानकारी, अच्छी धर्मशाला कम कीमत में - Bharat Yatri

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Photogallery
  • Travel News In Hindi
  • Tourist destinations
  • Places To Visit In Gujarat In Hindi

आप भी घूमिए गुजरात की इन फेमस जगहों पर, जहां दुनियाभर से पर्यटक लगाने आते हैं यहां का चक्कर

भारत में गुजरात एक ऐसी जगह है जहां अलग-अलग रुचियों के लोगों के मुताबिक घूमने की कई जगह हैं। जो लोग प्रकृति प्रेमी है उन्हें यहां खूबसूरत साइट्स मिलेंगी, वहीं आर्ट, वाइल्ड लाइफ पसंद करने वाले लोगों के लिए भी यहां कई जगह मौजूद हैं।.

places to visit in gujarat in hindi

गुजरात का रन ऑफ कच्छ - Rann Of Kutch in Gujarat in Hindi

गुजरात का रन ऑफ कच्छ - Rann Of Kutch in Gujarat in Hindi

अगर आप गुजरात में घूमने के लिए कुछ अच्छी जगहों पर घूमने की तलाश में हैं, तो तो कच्छ उन स्थानों में आता है, जिसे आपको एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए। स्थापत्य की भव्यता, सांस्कृतिक खूबसूरती और स्वादिष्ट व्यंजन आपको यहां का दीवाना बना देंगे। कच्छ भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है, और आप यहां से पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को देख सकते हैं। कच्छ घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के दौरान नवंबर से फरवरी तक होता है। कच्छ का प्रसिद्ध रण महोत्स्व भी इसी समय होता है। कच्छ के रण की यात्रा के लिए आप भुज से शुरुआत कर सकते हैं।

इस वीकेंड के लिए बेस्ट रहेंगे अहमदाबाद के ये पिकनिक स्पॉट, आप भी जा सकते हैं अपने किसी करीबी के साथ इन जगहों पर

(फोटो साभार : TOI)

गुजरात में गिर नेशनल पार्क - Gir National Park in Gujarat in Hindi

गुजरात में गिर नेशनल पार्क - Gir National Park in Gujarat in Hindi

सासन गिर के रूप में भी जाना जाने वाला, यह वन्यजीव अभयारण्य एशियाई शेरों का एकमात्र शेष घर है। अफ्रीका के अलावा, यह दुनिया का एकमात्र स्थान है, जहाँ आप इस प्रजाति को देख सकते हैं। गिर राष्ट्रीय उद्यान हर साल 16 जून से 15 अक्टूबर तक बंद रहता है और वन्यजीवों को देखने का सबसे अच्छा समय अप्रैल और मई है। यहां आप पहाड़ियों, पठारों, और क्षेत्र की 7 प्रमुख नदियों जैसे दातारडी, हिरन, रावल आदि के हिस्सों से बना एक अनूठा परिदृश्य देख सकते हैं।गुजरात में देखने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक, इसमें 400 से अधिक प्रजातियां हैं। पार्क में एशियाई शेर, लकड़बग्घा, चिंकारा, नीलगाय, मगर मगरमच्छ, अजगर, मालाबार व्हिसलिंग थ्रश, तावी चील आदि जैसे कई अनोखे वन्यजीव (पशु और पक्षी) प्रजातियां देख सकते हैं।

ये हैं अहमदाबाद के 7 खूबसूरत लोकप्रिय मंदिर, जिनकी खूबसूरती में अभी भी नहीं आई

(फोटो साभार : Economic Times)

सोमनाथ, गुजरात - Somnath, Gujarat in Hindi

सोमनाथ, गुजरात - Somnath, Gujarat in Hindi

सोमनाथ, जिसका शाब्दिक अर्थ है 'चंद्रमा का स्वामी' एक तीर्थस्थल है और 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह एक ऐसा शहर है जो अपनी अधिकांश पौराणिक कथाओं से घिरा हुआ है। मंदिरों के अलावा आपको यहां समुद्र तट, संग्रहालय और अन्य आकर्षण भी देखने को मिल जाएंगे। सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ समुद्र यहां घूमने के लिए सबसे अच्छे से स्थानों में आते हैं। सोमनाथ घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में आता है, अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आपको सोमनाथ भी घूमने जरूर जाना चाहिए।

ये हैं मैसूर के प्रमुख आकर्षण जो बनाते हैं शहर को बेहद खास, आप भी बना सकते यहां घूमने का प्लान

(फोटो साभार : Wikimedia commons)

भुज, गुजरात - Bhuj, Gujarat in Hindi

भुज, गुजरात - Bhuj, Gujarat in Hindi

राव हमीर द्वारा 1510 में स्थापित, भुज शहर गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्थानों में से एक है। यह शहर राज्य के कच्छ क्षेत्र में स्थित है और कभी ये कच्छ की राजधानी हुआ करता था। भुज को एक रेगिस्तानी शहर के रूप में जाना जाता है, जिसका इतिहास राज्यों और साम्राज्यों, नागा प्रमुखों, जडेजा राजपूतों, गुजरात सुल्तानों और ब्रिटिश राज के शासन के महलों से जुड़ा हुआ है। कई मंदिरों, और पारंपरिक हस्तशिल्प के साथ भुज भारत के अद्वितीय ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। भुज में रहते हुए आप भुजिया किला, हमीरसर झील, प्राग महल, आइना महल और शरदबाग पैलेस जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं।

चेन्नई में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली टॉप जगह, आप भी अपने चेन्नाई ट्रिप में इन जगहों को कर सकते हैं शामिल

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात - Statue of Unity, Gujarat in Hindi

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात - Statue of Unity, Gujarat in Hindi

प्रसिद्ध भारतीय मूर्तिकार राम वी सुतार द्वारा डिजाइन की गई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, 18 वीं शताब्दी के सबसे सम्मानित भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार वल्लभभाई पटेल की एक विशाल प्रतिमा है। यह प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल के भारत के दृष्टिकोण का प्रचार करने और उनकी देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम के माध्यम से भारत के नागरिकों को प्रेरित करने के लिए बनाई गई है। लगभग 790 फीट (आधार सहित) की ऊंचाई पर खड़ी मूर्ति, दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है जो अंतरिक्ष से भी देखी जा सकती है।

लक्ष्मण झूला के अलावा ऋषिकेश में और भी बहुत कुछ है देखने लायक, आप भी करें इन जगहों

पोरबंदर, गुजरात - Porbandar, Gujarat in Hindi

पोरबंदर, गुजरात - Porbandar, Gujarat in Hindi

पोरबंदर, जिसे महात्मा गांधी के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है, कुछ मंदिरों और बांधों वाला एक सुंदर समुद्र तट शहर है और अब यह एक लोकप्रिय व्यापारिक केंद्र भी है। पोरबंदर में खूबसूरत मंदिर, बांध, जलाशय, शांत समुद्र तट और वन्यजीव स्थल भी हैं। पोरबंदर सुदामा मंदिर, भारत मंदिर, राम धुन मंदिर, हनुमान मंदिर और अन्य जैसे मंदिरों के साथ तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है।

नागपुर में घूमने लायक इन 6 खूबसूरत जगहों को कभी देखा है आपने, दिल खुश कर देते हैं ये यहां के टूरिस्ट प्लेस

रेकमेंडेड खबरें

अप्रैल के पहले सप्ताह में निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, इन चार मेटल शेयरों में एसआईपी करें : संजीव भसीन

गुजरात में घुमने की सबसे अच्छी जगह | Best places to visit in Gujarat in Hindi

gujarat tourism tagline in hindi

  • May 13, 2021
  • India , Gujarat

Best places to visit in Gujarat in Hindi: गुजरात एक पश्चिम में स्थीत एक प्रगतिशील राज्य है, जिसका भारत के व्यसाय में ख़ास योगदान है. गुजरात अपने आकर्षणों की वजह से इसको द लैंड ऑफ़ लीजेंडस भी कहा जाता है. गुजरात अपनी 1600 km से अधिक लम्बी तटरेखा के साथ ही कुछ शानदार प्राचीन गुफाए, पवित्र मंदिरों, वन्यजीवन अभयारण्य, समुद्र तट, पहाड़ी के लिए भी जाना जाता है.

इस प्रदेश में कुछ काफी अच्छी पर्यटन स्थल है, जहा आप घूम सकते है. यदि आप गुजरात घुमने की सोच रहे है तो हमारे इस लेख को जरुर पढ़ें. तो आइये जानते है गुजरात की 10 प्रमुख घुमने लायक जगह कौन सी है.

Table of Contents

10. गांधीनगर- Gandhinagar in Hindi

गांधीनगर गुजरात की राजधानी है, और ये शहर मेजवान है भारत के सबसे खुबसूरत मंदिरों में से एक  अक्षरधाम मंदिर का. इस शांत शहर में आप अक्षरधाम मंदिर के साथ साथ चिल्ड्रेन पार्क और विशिष्ट रूप से निर्मित एक स्तेपवेल है. इसके अलावा हनुमान मंदिर और ब्राह्मणी मंदिर जैसे पवित्र स्थल भी है.

9. द्वारका- Dwarka in Hindi

द्वारका हिन्दुओ ले चार धर्मो में से एक है और यहाँ देश भर से काफी श्रद्धालु आते हैं. द्वारक में स्थीत लोकप्रिय द्वारकाधीश मंदिर श्री कृष्ण जी को समर्पित है. समुद्र के साथ बने इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है.

8. वड़ोदरा- Vadodara in Hindi

वड़ोदरा शहर में आपको कई नयाब महल देखने को मिलेगे और इस शहर के इतिहास में सयाजी राव गायकवाड जी का अमूल योगदान रहा है. यहाँ के लक्ष्मी विलास महल की खूबसूरती देखकर आपके होश उड़ जायेगे. साथ ही यहाँ के महाराजा सयाजी राव यूनिवर्सिटी की काफी प्रतिष्ठा है. इस शहर में नवरात्री का उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इसके अलावा इस शहर में बहुत सरे पौराणिक स्मारक स्थीत है जिन्हें आप देख सकते हैं. 

7. सपुतारा हिल स्टेशन- Saputara Hill Station in Hindi

सपुतारा गुजरात के डांग जिले में एक छोटा सा मनमोहक हिल स्टेशन है. यहाँ पर आप देख पायेगे हरे भरे वन्य, शीतल झरने और सुकून दायक ठंडा वातावरण. ये हिल स्टेशन ट्रैकिंग के सौखिनो में काफी लोकप्रिय है. यह समुद्र तल से 875 मीटर की उचाई पर स्थित है. आपको बता दे की सपुतारा का अर्थ है सांपो का निवास. इस क्षेत्र के आदवासी लोग सांपो की पूजा करते हैं.

6. पोरबंदर- Porbandar in Hindi

पोरबंदर शहर को यू तो सबसे ज्यादा जाना जाता है महात्मा गाँधी जी के जन्म स्थान के रूप में. लेकिन यहाँ देखने के लिए और भी बहुत सरे खुबसूरत जगहे हैं. अरबसागर के किनारे बसे इस शहर में आप सुदामा मंदिर जैसे अनेक दर्शनीय मंदिरों के साथ साथ कुछ अच्छे बीच भी देख सकते हैं जिन्हें पोरबंदर बीच कहते है. आप अपने परिवार और बच्चे के साथ इस बीच पर आ सकते हैं. इस बीच के पास एक हुजुर पैलेस स्थित है जो आने वाले पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण है.

5. सोमनाथ – Somnath in Hindi

भारत में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ में स्थित है. और सोमनाथ का अर्थ होता है चंद्रमा का देवता. सोमनाथ का सबसे लोकप्रिय स्थान सोमनाथ मंदिर है लेकिन यहाँ के बीच, संग्रहालय और अन्य धार्मिक स्थल भी देखने योग्य है.

सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ समुद्र तट घुमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है. सोमनाथ गुजरात में घुमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यदि आप गुजरात की यात्रा करते हैं तो सोमनाथ अवश्य जाए.

अहमदाबाद गुजरात का एक प्रगति की ओर अग्र्श शहर है. ये शहर गुजरात का सबसे बड़ा शहर भी है. अहमदाबाद में आप साबरमती आश्रम, और कांकरिया झील घुम सकते हैं.

3. कच्छ- Kutch in Hindi

गुजरात के कच्छ का रेगिस्तान भारत की एक अनोखी जगह है. जैसी सायद अपने जिंदगी में पहले कभी न देखी होगी. यहाँ का ज्यदातर क्षेत्र नमक और रेत से बना हुआ है जिस कारन से पूर्णिमा की रात को कच्छ का रेगिस्तान चांदनी में जगमग उठता है. यहाँ का सालाना रन महोतास्व भी काफी मनोरंजक होता है. यदि आप गुजरात की यात्रा करते हैं तो एक बार कच्छ जरुर जाना चाहिए, क्युकी इसके बिना गुजरात की यात्रा बी;बिलकुल अधूरी हैं.

2. गिर राष्ट्रीय उद्यान- Gir National Park in Hindi

गुजरात के गिर राष्ट्रिय उद्यान हर साल लाखो पर्यटकों को आकर्षित करता है. ये राष्ट्र उद्यान घर है करीब 400 बब्बर शेर का. अगर आपको जंगल सफारी करने का मन है तो आप यहाँ का कर सकते है. शेरो के साथ साथ आपको कई आकर्षक जीव जन्तुओ भी देखने को मिलेगे. गिर राष्ट्रीय उद्यान को 1965 में स्थापित किया गया था. 

1. एकता की मूर्ति- Statue of Unity in Hindi

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी सरदार सरोवर बांध के पास बना विश्व का सबसे ऊचा स्टेचू है. ये प्रतिमा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की है, और 182 मीटर उची है. यह मूर्ति 2018 में बन कर तैयार हो गयी थी. इसके अनावरण के बाद से ही ये देशी और विदेशी पर्यटकों का एक मुख्य केंद्र भी बन गया है. यहाँ पर एक सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन दिखता एक संग्रहालय भी है  जिसमे आप सरदार पटेल से जुडी कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 

गुजरात का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन – Local food of Gujarat in Hindi

गुजरात में आप कई तरह के भोजन का स्वाद ले सकते हैं. यहाँ पर ज्यदातर सुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है. यहाँ के परंपरा के अनुसार भोजन को धातु के थाली में परोसा जाता है. यहाँ के भोजन में दाल, कढ़ी, पूरी, चपाती, अचार, पापड़ा, अलावा, ढोकला, फाफड़ा, खांडवी, देबरा जैसी कई स्वादिष्ट व्यंजन है.

गुजरात घुमने का सबसे अच्छा समय- Best time to visit Gujarat in Hindi

गुजरात घुमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का समय होता है जो की अक्टूबर से फरबरी के बीच में होता है. क्युकी गुजरात एक सुखा क्षेत्र है जो उच्य तापमान अनुभव कराता है. गर्मियों के दौरान यहाँ का तापमान काफी बढ़ जाता है ज्सिके वजह से पर्यटन स्थलों में घूमना मुश्किल हो जाता है.

गुजरात कैसे पहुचें – How to reach Gujarat in Hindi

सड़क मार्ग द्वारा (By Road)- यदि आप गुजरात की यात्रा सड़क मार्ग द्वारा करते हैं तो हम बता दे पश्चिम भारत के कुछ सबसे बेहतर रोडवेज है ज्सिमे राष्ट्रीय राज्यमार्ग, राज्य राज्यमार्ग और अन्य प्रकार के रोडवेज भी शामिल है. इसीलिए आप बसों के माध्यम से पुरे राज्य में कही भी यात्रा कर सकते हैं.

ट्रेन द्वारा (By Train)-  यदि आप गुजरात की यात्रा ट्रेन द्वारा करते हैं तो हम बता दे की गुजरात राज्य में विभिन्न हिस्सों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है. गुजरात में कई महत्ब्पूर्ण रेलवे स्टेशन है जिनमे से सूरत, वडोदरा, राजकोट, अहमदाबाद और कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशन है.

हवाई जहाज द्वारा (By Flight)- यदि आप गुजरात की यात्रा हवाई जहाज से करते हैं तो हम बनता दे की गुजरात में हवाई कनेक्टिविटी काफी अच्छी है. पुरे गुजरात में लगभग 17 हवाई अड्डा है. जिनमे से सूरत हवाई अड्डा, अहमदाबाद हवाई अड्डा, वडोदरा हवाई अड्डा, राजकोट हवाई अड्डा, पोरबंदर हवाई अड्डा, भावनगर हवाई अड्डा, कांडला हवाई अड्डा प्रमुख है. यहाँ के लिए भारत के कई राज्य से हवाई यात्रा उपलब्ध है.

गुजरात का नक्शा- Gujarat Map

gujarat tourism tagline in hindi

अभिषेक कुमार HindiYatra के संस्थापक और लेखक है. उन्हें नई जगहों का पता लगाने और उनके बारे में लिखने का शौख है. इनका गृह नगर बिहारशरीफ है. वह एक अशंकालिक ब्लॉगर है और डिजिटल मर्केटर के रूप में काम करते हैं.

Leave a Reply Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Name  *

Email  *

Add Comment  *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Post Comment

Related Posts

झारखण्ड के पर्यटन स्थल | places to visit in jharkhand in hindi.

  • May 29, 2022

जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल | Places To Visit In Jammu and Kashmir In Hindi

  • August 14, 2021

हिमाचल प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थल | Tourist Places in Himachal Pradesh in Hindi

  • July 7, 2021

Sorry, we couldn't find anything that matches your search.

Destination

Famous Places to Explore in Hyderabad

Famous Places to Explore in Hyderabad

A vibrant city with the imposing...

Raipur Tourist Places | Best Place to Visit

Raipur Tourist Places | Best Place to Visit

The stronghold of several erstwhile...

Ahmedabad

Declared as India's first UNESCO World...

Ananthagiri

Ananthagiri

The verdant Ananthagiri Hills is...

Basar

Located on the banks of River Godavari,...

Arang

Situated around 40 km from Raipur,...

Abhaneri

Boasting the famous Chand Baori...

Albert Hall Museum

Albert Hall Museum

A magnificent building built in...

G20

2023. The year of India’s G20...

#

Khushboo Gujarat Ki

  • Destinations
  • States and Union Territories

gujarat tourism tagline in hindi

State Tourism Website : https://www.gujarattourism.com/

Vibrant Gujarat stretches out into the Arabian Sea, with a hint of the desert and a coastline of 1600 km. It is  the home state of Mahatma Gandhi, the Father of the Nation. It is renowned for its beaches, temple towns and historic capitals. Wildlife sanctuaries, hill resorts and natural grandeur are gifts of Gujarat. Sculpture, handicrafts, arts, festivals also make the state rich. Gujarat is also among the most technologically advanced, housing the largest petrochemical complex in the country.

Map image

Popular Itineraries

Saurashtra Darshan Tour

Saurashtra Darshan Tour

Modehra and Patan

Modehra and Patan

Short term itnerary

Short term itnerary

Top attractions & destinations in gujarat.

Gandhi Circuit

Gandhi Circuit

Gujarat is proud to be the birthplace of Mahatma Gandhi, the father...

RannUtsav

A plethora of varied hues, profusion of design, superfluity of...

Sasan Gir

This forested, hilly, 1412-sq-km sanctuary, about halfway between...

Statue Of Unity

Statue Of Unity

October 31st, 2018, marked the inauguration of the world’s tallest...

The Great Rann Of Kutch

The Great Rann Of Kutch

A mesmerizing kaleidoscope of centuries-old traditions and...

Things to do in Gujarat

Cuisine

Flora and Fauna

Tourist Attractions

Tourist Attractions

UNESCO World Heritage Sites

UNESCO World Heritage Sites

Experiences in gujarat.

Kite Festival

Kite Festival

;The International Kite Festival (Uttarayan) is regarded as one of...

Navratri

Navratri, meaning 'nine nights', is one of the most popular and...

Saputara Monsoon Festival

Saputara Monsoon Festival

This annual monsoon festival is held in August - September, at the...

Kavant Fair: Rathva men and women dressed in their distinctive finery congregate to sing and dance, discuss marriages and liaisons, barter goods and services all rising to a grand crescendo of gaiety and high energy.

Shamlaji Fair: Devotees arrive to the Shamlaji fair on foot or on camel carts, singing devotional songs, and carrying banners bearing sacred symbols. They go to worship the deity and bathe in the sacred waters of the Meshwo river.

Tarnetar Fair: Based on the legend of Draupadi's swayamvara, this fair is a celebration of ethnic Gujarat’s folk-dance, music, costumes and the arts, centered around young tribal men and women seeking marriage partners.

6 reasons why you should travel to Kutch

6 reasons why you should travel to Kutch

Deep-Diving into Kutchi Tales of Yore  Red sandstone palaces

Deep-Diving into Kutchi Tales of Yore Red sandstone palaces

We use cookies to ensure that you have the best experience on our website. Continued use of the website would be assumed to be an acceptance of these conditions.

Sign up to our newsletter to receive exciting content about the tourism destinations in India.

Thank you for subscribing! Explore India with us.

Holidayrider.Com

गुजरात में घूमने की 17 ऐसी जगह, जहां आपको जरुर जाना चाहिए

Tourist Places In Gujarat In Hindi : गुजरात भारत के पश्चिम में स्थित प्रमुख राज्यों में से एक है। गुजरात कई स्थापत्य चमत्कारों का घर है जो अपनी जीवंत संस्कृति, समृद्ध विरासत के अलावा, प्राकृतिक परिदृश्य और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है। अपने आकर्षणों की वजह से गुजरात को ‘द लैंड ऑफ लीजेंड्स’ (The Land Of Legends) भी कहा जाता है। गुजरात कला, इतिहास, संगीत और संस्कृति का एक आदर्श मिश्रण प्रस्तुत करता है। अपने कई आकर्षणों के अलावा गुजरात प्योर एशियाई शेरों का एक मात्र घर भी है। गुजरात कच्छ के महान रण से सतपुड़ा की पहाड़ियों तक के प्राकृतिक सौंदर्य प्रस्तुत करता है। इसके अलावा यह अपनी 1600 किलोमीटर से अधिक लंबी तटरेखा के साथ ही कुछ शानदार प्राचीन गुफा चित्रों, ऐतिहासिक भित्ति चित्रों, पवित्र मंदिरों, ऐतिहासिक राजधानियों, वन्यजीव अभयारण्यों, समुद्र तटों, पहाड़ी रिसॉर्ट्स और आकर्षक हस्तशिल्प के लिए भी जाना जाता है।

आपको बता दें कि गुजरात पर्यटन की दृष्टि से काफी संपन्न है। इस राज्य में घूमने के लिए असंख्य पर्यटन स्थल हैं, जहां आप यात्रा के लिए जा सकते हैं। गुजरात अपने कई मंदिरों, वन्य जीव अभ्यारणों और समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है। अगर आप गुजरात घूमने की योजना बना रहें हैं तो हमारे इस लेख को जरुर पढ़ें, जिसमे  हम आपको गुजरात में घूमने की सबसे खास जगह के बारे में बता रहें हैं।

गुजरात पर्यटन में घूमने लायक आकर्षण स्थल – Best Tourist Places To Visit In Gujarat In Hindi

  • गुजरात टूरिज्म में देखने लायक जगह कंकरिया झील – Gujarat Tourism Me Dekhne Layak Jagah Kankaria Lake In Hindi
  • गुजरात का प्रमुख आकर्षण स्थल रन ऑफ कच्छ – Gujarat Ka Pramukh Aakarshan Sthal Rann Of Kutch In Hindi
  • गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोमनाथ – Gujarat Ke Prasidh Tirth Sthal Somnath In Hindi
  • गुजरात में घूमने लायक फेमस जगह गिर नेशनल पार्क – Gujarat Mein Ghumne Layak Famous Jagah Gir National Park In Hindi
  • गुजरात का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लक्ष्मी विलास पैलेस – Gujarat Ka Prasidh Paryatan Sthal Laxmi Vilas Palace In Hindi
  • गुजरात में बच्चो को घूमने की अच्छी जगह खिजडिया पक्षी अभयारण्य – Gujarat Me Baccho Ke Sath Ghumne Layak Jagah Khijadiya Bird Sanctuary In Hindi
  • गुजरात में दोस्तों के साथ घूमने की जगह पोरबंदर बीच – Gujarat Me Dosto Ke Sath Ghumne Ki Jagah Porbandar Beach In Hindi
  • गुजरात के पर्यटन स्थल मरीन नेशनल पार्क – Gujarat Tourist Attraction Marine National Park In Hindi
  • गुजरात के दर्शनीय स्थल जूनागढ़ पर्यटन – Gujarat Ke Darshaniya Sthal Junagadh Tourism In Hindi
  • गुजरात के आकर्षण स्थल सापुतारा हिल स्टेशन – Gujarat Ke Aakarshan Sthal Saputara Hill Station In Hindi
  • गुजरात के मशहूर धार्मिक स्थल दांता अंबाजी – Gujarat Ke Famous Dharmik Sthal Danta Ambaji In Hindi
  • गुजरात के फेमस पर्यटन स्थल पाटन – Gujarat Ke Famous Tourist Palce Patan In Hindi
  • गुजरात में घूमने के लिए खुबसूरत जगह वडोदरा – Gujarat Me Ghumne Ke Liye Khubsurat Jagha Vadodara In Hindi
  • गुजरात के टूरिस्ट प्लेस गांधीनगर पर्यटन – Gujarat Dekhne Layak Jagah Gandhinagar Paryatan In Hindi
  • गुजरात में देखने वाली मशहूर जगह गिरनार – Gujarat Mein Dekhne Wali Mashhur Jagah Girnar In Hindi
  • गुजरात पर्यटन में घूमने की जगह राजकोट – Gujarat Paryatan Me Ghumne Ki Jagah Rajkot In Hindi
  • गुजरात के दर्शनीय स्थल चंपानेर पावागढ़ – Gujarat Ke Darshaniya Sthal Champaner Pavagadh In Hindi

गुजरात में खाने के लिए प्रसिद्ध स्थानीय भोजन एवं व्यंजन – Local Food Of Gujarat In Hindi

गुजरात घुमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Gujarat Tourism In Hindi

गुजरात कैसे जाए – How To Reach Gujarat In Hindi

  • सड़क मार्ग से गुजरात कैसे पहुँचे – How To Reach Gujarat By Road In Hindi
  • कैसे पहुँचे गुजरात रेल मार्ग से – How To Reach Gujarat By Rail In Hindi
  • कैसे जाये गुजरात हवाई जहाज से – How To Reach Gujarat By Air In Hindi
  • समुद्र मार्ग से गुजरात कैसे पहुँचे – How To Reach Gujarat By Sea In Hindi

गुजरात का नक्शा – Gujarat Map

गुजरात की फोटो गैलरी – Gujarat Images

1. गुजरात पर्यटन में घूमने लायक आकर्षण स्थल – Best Tourist Places To Visit In Gujarat In Hindi

गुजरात राज्य पर्यटन आकर्षणों से भरा हुआ है, यहां हम आपको गुजरात के कुछ ऐसे पर्यटन स्थलों के बारे में बता रहें हैं जहां आपको एक बार जरुर जाना चाहिए।

1.1 गुजरात टूरिज्म में देखने लायक जगह कंकरिया झील – Gujarat Tourism Me Dekhne Layak Jagah Kankaria Lake In Hindi

गुजरात टूरिज्म में देखने लायक जगह कंकरिया झील

कंकरिया झील गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है। आपको बता दें कि कंकरिया झील का निर्माण सुल्तान कुतुब-उद-दीन ने वर्ष 1451 में किया था। यह झील अहमदाबाद में स्थित है और शहर की सबसे बड़ी झीलों में से एक है। यहां नगीना वाडी एक ग्रीष्मकालीन महल द्वीप उद्यान देखा जाता है, जो कांकरिया झील के केंद्र में है। यह झील पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है। यहां पर हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ है। बच्चों के लिए पार्क, बगीचे, मनोरंजक केंद्र, बोट क्लब, चिड़ियाघर और एक संग्रहालय यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

यहां स्थित कंकरिया चिड़ियाघर 21 एकड़ की विशाल भूमि में फैला हुआ है और इसमें बाघ, हाथी, एनाकोंडा, अजगर और कई तरह के जानवर देखे जा सकते हैं। कांकरिया झील के पास होने वाली बैलून सफारी बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करती है। अगर आप गुजरात में घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं तो कंकरिया झील एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

और पढ़े: अहमदाबाद शहर के आकर्षक स्थलों की जानकारी 

1.2 गुजरात का प्रमुख आकर्षण स्थल रन ऑफ कच्छ – Gujarat Ka Pramukh Aakarshan Sthal Rann Of Kutch In Hindi

गुजरात का प्रमुख आकर्षण स्थल रन ऑफ कच्छ

रन ऑफ कच्छ गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है। आपको बता दें कि रन ऑफ कच्छ गुजरात के कच्छ शहर में उत्तर तथा पूर्व में फैला है और दुनिया का सबसे बड़ा नमक से बना रेगिस्तान है। जब आप यहाँ घूमने के लिए जायेगे तो इसकी खूबसूरती को देखकर बेहद आकर्षित हो जायेंगे। अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहें हैं तो आपको एक बार कच्छ जरुर जाना चाहिए, क्योंकि इसके बिना अपनी गुजरात यात्रा बिलकुल अधूरी है। कच्छ का रण एक विशाल क्षेत्र है, जो थार रेगिस्तान का ही एक भाग है। रन ऑफ कच्छ का ज्यादा भाग गुजरात राज्य में है। जबकि इसका कुछ भाग पाकिस्तान में भी है।

और पढ़े: रन ऑफ कच्छ की सैर और कच्छ के दर्शनीय स्थल 

1.3 गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोमनाथ – Gujarat Ke Prasidh Tirth Sthal Somnath In Hindi

 गुजरात के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सोमनाथ

सोमनाथ गुजरात के प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक है और घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है। यह स्थल भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह एक ऐसा शहर है, जो पौराणिक कथाओं से घिरा हुआ है। सोमनाथ मंदिरों का शहर है जहां पर धर्म की मजबूत खुशबू है। आपको बता दें कि यहां के पर्यटन स्थलों के लेकर भी कई पौराणिक कथा हैं। मंदिरों के अलावा सोमनाथ में समुद्र तट, संग्रहालय और अन्य आकर्षण भी हैं।

सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ समुद्र यहां घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। सोमनाथ के प्रमुख मंदिरों में गीता मंदिर, बालूखा तीर्थ, कामनाथ महादेव मंदिर और सोमनाथ संग्रहालय आदि शामिल हैं। सोमनाथ गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं। अगर आप गुजरात राज्य के पर्यटन स्थलों की यात्रा करने के लिए जा रहें हैं तो आपको सोमनाथ अवश्य जाना चाहिए।

और पढ़े: सोमनाथ मंदिर का इतिहास और रोचक तथ्य 

1.4 गुजरात में घूमने लायक फेमस जगह गिर नेशनल पार्क – Gujarat Mein Ghumne Layak Famous Jagah Gir National Park In Hindi

गुजरात में घूमने लायक फेमस जगह गिर नेशनल पार्क

गिर नेशनल पार्क गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है। आपको बता दें कि यह एक वन्यजीव अभयारण्य है जिसकी स्थापना का प्रमुख कारण एशियाटिक शेरों की सुरक्षा करना था। बता दे कि गिर नेशनल पार्क सासन गिर नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है। गिर नेशनल पार्क गुजरात में तालाला गीर के पास स्थित है। सरकार के वन विभाग, वन्यजीव कार्यकर्ताओं और एनजीओ के सहयोग से गिर नेशनल पार्क के वनस्पतियों और जीवों संरक्षित करने में काफी मदद मिली है। गिर नेशनल पार्क को 1965 में स्थापित किया गया था। अगर आप गुजरात में घूमने की जगह की तलाश में हैं तो आपको एक बार गिर नेशनल पार्क घूमने के लिए जरुर जाना चाहिए।

और पढ़े: गिर नेशनल पार्क घूमने की पूरी जानकारी 

1.5 गुजरात का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लक्ष्मी विलास पैलेस – Gujarat Ka Prasidh Paryatan Sthal Laxmi Vilas Palace In Hindi

गुजरात का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लक्ष्मी विलास पैलेस

लक्ष्मी विलास पैलेस भारत की सबसे राजसी संरचनाओं में से एक है। यह पैलेस गुजरात में घूमने कि सबसे अच्छी जगहों में से एक है। लक्ष्मी विलास पैलेस महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ III का निजी निवास स्थान था। यह महल लगभग 700 एकड़ के क्षेत्र में फैला, यह अभी भी वडोदरा के गायकवाड़ के शाही परिवार का घर है। यहां महल के पास स्थित हरे-भरे बगीचे इस जगह को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। यहां आने वाले पर्यटक यहां पर कभी-कभी बंदरों और मोरों को घूमते हुए देख सकते हैं।

यहां मैदान में 10-होल गोल्फ कोर्स भी शामिल है। काफी समय पहले एक छोटा चिड़ियाघर भी इस क्षेत्र का एक हिस्सा था। जिसमें से एक तालाब बचा हुआ है जिसमें कुछ मगरमच्छ पाए जाते हैं। लक्ष्मी विलास पैलेस महल का निर्माण 1890 में हुआ था और इसे पूरा होने में लगभग बारह साल का समय लगा था। उस समय इस महल के निर्माण की कुल लागत लगभग £ 180,000 थी। अगर आप गुजरात में किसी आकर्षक जगह घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो लक्ष्मी विलास पैलेस एक अच्छा विकल्प है।

1.6 गुजरात में बच्चो को घूमने की अच्छी जगह खिजडिया पक्षी अभयारण्य – Gujarat Me Baccho Ke Sath Ghumne Layak Jagah Khijadiya Bird Sanctuary In Hindi

गुजरात में बच्चो को घूमने की अच्छी जगह खिजडिया पक्षी अभयारण्य

जामनगर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खिजडिया पक्षी अभयारण्य गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। आपको बता दें कि इस अभ्यारण्य में 300 से अधिक प्रकार के प्रवासी पक्षी देखे जा सकते हैं। खिजडिया पक्षी अभयारण्य 605 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। यह अभ्यारण्य ताजे पानी और समुद्र की उपस्थिति के कारण पक्षियों को आकर्षित करता है। मीठे पानी की झीलें, नमकीन बेड, मैंग्रोव प्रवासी पक्षियों की आवश्यकता है, जो यहाँ प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। खिजडिया पक्षी अभयारण्य को वर्ष 1982 में सभी प्रकार के पक्षियों के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल घोषित किया गया था। अगर आप पक्षी या प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको इस पक्षी अभयारण्य घूमने के लिए जरुर जाना चाहिए।

1.7 गुजरात में दोस्तों के साथ घूमने की जगह पोरबंदर बीच – Gujarat Me Dosto Ke Sath Ghumne Ki Jagah Porbandar Beach In Hindi

गुजरात में दोस्तों के साथ घूमने की जगह पोरबंदर बीच

पोरबंदर बीच को लोकप्रिय रूप से चौपाटी के रूप में जाना जाता है, पोरबंदर समुद्र तट भारत में सबसे अधिक घूमने जाने वाले समुद्र तटों में से एक है जो पोरबंदर में स्थित है। इस जगह पर आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर सकते हैं और खूब मस्ती कर सकते हैं। बच्चे यहां स्केटिंग रिंक का आनंद ले सकते हैं। यहां पर समुद्र तट के पास एक हुज़ूर पैलेस स्थित है, जो यहाँ आने वाले पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण है। गुजरात का सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह यहां स्थित है और राज्य के व्यावसायिक विकास में समुद्र तट काफी सहायक है। अगर आप गुजरात में घूमने के लिए किसी शांतिपूर्ण जगह की तलाश में हैं तो आपको पोरबंदर बीच घूमने के लिए लिए जरुर जाना चाहिए।

1.8 गुजरात के पर्यटन स्थल मरीन नेशनल पार्क – Gujarat Tourist Attraction Marine National Park In Hindi

गुजरात के पर्यटन स्थल मरीन नेशनल पार्क

मरीन नेशनल पार्क गुजरात में स्थित अपनी तरह का पहला ऐसा पार्क है। यह नेशनल पार्क गुजरात में घूमने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। मरीन नेशनल पार्क 458 वर्ग किमी फैला हुआ है और यह गुजरात राज्य में पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। इस नेशनल पार्क में पर्यटक सियार, जंगल बिल्ली, हरा समुद्री कछुआ, शाही ईगल, राजहंस और कई तरह के वन्यजीवों को देख सकते हैं। बर्ड वॉचर्स के लिए यह पार्क स्वर्ग के सामान है। यहां पर 30 से अधिक तरह के प्रवासी पक्षी भी देखे जा सकते हैं।

1.9 गुजरात के दर्शनीय स्थल जूनागढ़ पर्यटन – Gujarat Ke Darshaniya Sthal Junagadh Tourism In Hindi

गुजरात के दर्शनीय स्थल जूनागढ़ पर्यटन

जूनागढ़ गुजरात राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। राज्य की रियासती राजधानी होने के नाते यह कई ऐतिहासिक स्मारकों का केंद्र है। जूनागढ़ गिरनार पहाड़ियों और विश्व प्रसिद्ध गिर राष्ट्रीय उद्यान के बेहद करीब स्थित है। जूनागढ़ की यात्रा करने वाले पर्यटक यहां पर सक्काबाग चिड़ियाघर, वन्यजीव संग्रहालय, मोहब्बत मकबरा, उपरकोट किला, गिरनार हिल्स, गिर राष्ट्रीय उद्यान जैसे पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। जो भी पर्यटक गुजरात राज्य में घूमने की अच्छी जगह की तलाश में हैं उन्हें जूनागढ़ कि यात्रा जरुर करना चाहिए।

1.10 गुजरात के आकर्षण स्थल सापुतारा हिल स्टेशन – Gujarat Ke Aakarshan Sthal Saputara Hill Station In Hindi

गुजरात के आकर्षण स्थल सापुतारा हिल स्टेशन

पश्चिमी घाटों में स्थित सापुतारा गुजरात के डांग जिले में एक विचित्र छोटा हिल स्टेशन है। जो अपने खूबसूरत हरे भरे जंगलों, पहाड़ों और झरनों से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। सापुतारा शहर का सबसे पसंदिदा पर्यटन स्थल है। यह जगह समुद्र तल से 875 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह इको-प्रेमियों, वन्यजीव उत्साही और साहसिक खेलों को पसंद करने वाले लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है। यह डांग जिले में मुंबई से दो सौ पचास किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

आपको बता दें कि सपुतारा का शाब्दिक अर्थ है सांपों का निवास। इस क्षेत्र के आदिवासी लोग सांपों की पूजा करते हैं। यह जगह शानदार ट्रेकिंग मार्ग और हरियाली से भरी हुई है। जहां आकर पर्यटकों को एक अदभुद शांति की प्राप्ति होती है। अगर आप गुजरात घूमने की योजना बना रहें हैं तो आपको सापुतारा की यात्रा जरुर करना चाहिए।

1.11 गुजरात के मशहूर धार्मिक स्थल दांता अंबाजी – Gujarat Ke Famous Dharmik Sthal Danta Ambaji In Hindi

गुजरात के मशहूर धार्मिक स्थल दांता अंबाजी

दांता अंबाजी गुजरात का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो अपने तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है। बता दें कि इस जगह पर कई खूबसूरत मंदिर हैं, जो अपनी वास्तुशिल्प से मंत्रमुग्ध कर देते हैं। यह स्थान प्रमुख रूप से देवी अम्बा की पूजा से जुड़ा हुआ है, और अम्बे मंदिर जैसे विभिन्न मंदिर उनकी पूजा के लिए समर्पित हैं। यह जगह मानव जाति की उत्पत्ति के रूप में मान्यताओं के साथ पूजा के सुंदर स्थानों के साथ जुड़ा हुआ है।

इसके साथ ही यह जगह देवताओं और प्रकृति के बीच जुड़ाव को भी दर्शाता है। यहां स्थित गब्बर हिल्स जो देवी सती की पौराणिक कथा से जुड़ा हुआ है। गब्बर हिल्स एक सुंदर पर्यटन स्थल है जो 999 सीढ़ियों के शीर्ष पर स्थित है। यहां स्थित कैलाश हिल एक सुंदर जगह है जहां से पर्यटक सूर्यास्त के सुंदर दृश्य को देख सकते हैं।

और पढ़े: अंबाजी मंदिर की जानकारी 

1.12 गुजरात के फेमस पर्यटन स्थल पाटन – Gujarat Ke Famous Tourist Palce Patan In Hindi

गुजरात के फेमस पर्यटन स्थल पाटन

पाटन गुजरात राज्य का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो रानी की वाव के लिए जाना जाता है। रानी का वाव को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया है। पाटन भारत का एक नया पर्यटन केंद्र है जो दूर-दूर से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। पाटन मध्ययुगीन काल में लगभग 650 वर्षों तक राज्य की राजधानी रहा है। पाटन और यहां के लोगों में सीखने और विकास के लिए बहुत सकारात्मक दृष्टिकोण है। यह शहर अपने सौंदर्य से हर किसी का दिल जीत लेता है। पाटन अपना एक ऐतिहासिक मूल्य है और अतीत में पुरातत्वविदों के शोध का एक हिस्सा रहा है।

पाटन में कई मंदिर, दरगाह और जैन मंदिर भी हैं। अगर आप गुजरात में किसी धार्मिक जगह की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको पाटन को अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहिए।

और पढ़े: रानी की वाव घूमने की जानकारी और इसके आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल 

1.13 गुजरात में घूमने के लिए खुबसूरत जगह वडोदरा – Gujarat Me Ghumne Ke Liye Khubsurat Jagha Vadodara In Hindi

गुजरात में घूमने के लिए खुबसूरत जगह वडोदरा

वडोदरा गुजरात में घूमने की एक बहुत अच्छी जगह है। आपको बता दें कि यहां पर आप शानदार वास्तुकला के कई नमूनों को देख सकते हैं। यहां वडोदरा मराठा नेता सयाजी राव गायकवाड़ III के लिए एक उपयुक्त स्मारक है, जिन्होंने इस शहर को एक शैक्षिक, औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र बनाने के लिए एक सपना देखा था। इस शहर में नवरात्रि का उत्सव बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। भारत का कोई भी शहर नवरात्रि का त्यौहार इतने उत्साह के साथ नहीं मनाता जितना कि वडोदरा मनाता है। इसके साथ ही यहां पर स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस मुख्य आकर्षण है। इसके अलावा भी वडोदरा में बहुत सारे पौराणिक स्मारक स्थित हैं जिन्हें आप देखने के लिए जा सकते हैं।

और पढ़े: वडोदरा के पर्यटन स्थल

1.14 गुजरात के टूरिस्ट प्लेस गांधीनगर पर्यटन – Gujarat Dekhne Layak Jagah Gandhinagar Paryatan In Hindi

गुजरात के टूरिस्ट प्लेस गांधीनगर पर्यटन

गांधीनगर गुजरात राज्य की राजधानी है और एक पर्यटन स्थल भी है। गांधीनगर पर्यटकों को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सुंदर मंदिर और शांत वातावरण प्रदान करता है। गांधीनगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर देश के सबसे सुंदर मंदिरों में से एक है। इसके अलावा यहां के अन्य आकर्षणों में चिल्ड्रन पार्क और विशिष्ट रूप से निर्मित एक स्टेपवेल हैं। गांधीनगर में हनुमानजी मंदिर और ब्राह्मणी मंदिर जैसे पवित्र धार्मिक स्थल भी हैं। भले ही यह मंदिर ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हैं लेकिन यह पर्यटकों को एक शानदार अनुभव देते हैं।

1.15 गुजरात में देखने वाली मशहूर जगह गिरनार – Gujarat Mein Dekhne Wali Mashhur Jagah Girnar In Hindi

गुजरात में देखने वाली मशहूर जगह गिरनार

गिरनार गुजरात में स्थित हरी-भरी पहाड़ी है, जो गुजरात के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है। यह जगह धार्मिक गतिविधियों के लिए एक केंद्र और ट्रेकर्स के लिए एक स्वर्ग के सामान है। यहां पर पर्यटक ट्रेकिंग कर सकते हैं और पहाड़ियों के शानदार दृश्य देख सकते हैं। यहां पर दातार शिखर हिंदुओं और मुसलमानों दोनों द्वारा पवित्र माना जाता है। इसके अलावा यहाँ स्थित नेमिनाथ मंदिर और मेरवासी मंदिर जैसे पवित्र मंदिर स्थित हैं जो जैन समुदाय के प्रमुख हैं।

इस स्थान का एक अन्य प्रमुख आकर्षण गिरनार परिक्रमा महोत्सव है। यह परिक्रमा महोत्सव हर साल जनवरी और फरवरी के महीनों के बीच होता है। इस मेले में हिंदू और जैन श्रद्धालु, यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। गुजरात का उच्चतम बिंदु माउंट गिरनार 1,031 मीटर (या 3,383 फीट) की उंचाई पर स्थित है।

1.16 गुजरात पर्यटन में घूमने की जगह राजकोट – Gujarat Paryatan Me Ghumne Ki Jagah Rajkot In Hindi

गुजरात पर्यटन में घूमने की जगह राजकोट

राजकोट गुजरात का एक छोटा लेकिन एक प्रमुख शहर है। राजकोट गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगहो में से एक है क्योंकि यह शहर वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से भरा हुआ है। अपने स्थलों के अलवा यह शहर ऑटोमोबाइल उद्योग, हस्तशिल्प उद्योग और एक कपड़ा उद्योग के लिए एक आवश्यक केंद्र के रूप में भी कार्य करता है। राजकोट का नाम भारत के सबसे साफ शहर में शामिल है और यह दुनिया का 22 वां सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर भी है। अगर आप एक वास्तुशिल्प और इतिहास प्रेमी हैं तो आपको राजकोट की यात्रा जरुर करना चाहिए।

1.17 गुजरात के दर्शनीय स्थल चंपानेर पावागढ़ – Gujarat Ke Darshaniya Sthal Champaner Pavagadh In Hindi

गुजरात के दर्शनीय स्थल चंपानेर पावागढ़

दुनिया भर में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अभिजात्य सूची में शामिल होने के कारण पुरातात्विक पार्क गुजरात में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक है। चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क अपने आप में बहुत ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व रखता है। इस पार्क में शानदार वास्तुशिल्प के कई चमत्कार मौजूद हैं। जिनमें हिंदू और इस्लामिक दोनों शैली के डिजाइन शामिल हैं। इस स्थान की सबसे खास बात यह है कि पावागढ़ की पहाड़ी को हिमालय का एक हिस्सा माना जाता है जिसे मूल रूप से रामायण महाकाव्य में हनुमान द्वारा लंका ले जाया गया था। अपने दिलचस्प इतिहास के साथ यह जगह गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

और पढ़े: चंपानेर-पावागढ़ स्थल घूमने की जानकारी और इसके पर्यटन स्थल

2. गुजरात में खाने के लिए प्रसिद्ध स्थानीय भोजन एवं व्यंजन – Local Food Of Gujarat In Hindi

गुजरात में खाने के लिए प्रसिद्ध स्थानीय भोजन एवं व्यंजन

गुजरात यात्रा के दौरान आप यहां पर कई तरह के भोजन का स्वाद ले सकते हैं। गुजरात का भोजन यहां की संस्कृतियों के समान जीवंत, विशिष्ट और रंगीन है। यहां पर भोजन अनूठी शैली में पकाया जाता है। पारंपरिक स्थानीय भोजन गुजरात को अपने स्वयं के अनूठे रंग प्रदान करता है। गुजरात के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने पर गुजराती व्यंजन स्वाद में भिन्न होते हैं। इसमें से सूरत, काठियावाड़, कच्छ और उत्तरी गुजरात सबसे अलग है। यहां पर ज्यादातर शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है। यहां पर आप अलग-अलग तरह के मसालों का स्वाद महसूस कर सकते हैं। परंपरा के अनुसार यहां भोजन धातु के थालियों में परोसा जाता है।

गुजराती भोजन में दाल, कढ़ी, सलाद, पुरी, चपातियां, अचार, पापड़ और कुछ फैशनेबल मिठाइयाँ शामिल है। इसके अलावा ढोकला, थेपला, फाफड़ा, कचौरी, खांडवी, हांडवो, गंठिया, औंधिया, देबरा, सूरत पौन कई ऐसे स्वादिष्ट गुजराती व्यंजन है जिनका स्वाद आपको जरुर लेना चाहिए। इसके अलावा पूरन पोली, श्रीखंड, घेवर, मालपुआ यहां के मीठे पारंपरिक मीठे व्यंजन हैं जिनके बिना आपकी गुजरात यात्रा एक दम अधूरी है।

3. गुजरात घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Gujarat Tourism In Hindi

गुजरात घुमने जाने का सबसे अच्छा समय

अगर आप गुजरात घूमने की योजना बना रहें हैं तो बता दें कि यहां की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के समय होता है जो अक्टूबर से फरवरी के बीच होता है। गुजरात एक सुखा क्षेत्र है जो उच्च तापमान और आर्द्रता का अनुभव करता है। मानसून में भी यहां की यात्रा करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ग्रीष्मकाल के दौरान यहां का तापमान काफी बढ़ जाता है जिसकी वजह से पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यहां सपुतारा हिल स्टेशन और कई प्राकृतिक भंडार स्थित हैं जहां की यात्रा आप गर्मियों के दौरान भी कर सकते हैं।

और पढ़े: द्वारिका के दर्शनीय स्थल और जानकारी 

4. गुजरात कैसे जाए – How To Reach Gujarat In Hindi

गुजरात भारत का एक प्रमुख राज्य है जो अपनी सांस्कृतिक जीवंतता और धार्मिक भव्यता के साथ भारत के अलावा दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। आपको बता दें कि गुजरात आज सबसे अधिक हलचल वाले पर्यटन केंद्रों में से एक है। अगर कोई पर्यटक गुजरात की यात्रा करना चाहता है तो वो यहां सड़क मार्ग, हवाई मार्ग, ट्रेन मार्ग और समुद्र मार्ग से पहुंच सकता है।

4.1 सड़क मार्ग से गुजरात कैसे पहुँचे – How To Reach Gujarat By Road In Hindi

सड़क मार्ग से गुजरात कैसे पहुँचे

अगर आप सड़क मार्ग से गुजरात की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि यहां पश्चिमी भारत के कुछ सबसे बेहतर रोडवेज हैं। गुजरात के रोडवेज की कुल लंबाई 68,900 किलोमीटर है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और अन्य प्रकार के रोडवेज शामिल हैं। गुजरात में कई 2 और 4 लेन वाले रोड हैं। राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा गुजरात में कई बसें संचालित हैं। आप बसों के माध्यम से पूरे राज्य में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं. पर्यटक अपने गुजरात दौरे के दौरान बस और टैक्सी दोनों सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

4.2 कैसे पहुँचे गुजरात रेल मार्ग से – How To Reach Gujarat By Rail In Hindi

कैसे पहुँचे गुजरात रेल मार्ग से

रेल मार्ग द्वारा गुजरात की यात्रा करना काफी सुविधा जनक है। गुजरात देश के विभन्न हिस्सों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। गुजरात भारतीय रेलवे के पश्चिमी रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है। पूरे गुजरात राज्य में कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन हैं जिनमें से सूरत, राजकोट, अहमदाबाद कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। वडोदरा रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त स्टेशन है यहां के लिए आप मुंबई और दिल्ली से भी ट्रेन ले सकते हैं। सुपर फास्ट ट्रेनें नियमित रूप से इन स्टेशनों और देश के अन्य हिस्सों के बीच चलती है।

4.3 कैसे जाये गुजरात हवाई जहाज से – How To Reach Gujarat By Air In Hindi

कैसे जाये गुजरात हवाई जहाज से

गुजरात में हवाई कनेक्टिविटी काफी अच्छी है। पूरे गुजरात राज्य में लगभग 17 हवाई अड्डे हैं। गुजरात सिविल एविएशन बोर्ड गुजरात में उड़ान सेवाओं को बढ़ावा देने का काम करता है। गुजरात को दुनिया के विभिन्न हिस्सों के साथ देश के कई प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली उड़ाने उपलब्ध हैं। अगर आप किसी दूसरे देश से गुजरात की यात्रा कर रहें हैं तो आपको सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान लेनी होगी, जो अहमदाबाद शहर में स्थित है। इसके अलावा भी गुजरात में कई अन्य हवाई अड्डे हैं जिनमें सूरत हवाई अड्डा, कांडला हवाई अड्डा, वड़ोदरा हवाई अड्डा, राजकोट हवाई अड्डा, पोरबंदर हवाई अड्डा, भावनगर हवाई अड्डा, केशोद हवाई अड्डा, डीसा हवाई अड्डा प्रमुख है।

4.4 समुद्र मार्ग से गुजरात कैसे पहुँचे – How To Reach Gujarat By Sea In Hindi

समुद्र मार्ग से गुजरात कैसे पहुँचे

पर्यटक गुजरात की यात्रा समुद्र मार्ग द्वारा भी कर सकते हैं. गुजरात सबसे लंबी तटीय रेखा के साथ 1600 किमी तक फैला है। आपको बता दें कि कांडला बंदरगाह गुजरात का सबसे प्रसिद्ध बंदरगाह है और यह भारत के पूरे पश्चिमी हिस्से में कार्य करता है। इंटरनेशनल शिपिंग के लिएय भी कांडला पोर्ट सबसे प्रसिद्ध टर्मिनल है। गुजरात राज्य के अन्य प्रमुख बंदरगाहों में नवलखी पोर्ट, पिपावाव पोर्ट, वेरावल पोर्ट, मगदल्ला पोर्ट शामिल हैं।

और पढ़े: नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन और यात्रा की जानकारी 

इस आर्टिकल में आपने गुजरात के प्रमुख पर्यटक स्थल को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप  यहां क्लिक  करें। और आप हमें  फ़ेसबुक  और  ट्विटर  पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

5. गुजरात का नक्शा – Gujarat Map

6. गुजरात की फोटो गैलरी – Gujarat Images

https://www.instagram.com/p/B2HPBbZgU4v/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

View this post on Instagram The majestic Laxmi Vilas palace. #laxmivilaspalace #vadodara #baroda #landscapephotography #landscape #photographer #photographers_of_india #photography #apple #iphone #iphonexr #iphonephotographer #iphonephotography A post shared by Dhananjay Bodas (@dhananjay_bodas) on May 25, 2019 at 8:14am PDT
View this post on Instagram #Somnath mandir #Gujrat A post shared by ?RAJASTHANI ROCKERS ? (@rajasthan____shoutouts) on May 4, 2019 at 11:29pm PDT
  • जोधपुर के दर्शनीय स्थल
  • सूरत के दर्शनीय स्थल और जानकारी 
  • दीव के मशहूर पर्यटन स्थल
  • दमन के मशहूर पर्यटन स्थलों की जानकारी
  • उदयपुर घूमने की जानकारी और इसके 10 प्रमुख पर्यटन स्थल
  • मुंबई की यात्रा और मुंबई के दर्शनीय स्थल

Telegram

3 thoughts on “गुजरात में घूमने की 17 ऐसी जगह, जहां आपको जरुर जाना चाहिए”

Osm place beautiful place

बहुत ही सुंदर जगह

nice sit very nicely done good job

Leave a Comment Cancel reply

gujarat tourism tagline in hindi

25,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

gujarat tourism tagline in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

gujarat tourism tagline in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

gujarat tourism tagline in hindi

  • Interesting Facts /

20 Facts About Gujarat in Hindi : जानिए गुजरात से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

' src=

  • Updated on  
  • अप्रैल 26, 2024

Interesting Facts About Gujarat in Hindi

गुजरात भारत का एक बहुत ही सुंदर राज्य है। यह अपने मज़ेदार त्योहारों, दिलचस्प इतिहास और स्वादिष्ट भोजन के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां की परंपराओं और संस्कृति को देखने के लिए बहुत सारे पर्यटक आते हैं और यहाँ के बारे में जानते हैं। गुजरात के बारे में कई ऐसे तथ्य भी है जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम Facts About Gujarat in Hindi के बारे में जानेंगे। 

Interesting Facts About Gujarat in Hindi 

गुजरात के बारे में कुछ रोचक तथ्य:

  • गुजरात में भारत का सबसे लंबा समुद्र तट है, जिसकी लंबाई 1600 किलोमीटर है।
  • गुजरात सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख केंद्र था। यहाँ से कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल मिले हैं, जैसे लोथल, धोलावीरा और गोला धोरो।
  • गुजरात भारत का सबसे बड़ा हीरा उत्पादक राज्य है।
  • गुजरात भारत का सबसे बड़ा दूध उत्पादक राज्य है।
  • गुजरात में भारत में सबसे अधिक हवाई अड्डे हैं, जिनकी संख्या 17 है।
  • गुजरात राज्य में 182 मीटर लंबी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है।
  • सूरत वह स्थान था जहाँ ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी पहली बार आई थी।
  • गांधीजी की दांडी यात्रा का प्रसिद्ध दांडी गुजरात में स्थित है।
  • भारत की श्वेत क्रांति या दूध आधारित क्रांति गुजरात में हुई जहां प्रसिद्ध डेयरी ब्रांड आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड या एएमयूएल इस राज्य में स्थापित किया गया है और यह एशिया की सबसे बड़ी डेयरी है।
  • स्थानीय स्तर पर राज्य के नाम का मतलब ज्वेल ऑफ वेस्ट है।

gujarat tourism tagline in hindi

Gujarat Facts in Hindi

Gujarat Facts in Hindi यहाँ दिए गए हैं :

  • कच्छ का रण दुनिया का सबसे बड़ा नमक रेगिस्तान है।
  • जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है। और भारत में 60% से अधिक पेट्रोकेमिकल उत्पाद इसी राज्य से आते हैं।
  • गुजरात के भावनगर जिले में 900 जैन मंदिरों का रिकॉर्ड है। 
  • लगभग 12000 वर्ष पूर्व गुजरात में द्वारका नामक एक नगर था। यह एक तटीय शहर था। 
  • यदि गुजरात एक देश होता, तो कई यूरोपियन और एशियाई देशों को पीछे छोड़ विश्व का 67वां सबसे धनी देश होता।
  • गुजरात महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मभूमि है।
  • गुजरात में कई प्रसिद्ध तीर्थस्थल हैं, जैसे सोमनाथ मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और अंबाजी मंदिर।
  • गुजरात अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है, जैसे ढोकला, खांडवी, दाल-बाटी-चूरमा और थेपला।
  • गुजरात भारत का एक विविधतापूर्ण और समृद्ध राज्य है। इसमें औद्योगिक क्षेत्रों, ऐतिहासिक शहरों, प्राकृतिक सौंदर्य और जीवंत संस्कृति का मिश्रण है। गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।
  • एक वाणिज्यिक राज्य होने के नाते 1000 ईसा पूर्व से 750 ईसा पूर्व की अवधि के दौरान भारत का पहला बंदरगाह यहीं स्थित था, उस समय भारत इस बंदरगाह के माध्यम से मिस्र, बहरीन और मेसोपोटामिया (आधुनिक इराक) से जुड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें : 

  • Facts About Snake in Hindi
  • Mahatma Gandhi Facts in Hindi 
  • Facts About Taj Mahal in Hindi
  • Facts About Cricket in Hindi 
  • Facts in Hindi About Space
  • Animal Facts in Hindi
  • Facts About Rajasthan in Hindi 

उम्मीद है आपको Facts About Gujarat in Hindi का हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

' src=

विशाखा सिंह

A voracious reader with degrees in literature and journalism. Always learning something new and adopting the personalities of the protagonist of the recently watched movies.

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

25,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

gujarat tourism tagline in hindi

Resend OTP in

gujarat tourism tagline in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

gujarat tourism tagline in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Travelling Knowledge

Travelling Knowledge

Top 17] गुजरात के ऐतिहासिक स्थान | Famous Historical Places in Gujarat in Hindi

गुजरात एक ऐसा राज्य है जो हर पल अपनी जीवंत विरासत को प्रदर्शित करता है। राज्य को प्रेरक संस्कृति, और जबरदस्त इतिहास के साथ-साथ वास्तुकला से नवाजा गया है जो आपको भीतर से ले जाएगा।  गुजरात  के ऐतिहासिक स्थान दुनिया भर से तीर्थयात्रियों और इतिहासकारों को आमंत्रित करते हैं। जबकि लक्ष्मी विलास पैलेस जैसे कुछ स्थान सरासर भव्यता को परिभाषित करते हैं, द्वारकाधीश मंदिर और धोलावीरा जैसे स्थल एक पौराणिक अतीत की दास्तां बताते हैं।

यह गुजरात में सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक स्मारकों की यह सूची आपको महत्वपूर्ण पर्यटक सूचनाओं से परिचित कराएगी, जिसमें समय, प्रवेश शुल्क और प्रमुख आकर्षण शामिल हैं।

Table of Contents

गुजरात में सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक स्थान – Historical sites in gujarat in Hindi

यह गुजरात कई ऐतिहासिक स्थलों का घर है जो निश्चित रूप से आपको इस जगह की सबसे गहरी जड़ का पता लगाने में मदद करेंगे।  गुजरात में सबसे अधिक देखे जाने वाले ऐतिहासिक स्थान निम्नलिखित हैं:

गुजरात के दर्शनीय स्थल लक्ष्मी विलास पैलेस – Places to visit in Gujarat Laxmi Vilas Palace in Hindi

गुजरात के दर्शनीय स्थल लक्ष्मी विलास पैलेस - Places to visit in Gujarat Laxmi Vilas Palace in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान में से एक, लक्ष्मी विलास पैलेस वडोदरा के शाही परिवार, गायकवाड़ के निवास के रूप में कार्य करता है। संपत्ति का इतिहास 1890 से है जब इसे महाराजा सयाजी राव III द्वारा बनाया गया था। 500 एकड़ के क्षेत्र में फैले हुए, अग्रभाग को ही इंडो-सरसेनिक रिवाइवल शैली की वास्तुकला का उपयोग करके जटिल रूप से डिज़ाइन किया गया है, इंटीरियर को तो हर इंच में भव्यता का जादू बिखेरता है।

लक्ष्मी विलास पैलेस के दरबार हॉल में बहुत सी फिल्मों की शूटिंग की गई है और शूटिंग के लिए उपलब्ध है। महल वास्तव में प्रसिद्ध बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है, और इस प्रकार इसे दुनिया के सबसे बड़े निजी आवासों में से एक माना जाता है।

  • मुख्य विशेषताएं:  चिड़ियाघर, निजी रेलवे, संग्रहालय और गोल्फ कोर्स
  • समय:  सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (सोमवार को छोड़कर सभी दिन खुला)

प्रवेश शुल्क:

  • पैलेस   – INR 225 प्रति व्यक्ति (भारतीय) और INR 400 प्रति व्यक्ति (विदेशी यात्री)
  • संग्रहालय   – INR 80 प्रति व्यक्ति (भारतीय) और INR 150 प्रति व्यक्ति (विदेशी यात्री)
  • स्थान:  जेएन मार्ग, मोती बाग, वडोदरा, गुजरात 390001

गुजरात के प्रमुख धार्मिक स्थल द्वारकाधीश मंदिर- Major religious places of Gujarat Dwarkadhish Temple in Hindi

गुजरात के प्रमुख धार्मिक स्थल द्वारकाधीश मंदिर- Major religious places of Gujarat Dwarkadhish Temple in Hindi

भगवान कृष्ण को समर्पित एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ स्थान, द्वारकाधीश मंदिर को जगत मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह चार चार धामों में से एक है, और इस प्रकार इसे गुजरात के ऐतिहासिक स्थानों की इस सूची में शामिल किया जाना था। निष्कर्षों के अनुसार, 72 स्तंभों द्वारा समर्थित, यह पांच मंजिला पुरातत्व चमत्कार 2200 साल पुराना बताया जाता है।

मंदिर गोमती क्रीक में स्थित है, और हमेशा तीर्थयात्रियों की भीड़ से भरा रहता है, खासकर जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के दौरान। वर्ष के इस समय के दौरान, मंदिर और मूर्तियों को रंग-बिरंगी मालाओं, गहनों और विभिन्न तत्वों से सजाया जाता है। वाइब लोकेल में उत्साह से भरा है, जिससे यह अवश्य ही जाना चाहिए!

  • मुख्य विशेषताएं:   महत्वपूर्ण स्थान, धार्मिक महत्व
  • समय:  सुबह 6:30 बजे दोपहर 1:00 बजे और शाम 5:00 बजे से रात 9:30 बजे तक
  • प्रवेश शुल्क:  नि: शुल्क
  • स्थान:  द्वारका, गुजरात 361335

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान धोलावीरा- Gujarat tourist places Dholavira in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान धोलावीरा- Gujarat tourist places Dholavira in Hindi

सिंधु घाटी सभ्यता के युग, उर्फ ​​हड़प्पा संस्कृति, धोलावीरा में 4500 साल पुराना उत्खनन स्थल है। यह गुजरात में सबसे प्रसिद्ध विरासत स्थलों में से एक है, जिसे श्री जेपी जोशी ने 1967 में खोजा था। यह स्थल कच्छ के भचाऊ तालुका में स्थित है। तो, यदि आप सर्दियों के मौसम में आयोजित रण उत्सव में भाग ले रहे हैं, तो यह एक अपरिहार्य पर्यटक आकर्षण है ।

  • मुख्य विशेषताएं:  दुनिया के कुछ शुरुआती साइन बोर्ड, नियोजित जल संरक्षण प्रणाली, महत्वपूर्ण अवशेष और टेराकोटा आभूषण
  • समय:  सूर्योदय से सूर्यास्त तक
  • स्थान:  गुजरात के खादिर बेट में गांव

गुजरात के प्रमुख स्थल विजय विलास पैलेस- Major places of Gujarat Vijay Vilas Palace in Hindi

गुजरात के प्रमुख स्थल विजय विलास पैलेस- Major places of Gujarat Vijay Vilas Palace in Hindi

मांडवी बीच में स्थित, विजय विलास पैलेस 1929 में राव विजयराज जी द्वारा बनाया गया था। उस समय में, यह मुख्य रूप से कच्छ प्रांत के जडेजा शासकों के लिए एक ग्रीष्मकालीन घर के रूप में कार्य करता था। यह गुजरात के ऐतिहासिक स्थान में से एक है, क्योंकि कच्छ का शाही परिवार अभी भी इस राजसी महल को घर कहता है। यहीं पर आप मुख्य रूप से तीन स्थापत्य शैली, राजपूत, मुगल और विक्टोरियन का लयबद्ध मिश्रण देखेंगे।

महल 450 एकड़ के विशाल क्षेत्र को कवर करता है, जो मैनीक्योर उद्यान और दो किलोमीटर में फैले एक निजी समुद्र तट से सुशोभित है। महल के कुछ हिस्से को एक लक्जरी हेरिटेज रिसॉर्ट में बदल दिया गया है, जो वास्तव में भारत में सबसे अच्छी लक्जरी संपत्तियों में से एक है!

  • मुख्य विशेषताएं:  मैनीक्योर उद्यान, निजी समुद्र तट और विरासत स्थल
  • समय:  9:00 पूर्वाह्न – 6:00 अपराह्न
  • प्रवेश शुल्क:  INR 50 प्रति व्यक्ति (यदि आप निजी वाहन से प्रवेश कर रहे हैं तो INR 10 का अतिरिक्त शुल्क लागू है) | INR 20 प्रति कैमरा
  • स्थान:  विजय विलास पैलेस रोड, जिला कच्छ, मांडवी ग्रामीण, गुजरात 370465

Top 24] भोपाल के दर्शनीय स्थल | Best Places to visit in Bhopal in Hindi

गुजरात के प्रमुख तीर्थ स्थल सूर्य मंदिर- Major pilgrimage sites of Gujarat Sun Temple in Hindi

गुजरात के प्रमुख तीर्थ स्थल सूर्य मंदिर- Major pilgrimage sites of Gujarat Sun Temple in Hindi

मोढेरा में सूर्य मंदिर गुजरात, या भारत में सबसे अधिक मांग वाले ऐतिहासिक स्थानों में से एक है। यह हिंदू मंदिर सूर्य भगवान को समर्पित है, और पुष्पावती नदी के तटबंध में स्थित है। 1026 ईस्वी में जब सूर्य मंदिर बनाया गया था, इस समय में चालुक्य वंश के भीम प्रथम के पास सिंहासन था। हालाँकि आज, यहाँ कोई प्रसाद और प्रार्थना नहीं हो रही है, यह मुख्य रूप से पर्यटकों की रुचि का एक ऐतिहासिक स्थल है, जैसा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बनाए रखा गया है।

मंदिर देखने के लिए एक चमत्कार है, वास्तुकला की मारू-गुर्जरा शैली का सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है। अक्सर मोढेरा के सूर्य मंदिर को भारत के सात अजूबों में गिना जाता है।

  • मुख्य विशेषताएं:  अद्भुत वास्तुकला
  • समय:  सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • स्थान:  पर, मेहसाणा – बेचाराजी रोड, राजमार्ग, मोढेरा, गुजरात 384212

Top 10] भोपाल में सर्वश्रेष्ठ होटल | Best Hotels in Bhopal in Hindi

गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर सोमनाथ मंदिर- famous temples of gujarat Somnath Temple in Hindi

गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर सोमनाथ मंदिर- famous temples of gujarat Somnath Temple in Hindi

गुजरात के सबसे महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक, सोमनाथ मंदिर को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से पहला माना जाता है। निष्कर्षों के अनुसार, मंदिर का कई बार पुनर्निर्माण किया गया है, और सबसे हालिया परिवर्तन 1951 में चालुक्य की वास्तुकला की शैली को अपनाकर किया गया था।

यदि आप इस पवित्र स्थल पर कदम नहीं रखते हैं तो गुजरात के ऐतिहासिक स्थान के माध्यम से आपका दौरा अधूरा होगा। अगर यह ध्यान में रखा जाए कि मंदिर के अंदर मोबाइल, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे सामान की अनुमति नहीं है। आप इन वस्तुओं को या तो अपने होटल के कमरे में छोड़ सकते हैं या मंदिर के बाहर लॉकर रूम में रख सकते हैं।

  • मुख्य विशेषताएं:  विरासत स्थल
  • समय:  सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक (दर्शन – सुबह 7:00 बजे, दोपहर 12:00 बजे, और शाम 7:00 बजे | लाइट एंड साउंड शो – रात 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक)
  • स्थान:  सोमनाथ मंदिर रोड, वेरावल, गुजरात 362268

Top 15] मध्य प्रदेश में मनमोहक झरने | Best Waterfalls in Madhya Pradesh in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान रानी की वाव- Historical Places of Gujarat Rani Ki Vav in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान रानी की वाव- Historical Places of Gujarat Rani Ki Vav in Hindi

रानी की वाव का निर्माण उदयमती ने अपने पति राजा भीमदेव 1 की याद में 1063 ई. में करवाया था। इस विशाल बावड़ी का उपयोग सरस्वती नदी से पानी निकालने के लिए किया जाता था, जो आज सूख गई है। यह पाटन में स्थित गुजरात के सबसे प्रतिष्ठित पुरातत्व स्थलों में से एक है। यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है जो विभिन्न मूर्तियों और निश्चित रूप से स्मार्ट वास्तुकला के माध्यम से राज्य के समृद्ध इतिहास और कलात्मकता को प्रदर्शित करता है।

वास्तुकला की बात करें तो इसके निर्माण की शैली मारू-गुर्जर है, जो कई जटिल तकनीकों पर आधारित थी। निश्चित रूप से आप जटिलता की प्रशंसा करेंगे!

  • मुख्य विशेषताएं:  समृद्ध इतिहास और कलात्मकता
  • समय:  सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • प्रवेश शुल्क:  INR 5 प्रति व्यक्ति (भारतीय) INR 128 (विदेशी यात्री)
  • स्थान:  मोहन नगर सोसाइटी, मोहन नगर सोसाइटी, पाटन, गुजरात 384265

Top 16] मध्य प्रदेश में वन्यजीव अभ्यारण्य | Best Wildlife Sanctuary in Madhya Pradesh in Hindi

गुजरात के प्रमुख स्थल नानी दमन किला- Major places of Gujarat Nani Daman Fort in Hindi

गुजरात के प्रमुख स्थल नानी दमन किला- Major places of Gujarat Nani Daman Fort in Hindi

दमन में एक प्रसिद्ध मील का पत्थर, नानी दमन किला या सेंट जेरोम का किला एक छोटा गढ़ है। बाहरी हिस्से में तीन बुर्ज और 2 द्वार हैं, और तटबंध पर सेंट जेरोम की विशाल मूर्ति है। प्राचीन स्मारक 1672 ई. में भारत के बारहवें पुर्तगाली वायसराय, डोम जेरोनिमो द्वारा बनाया गया था। स्वाद लेने की दृष्टि से आज नानी दमन किला एक शैक्षिक संस्थान के रूप में कार्य करता है!

  • मुख्य विशेषताएं:  चर्च ऑफ अवर लेडी ऑफ द सी, और आसपास के आकर्षण जैसे नानी दमन जेट्टी और गांधी पार्क
  • समय:  सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
  • प्रवेश शुल्क:  INR 15 प्रति व्यक्ति
  • स्थान:  निकट, नानी दमन, जेट्टी, दमन और दीव 396210

Top 10] मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान | Famous National Parks in Madhya Pradesh in Hindi

सिदी सैय्यद मस्जिद-Sidi Saiyyed Mosque Gujarat in Hindi

सिदी सैय्यद मस्जिद-Sidi Saiyyed Mosque Gujarat in Hindi

गुजरात में विरासत स्थलों की यह सूची सिदी सैय्यद मस्जिद के उल्लेख के बिना खाली दिखाई देगी। संरचना 1573 की है। दिलचस्प बात यह है कि इसे सुल्तान अहमद शाह के दास सिदी सैय्यद ने स्थापित किया था, जिसके नाम पर मस्जिद का नाम भी रखा गया है।

यह गुजरात में अंतिम सल्तनत संरचनाओं में से एक था। मस्जिद के अंदरूनी हिस्से तालियों के लायक हैं! वास्तुकला की इंडो-सरसेनिक शैली में निर्मित, सिदी सैय्यद मस्जिद जटिल जालीदार खिड़कियों और छेनी वाले संगमरमर से सुशोभित है।

  • मुख्य विशेषताएं:  वास्तुकला की इंडो-सरसेनिक शैली
  • समय:  सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • स्थान:  भद्रा रोड, बिजली घर के सामने, पुराना शहर, घीकांटा, लाल दरवाजा, अहमदाबाद, गुजरात 380001

Top 14] ग्वालियर में करने के लिए चीजें | Best Things to Do in Gwalior in Hindi

गुजरात के प्रमुख स्थल सूरत का पुराना किला- Major places of Gujarat Old Fort Of Surat in Hindi

गुजरात के प्रमुख स्थल सूरत का पुराना किला- Major places of Gujarat Old Fort Of Surat in Hindi

14 वीं शताब्दी में मुहम्मद तुगलक द्वारा निर्मित, सूरत का पुराना किला मुख्य रूप से भीलों के खिलाफ एक गार्ड के रूप में इस्तेमाल किया गया था। यह गुजरात के ऐतिहासिक स्थानों में से एक है, क्योंकि यहां प्रेरक किंवदंतियां आपका इंतजार कर रही हैं। हालाँकि, वर्तमान में किला रखरखाव के अधीन है, यह सुझाव दिया जाता है कि आप यात्रा की योजना बनाने से पहले गुजरात पर्यटन के साथ इसके उद्घाटन की पुष्टि कर लें। स्मारक से बहने वाली तापी नदी परिदृश्य को और अधिक आश्चर्यजनक बनाती है, अपने कैमरे ले जाना न भूलें!

  • मुख्य विशेषताएं:  मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता
  • समय:  सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • स्थान:  निकट, डक्का ओवरा, मक्का पुल, चौक बाजार, सूरत, गुजरात 395003

Top 10] गर्मियों में मध्य प्रदेश में घूमने लायक जगह | Best Places to Visit in Madhya Pradesh in Summer in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान दीव किला – Gujarat tourist places Diu Fort in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान दीव किला- Gujarat tourist places Diu Fort in Hindi

दीव किला गुजरात का एक और आश्चर्यजनक ऐतिहासिक स्थान है जो पश्चिमी तट पर स्थित है और इसे पुर्तगालियों ने अपने औपनिवेशिक काल के दौरान बनाया था। किले का नाम पुर्तगाली में ‘प्राका दे दीव’ के रूप में रखा गया था और गुजरात के दक्षिणी सिरे पर बसा यह किला-सह-महल उन लोगों के लिए एक जरूरी जगह है जो बीते दिनों को चुपके से देखना पसंद करते हैं! उत्तर-पश्चिमी तट पर निर्मित एक घाट के साथ विशाल समुद्र को देखने वाले इस शानदार किले की विशाल संरचना आश्चर्यजनक है और आगंतुकों को आसपास के माहौल से प्यार हो जाता है। 

किले का निर्माण 1535 में किया गया था और 424 वर्षों तक पुर्तगालियों द्वारा शासन किया गया था। इसे पुर्तगाल के सात अजूबों में से एक के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया था जो इसे वैश्विक पर्यटक आकर्षण बनाता है। तीन सुंदर चर्च और एक शिव मंदिर इस पूरे क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाते हैं, जो एक संपूर्ण 1-दिवसीय यात्रा की पेशकश करते हैं। 

  • मुख्य विशेषताएं:  अद्वितीय वास्तुकला, आसपास की सुंदरता 
  • स्थान:  फोर्ट रोड, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास, दीव, दमन और दीव 362520

Top 24] ग्वालियर के पास पर्यटन स्थल | Best Tourist Places Near Gwalior in Hindi

चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क –  Champaner-Pavagadh Archaeological Park in Hindi

चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क- Champaner-Pavagadh Archaeological Park in Hindi

यह चंपानेर-पावागढ़ पुरातत्व पार्क एक अद्भुत जगह है जिसे दुनिया में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों का दर्जा दिया गया है। चंपानेर के केंद्र में स्थित, यह आश्चर्यजनक पार्क पावागढ़ पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जो इसे गुजरात में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बनाता है। यह स्थल ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व रखता है क्योंकि इसमें कई वास्तुशिल्प चमत्कार शामिल हैं। स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने पर आपको कई पौराणिक कथाएँ भी मिलेंगी। 

  • मुख्य विशेषताएं:  पुरातत्व संरचना, डिजाइन की हिंदू और इस्लामी शैली
  • समय:  सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक
  • प्रवेश शुल्क:  INR 30 
  • स्थान:  चंपानेर, गुजरात 389360

Top 25] मुन्नार के प्रमुख पर्यटन स्थल | Best Tourist Places in Munnar in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान  प्राग महल भुज – Historical Places of Gujarat Prag Mahal Bhuj in Hindi

प्राग महल भुज- Historical Places of Gujarat Prag Mahal Bhuj in Hindi

भुज के बाहरी इलाके में स्थित प्राग महल भारत के सबसे प्रमुख वास्तुशिल्प आश्चर्यों में से एक है। यह 19वीं शताब्दी में स्थापित किया गया था और गोथिक शैली की खिड़कियां और कोरिंथियन स्तंभों को प्रदर्शित करता है। इस महल ने अंग्रेजों को भुज के पूरे क्षेत्र में अपना प्रभाव फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह खूबसूरत महल प्रागमली द्वितीय के शासनकाल के दौरान बनाया गया था और कर्नल हेनरी सेंट विल्किंस द्वारा डिजाइन किया गया था। 

प्राग महल दूसरा सबसे ऊंचा घंटाघर भी है जो ऊपर से मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। महल के अंदर एक संग्रहालय भी है, जिसमें शाही परिवार और ऐतिहासिक महत्व वाले अभिलेखागार प्रदर्शित हैं। इस महल की सुंदरता हम दिल दे चुके सनम, लगान, और कई बॉलीवुड फिल्मों में देखी जा सकती है! 

  • मुख्य विशेषताएं:  ऐतिहासिक वास्तुकला, घंटाघर
  • समय:  9:00 पूर्वाह्न – 10:00 अपराह्न और 3:00 अपराह्न – 6:00 अपराह्न 
  • प्रवेश शुल्क:  INR 20
  • स्थान:  दरबार गढ़ रोड, पुराना धटिया फलिया, भुज, गुजरात 370001

Top 20] मुन्नार में बजट होटल पॉकेट-फ्रेंडली | Best Hotels in Munnar for Family in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान आईना महल पैलेस –  places to visit in gujarat Aaina Mahal Palace in Hindi

आईना महल पैलेस- places to visit in gujarat Aaina Mahal Palace in Hindi

आइना महल पैलेस 18 वीं शताब्दी में लखपतजी के शासन के दौरान बनाया गया था, जिन्होंने उस समय के प्रमुख वास्तुकार राम सिंह मालम से उनके लिए ‘सपनों का महल’ बनाने के लिए कहा था। हालांकि, 2001 के भूकंप के दौरान चमकदार चश्मे, विशेष लबादे और विदेशी टाइलों वाले आइना महल का अद्भुत डिजाइन नष्ट हो गया था। साइट को बाद में बरामद किया गया और पर्यटकों के लिए पुनर्निर्मित किया गया। 

महल हमीरसर झील के उत्तर-पूर्व की ओर स्थित है, जो आसपास के क्षेत्र के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। साइट अब कला और कलाकृतियों का एक वीडियो संग्रह प्रदान करती है, जबकि हॉल ऑफ मिरर्स यहां का प्रमुख आकर्षण है। फूलों के जीवंत संग्रह की पेशकश करते हुए, महल के बाहरी परिसर को देखना न भूलें।   

  • मुख्य विशेषताएं:  ऐतिहासिक वास्तुकला, दर्पणों का हॉल
  • प्रवेश शुल्क:  INR 10
  • स्थान:  कच्छ के महारव, दरबारगढ़ चौक, भुज, गुजरात 370001

Top 30] अप्रैल में भारत में घूमने लायक स्थान | Best Places to Visit in India in April in Hindi

गुजरात के प्रमुख तीर्थ स्थल चंपानेर जैन मंदिर –  Major pilgrimage sites of Gujarat Champaner Jain Temple in Hindi

गुजरात के प्रमुख तीर्थ स्थल चंपानेर जैन मंदिर- Major pilgrimage sites of Gujarat Champaner Jain Temple in Hindi

चंपानेर जैन मंदिर गुजरात के ऐतिहासिक स्थान में से एक है और 14 वीं -15 वीं शताब्दी का है। यह गुजरात राज्य में जैनियों के लिए सबसे प्रमुख केंद्रों में से एक है और तीर्थंकरों की सुंदर पत्थर की नक्काशी को प्रदर्शित करता है। हालाँकि, मंदिर को समय के साथ नवीनीकृत किया गया है, लेकिन यह गुजरात में घूमने के लिए सबसे दिलचस्प जगहों में से एक है। 

  • मुख्य विशेषताएं:  ऐतिहासिक वास्तुकला
  • स्थान:  पुराना शहर, भद्रा, अहमदाबाद, गुजरात 380001

Top 25] वडोदरा में घूमने की जगह | Best Places to Visit in Vadodara in Hindi

भद्रा किला और तीन दरवाजा – Bhadra Fort And Teen Darwaza Gujarat in Hindi

भद्रा किला और तीन दरवाजा-Bhadra Fort And Teen Darwaza

यह भद्रा किला अहमदाबाद में सबसे सुंदर दृश्य प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है और इसकी शानदार वास्तुकला 44 एकड़ के हरे भरे परिदृश्य में फैली हुई है। किले को इसका नाम लोकप्रिय भद्रकाली मंदिर से मिला है जो इसके परिसर में रहता है। यह जटिल नक्काशी, भित्तिचित्रों और जाली के काम को प्रदर्शित करता है, और शांतिपूर्ण माहौल इस साइट की सुंदरता को बढ़ाता है। 

भद्रा किला सिद्दी सैयद मस्जिद का भी घर है और तीन दरवाजे से इसकी निकटता इसे अहमदाबाद में सबसे अधिक देखी जाने वाली जगहों में से एक बनाती है। यदि आप प्रकृति को अपने कैमरे के लेंस में कैद करना पसंद करते हैं तो आपको अहमदाबाद में रहते हुए इस दिलचस्प महल की यात्रा की योजना अवश्य बनानी चाहिए। 

  • मुख्य विशेषताएं:  मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य, सुंदर वास्तुकला
  • समय:  9:00 पूर्वाह्न – 5:00 अपराह्न

Top 8] हिमाचल प्रदेश के शिमला में हनीमून | Best Honeymoon Places in Shimla in Hindi

गुजरात के ऐतिहासिक स्थान उपरकोट किला – Gujarat tourist places Uperkot Fort in Hindi

उपरकोट किला- Gujarat tourist places Uperkot Fort in Hindi

माना जाता है कि उपरकोट किला 2300 साल से अधिक पुराना है और इसमें कुछ जगहों पर 20 मीटर ऊंची दीवारें हैं। इसमें उपरकोट किले की दीवारों के भीतर 300 फीट गहरी खाई हुआ करती थी जिसमें कभी मगरमच्छ रहते थे। इस ऐतिहासिक स्थान पर सीढ़ीदार कुएँ और गुफाएँ हैं और यहाँ के प्रतिष्ठित आकर्षण नीलम और मानेक हैं, जो तुर्कों द्वारा लाए गए थे।  यह वास्तव में गुजरात   के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थानों में से एक है।

  • मुख्य विशेषताएं:  ऐतिहासिक स्थल
  • समय:  8:00 पूर्वाह्न – 6:00 अपराह्न
  • प्रवेश शुल्क:  नि: शुल्क
  • स्थान:  जूनागढ़, गुजरात

Top 22] एलेप्पी के पास घूमने की जगह | Best Places to Visit Near Alleppey in Hindi

गुजरात के इन ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा की योजना बनाएं और हमारे साथ अपना गुजरात दौरा बुक  करें। आपको अपनी पसंद के अनुसार एक विशेष यात्रा कार्यक्रम तैयार किया जाएगा! तो अभी अपनी यात्रा की योजना बनाएं!

Disclaimer:  जब तक अन्यथा उल्लेख नहीं किया जाता है, तब तक हमारे ब्लॉग साइट पर प्रदर्शित छवियों के लिए TravelingKnowledge का कोई श्रेय नहीं है। सभी दृश्य सामग्री का कॉपीराइट उसके सम्माननीय स्वामियों के पास है। जब भी संभव हो हम मूल स्रोतों से वापस लिंक करने का प्रयास करते हैं। यदि आप किसी भी चित्र के अधिकार के स्वामी हैं, और नहीं चाहते कि वे TravelingKnowledge पर दिखाई दें, तो कृपया हमसे संपर्क करें और उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा। हम मूल लेखक, कलाकार या फोटोग्राफर को उचित विशेषता प्रदान करने में विश्वास करते हैं।

गुजरात में ऐतिहासिक स्थानों से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

A. गुजरात अपने प्राकृतिक परिदृश्य, पारंपरिक कपड़ों और स्थानीय भोजन के लिए प्रसिद्ध है।  कुछ अन्य चीजें जो गुजरात अपने रंगीन हस्तशिल्प, संस्कृति और त्योहार के लिए जानी जाती हैं।

Top 14] Major Tourist Places to Visit in Canada

Share this:

Leave a reply cancel reply.

  • +91-9958811994
  • +91-9315517530

GUJARAT TOURISM

  • GUJARAT TRAVEL GUIDE

Welcome to Enthralling GUJARAT

A state which literally sounds like tourist paradise and strategically situated at the extreme western boundary of India, is known for plethora of attractions such as world’s largest white desert, habitat of Asiatic Lions, ancient Buddhist caves, Marine national park and many more. Gujarat has all the reasons to be listed in the every traveler diary. The state has attracted merchants, migrants and colonizers from centuries lured by the rich trade prospects offered by its long coastline open to the sea. Gujarat shares its boundary with Rajasthan to the northeast, Daman and Diu to the south, Dadra and Nagar Haveli and Maharastra to the southeast, Madhya Pradesh to the east, and the Arabian Sea and Pakistan to the west. It is the sixth largest Indian state by area and the ninth largest state by population.

The state’s architectural diversity includes a variety of Hindu, Jain, and Buddhist, Islamic and European styles. Today, tourism in Gujarat is the best place for architectural enthusiasts or cultural heritage lover as the state offers an opportunity to explore a diversity of captivating and distinctive architecture from 4500 year old citadel, handicrafts and handloom to early 20th century noted places, forts and Havelis.

According to Indian history evident, Harappan Civilisation flourished at various sites scattered across Gujarat state between 2650 and 1900 BC. Many evidences found at sites like Lothal in Gujarat the suggest that the Harappan people had established trade links with the middle-eastern and western world from 1,600 kilometer long Gujarat coast. The archeological survey of India conducted excavation of Dholavira and Lothal in Gujarat which are among the most substantial in India. Sophisticated urban planning, water management systems and technologically advanced culture that were found at these sites are more than 4000 years ago.

Tourism in Gujarat :

Gujarat is one of the most popular states in India popularly known for tourism where heavy footfall of tourists can be seen every year. Gujarat offers picturesque beauty from the Great Runn of Kutch to the hills of Satpura and is the only abode of pure Asiatic Lions in the world. It is noticeable that during historic regions of the sultans, Hindu craftsmanship mingled with Islamic style architecture and that only gave birth to Indo-Saracenic style. One can find many architectural structures in the state are constructed in this fashion. Moreover, Gujarat is birth place of two great iconic figures of India’s independence movement viz. Mahatma Gandhi and Sardar Vallabhbhai Patel.

Top Tourist Places and Attractions in Gujarat

kangra

Religious Sites in Gujarat

Gujarat is culturally-rich state of India and one of the most vibrant states known for its exquisite charm. And Gujarat is bestowed with many religious sites which play major part in the state tourism. According to Rigveda, Somnath is the first among twelve Jyotirlingas. The Palitana temples of Jainism on Mount Shatrunjaya are one of the holiest of all pilgrimage destinations by the Svetambara and Digambara Jain community. The Jama Masjid and Sidi Saiyyed are considered holiest mosque for Gujarati Muslims. The renowned Sun Temple, Modhera, Dwarakadheesh Temple and Dakor holy pilgrimage sites are for devotees of Lord Krishna are some of the noted Hindu religious sites in India.

Fairs and Festivals of Gujarat

Gujarat becomes more livable with its vivid fairs and festivals as they are colorful and beautiful. A five-day festival known as the Bhavanth Fair is held during Maha Shivaratri at the fort of Girnar, Junagarh. The Runn of Kutch festival is a festival celebrated at kutch during Mahashivratri. Classical dance festival known as "Modhra Dance Festival" is organized by Government of Gujarat’s cultural department to promote tourism in state. The folk traditions of Gujarat such as Raas-Garba and Bhavai are observed to keep alive the old traditions. Bhavai is a folk theatre and Raas-Garba is a folk dance performed during Navratri celebration.

Sugam Sangeet is a popular Gujarati folk music and it is main profession of communities like Barot, Gadhvi and Charan communities. A music instrument such as Turi, Bungal and Pava and string instruments includes the ravan hattho, ektaro, and jantar and percussion instruments, such as the manjira and zanz pot drum.

Flora and Fauna of Gujarat

India State of Forest reports that Gujarat has 9.7 per cent of its total geographical area under the forest cover. The bountiful Gujarat has four national parks and twenty one wildlife sanctuaries. Gir national park is the only home of Asiatic lions. Other National Park in Gujarat include include Vansda National Park, Blackbuck National Park, Velavadar and Narara Marine National Park, Gulf of Kutchh, Jamnagar. Wildlife sanctuaries include Wild Ass Wildlife Sanctuary, Nal Sarovar Bird Sanctuary, Porbandar Bird Sanctuary, Kutch Desert Wildlife Sanctuary, Kutch Bustard Sanctuary, Narayan Sarovar Sanctuary, Jessore Sloth Bear Sanctuary, Anjal, Balaram-Ambaji, Barda, Jambughoda, Khavda, Paniya, Purna, Rampura, Ratan Mahal, and Surpaneshwar.

Transport Facilities in Gujarat

Air: Gujarat has seventeen airports. Sardar Vallabhbhai Patel International Airport at Ahmedabad and Surat International Airport at Surat is two international airports in Gujarat.

Rail: Gujarat comes under the Western Railway Zone of the Indian Railways. Major railway stations include Ahmedabad, Vadodara Railway station, Surat Railway station and Rajkot Railway station are the important railheads in Gujarat.

Road: Gujarat State Road Transport Corporation is the main government body who looks after the bus services within the state of Gujarat.

Popular Tour Packages Gujarat

Top hotels in gujarat, gujarat travel experiences.

Best of Gujarat

Best of Gujarat

Gujarat (India)

Gujarat Temple Tour

Gujarat Temple Tour

Kutch Rann Utsav of Gujarat

Kutch Rann Utsav of Gujarat

jaipur_hotel

Jaipur Hotels

Lorem Ipsum is simply dummy text. Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry.

udaipur_hotel

Udaipur Hotels

Shree

Jaisalmer Hotels

wildtravel

Gujarat Wildlife

" gujarat ".

Heritage

Gujarat Heritage

Pilgrimage

Gujarat Pilgrimage

adventure

Museums in Gujarat

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit, sed diam nonummy nibh euismod tincidunt ut laoreet dolore magna aliquam erat volutpat. Ut wisi enim ad minim veniam, quis nostrud exerci tation ullamcorper suscipit.

POPULAR TOURS

  • Package Tours
  • Fixed Departure Tours
  • Book A Hotel
  • Contact U s
  • 29 Land St, Lorem City, CA
  • +00 123 4567
  • [email protected]

© 2011 - 2018 Global Tourism India . All rights reserved.

  • Terms & Condition
  • Privacy Policy
  • Tour Packages
  • Hotel Booking
  • Rann Utsav Tent City
  • White Rann Resort
  • Accommodation in Tent
  • Accommodation Hotel

gujarat tourism tagline in hindi

Gujarat Tourism - Explore Culture, Heritage and Spirituality in Gujarat

Gujarat is a state in the western part of India famous for its diverse culture, heritage and authentic cuisine. It’s one of the unique and marvelous sights of India. Situated on the banks of Sabarmati River , Gujarat houses some of the best artifacts from the medieval period. History of this place speaks for itself. It stretches from the age old Harappan Civilization to the Mughal period. Gujarat's endless stories from ground to the sky are timeless with historical and cultural traditions embellishing this State.

Gujarat is also the land of Lord Krishna. It’s the hometown to India famous freedom fighter Mahatma Gandhi . Hospitality, compassion, endurance is the edifice upon which Gujarat Tourism is built. Gujarat offers its tourists scenic beauty from Great Rann of Kutch to the hills of Satpura. Gujarat is the only place in the entire world to view pure Asiatic lions.

Gujarat is one of the unique tourist places to visit as it offers various entertainment and informative tours to its visitors. It offers variety of tourism's to its tourists:

  • Business tourism
  • Cultural Tourism
  • Wildlife Tourism
  • Religious Tourism
  • Medical Tourism
  • Various fairs and festivals

Tourist Places in Gujarat

Ahmedabad tourism.

Ahmedabad is one of the Ideal and unique places to cover all the destinations of Gujarat. There are some interesting places to see in and around this city. Some of the features that perfectly describe this city of Gujarat are magnificent monuments, wonderful and delightful museums and gorgeous, peaceful lakes. An abundance of sightseeing places can be found here which are worth a visit.

Adalaj is marked as one of the most excellent step wells also known as Baolis of Gujarat . It serves as a fabulous treat during the months of scorching heat.

Lothal city is one of the interesting places of Ahmedabad, especially according to archaeological view. This town was established about 4500 years ago and is well connected with the Indus Valley cities of Mohenjodaro and Harappa .

For bird lovers, Nalsarovar is a delightful paradise. The best time to visit this place is from November to February. Nalsarovar captures large varieties of indigenous and migratory birds.

Patan is a must to visit because it is the leading manufacturer of the intricately designed Patola silk saris. It has also been the ancient capital city of Ahmedabad. Hence, this place is usually liked by the historians, who are always in the quest to explore more and more facts about the past.

Somnath & Dwarka Tourism

The Somnath temple located in Prabhas Patan near Veraval in Saurashtra on the western coast of Gujarat, India, is the first among the twelve Jyotirlinga shrines of Shiva. It is an important pilgrimage and tourist spot

Dwarka is one of the seven ancient towns (sapta puris) to visit. It is believed that immediately after the death of Lord Krishna and the consequent demise of the Yadav Dynasty a massive flood gulped Dwarka and submerged the city of gold beneath the ocean.

Some of the unique facts about Gujarat that make it sure to visit state:

  • Only lion sanctuary of Asia.
  • Only site for the Indus valley civilization.
  • An elaborate network of hotels, restaurants.
  • Unique and diverse culture.
  • Lengthiest coastline
  • State with 14 Airports

Let’s explore the beauty of Gujarat and its well known Culture with the leading tourism group in Gujarat. So you can visit Gujarat tourism website www.gujarattourismonline.com for information or Contact Us for best deals.

PROMOTIONAL PACKAGES

  • Travel Guide

GUJARAT PACKAGES

  • Dwarka Somnath Tour
  • Khusboo Gujarat ki
  • Saurashtra Darshan
  • Best of Gujarat Tour
  • Sizzling Kutch
  • Panch Dwarka Tour
  • Gujarat Tourism Packages
  • Gujarat Group Tour

HOTELS IN GUJARAT

  • Hotels in Ahmedabad
  • Hotels in Dwarka
  • Hotels in Somnath
  • Hotels in Diu
  • Hotels in Sasangir
  • Hotels in Saputara
  • Hotels in Kutch
  • Hotels in Junagadh

GUJARAT TOURISM

  • About Gujarat
  • Weekend Getaways
  • Sightseeing places in Gujarat
  • Tourist attraction in Gujarat
  • Maps of Gujarat
  • Gir Safari permit
  • Kutch Tourism
  • Fairs & Festival

GET PROMOTIONAL

OFFERS Register

Color Scheme

Background Patterns

Background Images

The Economic Times

8 memorable ad campaigns starring Amitabh Bachchan

8 memorable ad campaigns starring Amitabh Bachchan

Text: Agencies India's largest biscuit maker Parle Products has roped in superstar Amitabh Bachchan to endorse its new mid-premium cookie brand as it plans to take on one of rival Britannia's largest brands, Good Day, in a segment it dominates. Amitabh Bachchan is an apt endorser for its new offering as "with his kind of appeal, he cuts across age groups and product segments", Shalin Desai, group product manager at Parle Products has said. Bachchan has been for many years been a popular choice for brands looking to establish a rapport with consumers. He has also been linked with government and social welfare initiatives that help spread awareness. We walk down to memory lane to pick 8 choicest and memorable ad campaigns of the superstar:

Polio

Amitabh Bachchan is the goodwill ambassador for Polio UNICEF campaign. He was appointed as the ambassador in 2005 and has since fronted their polio eradication programme successfully. In 2012, the World Health Organisation (WHO) had taken India off the list of polio endemic countries. Amitabh Bachchan was honoured for his contribution to the cause. In pic: YouTube screengrab of the ad

Cadbury Dairy Milk

Cadbury Dairy Milk

Any recall of brand Cadbury would be incomplete without him! Cadbury roped in Amitabh Bachchan in 2004 to endorse its brand and regain consumer confidence following a disastrous worm infestation controversy. A series of commercials form 'Pappu Paas Ho Gaya' to 'Kuch Meetha Ho Jaye' saw the ads being liked by all age-groups. The character 'Pappu' was incidentally a big hit with many brands then using it to identify with the under-dog, normal guy, like the one living next door. In pic: YouTube screengrab of the ad

Pepsi

From 'Yeh Dil Maange More' to 'Oye Bubbly' Bachchan featured in a series of unforgettable Pepsi commercials. Some of the ads also featured Sachin Tendulkar and Arshad Warsi. In pic: YouTube screengrab of the ad

Gujarat Tourism

Gujarat Tourism

The state's 'Khushboo Gujarat Ki' tourism campaign starring Bachchan has won the National Tourism Award 2011-12. The advertisement sees Bachchan explaining interesting facts about heritage and religious sites in Gujarat. A line that catches the viewer's attention is 'Breathe in a bit of Gujarat'. In pic: YouTube screengrab of the ad

Maggi Noodles

Maggi Noodles

Bachchan started endorsing the '2-minute' noodles' brand in 2012. The advertisements for the instant noodles manufacturer have Bachchan pitching for the 'happiness' which one gets within 2-minutes by eating the noodles. In pic: YouTube screengrab of the ad

Tanishq

Tata Group jewellery brand Tanishq roped in Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan to endorse its diamond range in 2011. Tanishq's ad campaign featuring the duo aimed at spreading awareness among consumers about how to assess the purity of diamonds. What makes the ads memorable is the easy parallel many could draw from the couple's bickering over gifts and knowledge about jewellery. In pic: YouTube screengrab of the ad

ICICI Prudential Life

ICICI Prudential Life

ICICI Prudential Life Insurance signed Amitabh Bachchan as its brand ambassador in 2011. Bachchan featured in a series of ads which were part of a 360-degree multimedia campaign, encompassing print, electronic and online media. Bachchan had said, "I see life insurance as a product which offers that same feeling of reassurance to people who opt for it." The ad shows Bachchan explaining the importance of securing family's future. In pic: YouTube screengrab of the ad

Parker pens

Parker pens

Amitabh Bachchan was roped in by Luxor in 2004 to reposition Parker pens. The ads attempted to use his sarcasm and wit to question 'why carry a pen that is not Parker'. Another starring Genelia D'Souza had Bachchan being fascinated by the pen while signing autographs. In pic: YouTube screengrab of the ad

The Economic Times

To post this comment you must

Log In/Connect with:

Fill in your details:

Will be displayed

Will not be displayed

Share this Comment:

gujarat tourism tagline in hindi

Know more about TCGL

Formed in 1978, the Tourism Corporation of Gujarat Ltd (TCGL) provides comprehensive travel assistance and services to the tourists coming to visit Gujarat. Some of the services of TCGL include accommodation, conducted tours and ground transport with a wide range of choice to meet diverse needs. 

Gujarat today offers a wide range of the most spectacular attractions - which includes breathtaking locations and scenic landscapes. Gujarat is also a melting pot of several civilizations resulting in a vibrant culture and a rich heritage. Gujarat is home to the unique with its exceptional archeological sites, several architectural marvels and witnesses of its glorious history and pilgrim centers for many faiths. Finally, it is also the land of several mythological and historical figures like the legendary Krishna and Mahatma Gandhi the apostle of non-violence.

The effective development in infrastructure undertaken by the Corporation has helped the State to increase the number of tourists to Gujarat. The efforts in promoting infrastructure in keeping with the spirit of the state, its people and its natural environment have won the Corporation such prestigious awards as the National Tourism Awards-2005-06 for Best Kept Tourism Monument-Champaner and Excellence in Publication (Collateral).

Organization Chart.

Click here for Tourism Offices

Information on Gujarat Tourism Corporation's achievements:

(a) Strengthening of Public Infrastructure:

Vadnagar: Approximately Rs. 100 crores of projects have been completed in Vadnagar, including development around Sharmishtha Talav, toilet blocks, theme parks, and Tanariri Garden. Additional works such as the Inspiration School, Transport Hub Plaza, etc., are ongoing with an estimated expenditure of Rs. 50 crores.

  Saputara Lake: Development work worth Rs. 25 crores has been carried out, including musical fountains, amphitheaters, adventure parks, boating jetties, etc., to provide complete facilities to tourists around Saputara Lake

Sasangir-Devaliya Park: Facilities including an interpretation center have been completed at Sasangir-Devaliya Park for Rs. 32 crores.

  Reconstruction and conservation of Uparkot Fort (Junagadh): Reconstruction and conservation work of Uparkot Fort in Junagadh is underway for Rs. 74 crores.

Nada Bet: Border tourism development work has been completed for Rs. 125 crores, including infrastructure development.

  Nal-Thol Lake: Development work for bird sanctuaries at Nal and Thol lakes has been carried out for Rs. 60 crores, including gates, toilet blocks, theme parks, nature trails, etc.

  Mokarsagar (Porbandar): Infrastructure development worth Rs. 187.06 crores has been carried out at Mokarsagar, Porbandar, including Wetland Park, Community Zone, Keeping Ground, Sunset Point, etc.

Dholavira (Kutch): Infrastructure development worth Rs. 200 crores has been carried out at Dholavira, including roads, Main Jackson, Tents City, Craft Market, Food Court, Bhunga Resort, Amphitheater, etc.

Dhorado: Dhorado has been awarded the Best Tourism Village 2023 by the United Nations World Tourism Organization. Various events and festivals are being organized with an expenditure of Rs. 40 crores.

Kadana Dam (Mahisagar): The primary development work for Kadana Dam in Mahisagar district is underway for Rs. 25 crores.

(b) Other Attractive Developments:

 Gujarat Tourism Corporation started a Tourism Information Center in Varanasi and Ayodhya in August 2023 to provide information about tourist places in Gujarat.

The Government of Gujarat plans to build a Gujarat Tourist Bhavan in Ayodhya, Uttar Pradesh. The Uttar Pradesh government will provide 6929.82 square meters of land for this purpose.

 Gujarat Tourism Corporation has organized two conferences in December, focusing on MICE (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions) and adventure tourism, with an expenditure of Rs. 700 crores.

(c) Organization of Various Events:

Various events are organized throughout the year to promote local culture and showcase glimpses of culture to all age groups, including children and the elderly. These events and fairs are organized throughout the year to uphold local culture, including (1)the Kite Festival, (2) Navratri Festival, (3) Ran Utsav, and (4) International Kite Festival.

Even travel destinations host festivals and events to entertain travelers, including (1) the Monsoon Festival in Saputara, (2) Madhavpur Fair, (3) Gandhi Jayanti, (4) Megh Malhar Festival in Kevadiya, (5) Heritage Festival (including Adalaj Stepwell, Champaner, and Dholavira), and (6) the inclusion of Udavada Festival.

 With the support of district administration, various separate festivals and events are also organized, including (1) Tribal Day, (2) Dong Darbar, (3) Panch Mahotsav, and (4)Food Festiva

(d) Special Note:

 The number of tourists visiting Gujarat state was 152.2 million until November 2023, compared to 137.6 million in the previous year 2022.

According to the National Tourism Statistics 2021 report, Gujarat state was ranked 12th for foreign tourists and 9th for domestic tourists. Currently, due to the development of tourism in Gujarat, as per the National Tourism Statistics 2022 report,

Gujarat state has moved to the first position for foreign tourists and the fifth position for domestic tourists.

Recent Achievements:

1 Sasan Gir receives the Wildlife Destination Award at the India Today Tourism Survey & Awards 2023: 

2 Blackbuck National Park receives the Emerging Destination Award (Wildlife) at the India Today Survey & Awards 2023

3 Ranin Ki Vav receives the Heritage Destination Award at the India Today Tourism Survey & Awards 2023

4 The Great Rann Of Kutch receives the Iconic Landscape Award at the India Today Tourism Survey & Awards 2023

Gujarat Tourism Opportunity Limited (GUJTOP)

Gujarat Tourism Opportunity Limited (GUJTOP) is a Special Purpose Joint Venture Company of (i) Tourism Corporation of Gujarat Limited (TCGL)(a Government of Gujarat undertaking) and (ii) Infrastructure Leasing & Finance Services Limited (IL&FS), created towards facilitation of innovative tourism infrastructure projects across Gujarat on Public Private Partnership (PPP) basis.

gujarat tourism tagline in hindi

  • English English
  • தமிழ் தமிழ்
  • বাংলা বাংলা
  • മലയാളം മലയാളം
  • ગુજરાતી ગુજરાતી
  • हिंदी हिंदी
  • मराठी मराठी
  • Business Business
  • बिज़नेस बिज़नेस
  • Insurance Insurance

The Financial Express

  • Stock Market LIVE
  • Q4 Results 2024 LIVE
  • HP Board Result 2024 Live
  • UBSE UK Board Result Live
  • Manabadi TS SSC Results Live
  • Mutual Funds
  • Stock Market Stats
  • Gold Rate Today
  • Top Indices Performance
  • Loksabha Election
  • Budget 2024
  • Stock Market Quotes
  • Mutual Fund
  • Stock Stats
  • Top Gainers
  • CaFE Invest
  • Investing Abroad
  • Gold Rate in India
  • Silver Rate in India
  • Petrol Rate in India
  • Diesel Rate in India
  • Express Mobility
  • Banking & Finance
  • Travel & Tourism
  • Brand Wagon
  • Entertainment
  • Web Stories
  • Auto Web Stories
  • Infographics
  • Today’s Paper
  • International
  • Edits & Columns
  • Personal Finance Print
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS AND CONDITIONS

gujarat tourism tagline in hindi

Gujarat Tourism: From Vocal for Local to sustainable tourism, key focus areas of Gujarat’s new tourism policy

The policy, which came into force on January 1 this year, will remain functional till December 31, 2025.

gujarat tourism new policy 2021-25

Gujarat Tourism: Gujarat announces new tourism policy! India has been a popular country for tourism purposes, with it being ranked 23rd in terms of world tourist arrivals. Moreover, in terms of contribution to GDP, India is the 10th largest tourism economy in the world. However, within India itself, there are several states which collectively make it a desired destination. One of the key states in tourism is Gujarat, which has aggressively promoted its tourism for a long time, and apart from natural features, has also worked on enhancing tourism destinations in the state. Now, Gujarat CM Vijay Rupani has released the new tourism policy for the state for the period between 2021 and 2025.

Gujarat new tourism policy 2021: Aim

The vision of the new policy is to develop it in a responsible, inclusive and sustainable manner and making it the foremost destination for tourism in India . To achieve this, it hopes to augment the footfall of tourists by providing much better facilities and enhancing the tourist experience, while also developing livelihood opportunities. Moreover, it hopes to play on the inherent strength of Gujarat and promote regional development in a balanced manner and diversifying the tourism offerings. Apart from this, the state also hopes to enable an ecosystem for stakeholders in tourism, especially investors.

gujarat tourism tagline in hindi

Among quantifiable objectives, the state hopes to double the employment in the sector, and increase the contribution of the sector towards state GDP to 5%-7%. Moreover, the state hopes to ensure that a minimum of 50% of the new tourism projects and 30% of the existing ones comply with the standards of sustainability. Additionally, Gujarat also hopes to maximise benefits by following “Atmanirbhar Bharat” and “Vocal for Local” calls of Prime Minister Narendra Modi .

Indian Railways, train ticket for children, ticket booking rule for children, baby berth, book train tickets

Gujarat Tourism Policy 2021-25: Strategies and incentives

The policy stated that the tourism sector accounts for 8% of the world carbon emission, with the carbon footprint of the tourism sector in India being the fourth largest globally. Therefore, one of the strategies that Gujarat is hoping to follow is to undertake sustainable tourism.

As per the new policy, Gujarat will encourage as well as incentivise the adoption of e-vehicles for the purpose of service in the tourism sector aided by the establishment of charging centres for e-vehicles, while also incentivising projects that receive recognised certification for sustainability.

The state would also focus on following a tourist-centric approach, so that tourists can feel safe and comfortable. For this, it would aim to improve the tourist-host relationship and also establish digital payment interventions at registered hotels and resorts to provide a hassle-free experience. The tourists who would make use of this facility would get a discount of up to Rs 20,000, the policy has stated.

Encouraging the vision of “Vocal for Local”, the state would follow an integrated approach to increase the visibility of products made in India that are unique and less explored and demonstrate the art and culture of Gujarat.

Apart from that, the state would be placing a major focus on the augmentation of the tourist infrastructure, including encouraging the development of facilities and services for tourists reception, while also granting additional financial aid for developing infrastructure at the High Priority Tourism Centres that the state has identified. Moreover, the infrastructure installed in the vicinity of major tourist destinations would also be upgraded or developed, and standard hygiene and sanitation facilities would be installed on the highways that connect to major tourist attractions.

Get live Share Market updates, Stock Market Quotes , and the latest India News and business news on Financial Express. Download the Financial Express App for the latest finance news.

US travellers, covid 19 pandemic

Related News

shorts

“Security Forces in Nagaland achieve major success with recovery of weapons and communication equipment in operation Cloudburst. This reinforces their dedication and vigilance in maintaining peace and security in the region, dealing a blow to unlawful activities and ensuring the safety of the people.

Photo Gallery

10 Moto G64 5G in for review: Unboxing new Motorola budget phone with starting price of less than Rs 15,000

4 Arvind Kejriwal’s wife Sunita quits govt: What we know so far

6 Top 6 World’s most expensive cars cost over Rs 300 crores combined: Cars for the planet’s richest

Latest News

Rooftop Solars

Rooftop solar: Chasing the sun

Economic growth

Navigating major transitions

Indian economy

NCAER says global outlook bodes well for economy

Honda

Rural recovery to boost two-wheeler sales, says Honda

ICICI Bank

ICICI market cap tops Rs 8 trillion, bank storms into the top five

Trending topics.

  • IPO’s Open and Upcoming 3
  • Stock Analysis
  • Financial Literacy
  • NSE Top Gainers 1335
  • NSE Top Losers 1258
  • BSE Top Gainers 2186
  • BSE Top Losers 1976
  • NSE 52-Week High 0
  • NSE 52-Week Low 0
  • BSE 52-Week High 0
  • BSE 52-Week Low 0
  • NSE Price Shocker
  • NSE Volume Shocker
  • BSE Price Shocker
  • BSE Volume Shocker
  • NSE Sellers
  • BSE Sellers
  • Silver Rate Today
  • Petrol Rate Today
  • Diesel Rate Today

Shoppers Stop, Ebitda, top news, latest news, business news,

IMAGES

  1. Welcome to Gujarat Tourism

    gujarat tourism tagline in hindi

  2. Top 10 places to visit in Gujarat in hindi

    gujarat tourism tagline in hindi

  3. Amazing facts about Gujarat in Hindi

    gujarat tourism tagline in hindi

  4. Gujarat Tourism Quotes In Hindi 2022

    gujarat tourism tagline in hindi

  5. explore Gujarat

    gujarat tourism tagline in hindi

  6. Gujarat Tourism 'Khushbu Gujarat Ki' campaign: Ambaji TV ad featuring Amitabh Bachchan

    gujarat tourism tagline in hindi

VIDEO

  1. Tourism Tagline Of Different States Of India 🇮🇳 Part 3

  2. Tourism Tagline Of Different States Of India Part 2

  3. Tourism Tagline Of Different States Of India 🇮🇳 Part 4

  4. Tourism Tagline for different states

  5. Gujarat Police ના આવા રમૂજી અધિકારી તમે નહીં જોયા હોય, એક નેતાને પકડવા મોર્નિંગ વોક કરવું પડ્યું

  6. Khushboo Gujarat Ki

COMMENTS

  1. गुजरात के दर्शनीय व पर्यटन स्थल

    Gujarat Tourism / गुजरात भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित एक राज्य हैं। यह स्थलाकृतिक और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है। इसे "पश्चिम का जेवर" भी ...

  2. Indian States With Their Tourism Taglines

    Here are the Indian States With Their Tourism Taglines: Sr. No. States. Tourism tagline. 1. Andhra Pradesh. The Essence of Incredible India. 2. Arunachal Pradesh.

  3. आइए, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..!

    यह सब तथा और भी नवीनतम. "आईये, कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में..!". अमिताभ बच्चन द्वारा टीवी स्क्रीन पर कहे गए ये शब्द कई पर्यटकों के दिल ...

  4. Gujarat Tourist Places

    Gujarat Tourism In Hindi - गुजरात को अपनी खूबसूरती की वजह से गुजरात को 'द लैंड ऑफ लीजेंड्स' भी कहा जाता है। पश्चिम में स्थित गुजरात राज्य भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन ...

  5. Welcome to Gujarat Tourism

    Gujarat is a policy driven state. Gujarat has announced a new tourism policy 2021-25 for the development of the tourism sector in the state. Heritage policy has also been announced for the development of historical and ancient buildings in the state. Changes are made in the Home Stay Policy of the state so that tourists from across the world ...

  6. Tourist Places In Gujarat,आप भी ...

    Places To Visit In Gujarat In Hindi आप भी घूमिए गुजरात की इन फेमस जगहों पर, जहां दुनियाभर से पर्यटक लगाने आते हैं यहां का चक्कर

  7. गुजरात में घुमने की सबसे अच्छी जगह

    सोमनाथ - Somnath in Hindi. 3. कच्छ- Kutch in Hindi. 2. गिर राष्ट्रीय उद्यान- Gir National Park in Hindi. 1. एकता की मूर्ति- Statue of Unity in Hindi. गुजरात का प्रसिद्ध स्थानीय भोजन - Local food of Gujarat in ...

  8. Tourism in Gujarat

    Tourism in Gujarat. Statue of Unity is the tallest statue in the world. Gujarat is a state along the western coast of India. Its coastline of about 1,600 km (990 mi) is the longest in the country, most of which lies on the Kathiawar peninsula. Gujarat is the fifth-largest Indian state by area, with an area of 196,024 km 2 (75,685 sq mi); and ...

  9. Gujarat Top 10 Tourist Places

    गुजरात में घूमने फिरने के लिए कई रोमांचक, तीर्थ और प्राकृतिक स्थल है। उन्हीं में से 10 खास पर्यटन स्थल के बारे में जानिए संक्षिप्त में। यहां के यात्रा के ...

  10. Gujarat

    State Location Map : Vibrant Gujarat stretches out into the Arabian Sea, with a hint of the desert and a coastline of 1600 km. It is the home state of Mahatma Gandhi, the Father of the Nation. It is renowned for its beaches, temple towns and historic capitals. Wildlife sanctuaries, hill resorts and natural grandeur are gifts of Gujarat.

  11. गुजरात में घूमने की 17 ऐसी जगह, जहां आपको जरुर जाना चाहिए

    1.4 गुजरात में घूमने लायक फेमस जगह गिर नेशनल पार्क - Gujarat Mein Ghumne Layak Famous Jagah Gir National Park In Hindi. गिर नेशनल पार्क गुजरात में घूमने की सबसे अच्छी जगह में ...

  12. Welcome to Tourism Department, Government of Gujarat

    Gujarat is creating its unique position in the tourism sector in the country. Through New Tourism Policy - 2021-25, many facilities will be made available to the tourists in Gujarat in the near future. Gujarat is a policy driven state. Gujarat has announced a new tourism policy 2021-25 for the development of tourism sector in the state.

  13. 20 Facts About Gujarat in Hindi

    Interesting Facts About Gujarat in Hindi. गुजरात के बारे में कुछ रोचक तथ्य: गुजरात में भारत का सबसे लंबा समुद्र तट है, जिसकी लंबाई 1600 किलोमीटर है।. गुजरात सिंधु ...

  14. Top 17] गुजरात के ऐतिहासिक स्थान

    गुजरात के ऐतिहासिक स्थान रानी की वाव- Historical Places of Gujarat Rani Ki Vav in Hindi. गुजरात के प्रमुख स्थल नानी दमन किला- Major places of Gujarat Nani Daman Fort in Hindi. सिदी सैय्यद मस्जिद ...

  15. Gujarat Tourism

    Gujarat Tourism, Gandhinagar, Gujarat. 1,490,185 likes · 1,615 talking about this · 7,543 were here. Heritage, culture, undulating landscapes and lots of stories ...

  16. Gujarat Tourism, Information About Gujarat Tourism

    A state which literally sounds like tourist paradise and strategically situated at the extreme western boundary of India, is known for plethora of attractions such as world's largest white desert, habitat of Asiatic Lions, ancient Buddhist caves, Marine national park and many more. Gujarat has all the reasons to be listed in the every ...

  17. PDF Gujarat: A Roaring Lion of Tourism in India (State Series)

    Gujarat Tourism, in association with India Tourism, organised a familiarization tour from August 31 to September 04, 2021, for travel bloggers and photographers from Mumbai to Saputara, Gujarat. The objective of the trip was to promote the Ministry of Tourism's domestic tourism campaign Dekho Apna Desh. The tour further sought to promote the ...

  18. Ahmedabad World Heritage City

    Combining these all, the historic walled city of Ahmedabad has it all to be the first city in India to be inscribed in UNESCO's World Heritage City list of 2017. Historic City of Ahmedabad: Situated in the heart of Gujarat, Ahmedabad has a character like no other, defined by a spirit of enterprise.

  19. Experiences

    Experiences Of Gujarat. Gujarat is proud to be the birthplace of Mahatma Gandhi, the father of India. Today the state has preserved the Mahatma with museums, statues, ashrams, and more. Those wishing to know more about Mahatma Gandhi's life should visit Gujarat. This is the place where he was born and started the movements that drove the ...

  20. Gujarat Tourism, Gujarat Tour Packages, Official Website for Online Booking

    So you can visit Gujarat tourism website www.gujarattourismonline.com for information or Contact Us for best deals. Gujarat Tourism - Online booking for Gujarat Tour Packages; Ahmedabad Tourism Packages. Get information about Tourist Places in Gujarat, Explore Sightseeing in Gujarat and Department of tourism India.

  21. 8 memorable ad campaigns starring Amitabh Bachchan

    The state's 'Khushboo Gujarat Ki' tourism campaign starring Bachchan has won the National Tourism Award 2011-12. The advertisement sees Bachchan explaining interesting facts about heritage and religious sites in Gujarat. A line that catches the viewer's attention is 'Breathe in a bit of Gujarat'. In pic: YouTube screengrab of the ad. YouTube.

  22. About Us

    About Us. Know more about TCGL. Formed in 1978, the Tourism Corporation of Gujarat Ltd (TCGL) provides comprehensive travel assistance and services to the tourists coming to visit Gujarat. Some of the services of TCGL include accommodation, conducted tours and ground transport with a wide range of choice to meet diverse needs.

  23. Gujarat Tourism: From Vocal for Local to sustainable tourism, key focus

    Gujarat Tourism: Gujarat announces new tourism policy! India has been a popular country for tourism purposes, with it being ranked 23rd in terms of world tourist arrivals. Moreover, in terms of ...